Tue. Nov 19th, 2024

Redmi Note 11 Review: रेडमी ने लांच किए Note 11 के तीन दमदार फोन, जानिए फीचर्स और कीमत

redmi note 11 review

Redmi एक बार फिर दमदार और सस्ते फोन मार्केट में लेकर आया है. साल के दूसरे महीने में ही Redmi ने Note 11 Series को लांच किया है जिसके अंतर्गत तीन तरह के स्मार्टफोन Redmi ने लांच किए हैं. इनमें Redmi Note 11T 5G, Redmi Note 11S और Redmi Note 11 शामिल हैं. तीनों फोन देखने में एक जैसे हैं लेकिन इनके फीचर्स और इनकी कीमत अलग-अलग है. 

Redmi Note 11 Smartphone Review

Redmi की नई Note 11 Series कमाल की है. ये आपको कम पैसों में ज्यादा मुनाफे वाला स्मार्टफोन देता है. इसमें 4जी से लेकर 5जी तक के फोन है. जिनकी कीमत इनके स्टोरेज वेरिएंट पर निर्भर करती है. Design के मामले में तीनों फोन एक जैसे हैं लेकिन इनके फीचर्स में थोड़ा बहुत अंतर हैं. इन तीनों फोन में क्या खास फीचर हैं चलिये जानते हैं.

Redmi Note 11 Smartphone Features

कई सारे फीचर्स से लैस ये फोन काफी खास है क्योंकि जिस बजट में इन फोन को लांच किया गया है उस बजट में इन फीचर्स के साथ कोई और फोन मिलना मुश्किल है.

Redmi Note 11 Storage

स्टोरेज की बात करें तो तीनों फोन की स्टोरेज एक जैसी ही है. स्टोरेज के तीन वेरिएंट है. स्टोरेज वेरिएंट में थोड़ा सा अंतर आपको Redmi Note 11 में जरूर देखने को मिलेगा.

Redmi Note 11T 5G: 6GB+64GB, 6GB+128GB, 8GB+128GB

Redmi Note 11S: 6GB+64GB, 6GB+128GB, 8GB+128GB

Redmi Note 11: 4GB + 64GB, 6GB +64GB, 6GB+128GB

Redmi Note 11 Camera

कैमरा की डिज़ाइन तीनों फोन में एक जैसी है लेकिन इनके बजट के अनुसार तीनों कैमरा की क्वालिटी में अंतर देखने को मिलेगा. तीनों फोन में अलग-अलग कैमरा दिये गए हैं.

Redmi Note 11T 5G Camera

इसमें पीछे की तरफ डुएल कैमरा सेटअप है. प्राइमरी कैमरा 50 मेगा पिक्सल का है. साथ ही 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 16 मेगा पिक्सल का सेलफ़ी कैमरा दिया गया है जो पंच होल डिज़ाइन के साथ आता है.

Redmi Note 11S Camera

इसमें पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 108 मेगा पिक्सल का ही. इसके साथ 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा तथा 2 मेगा पिक्सल के दो अन्य कैमरे दिये गए हैं. फ्रंट में 16 मेगा पिक्सल का सेलफ़ी कैमरा दिया गया है जो पंच होल डिज़ाइन के साथ आता है.

Redmi Note 11 Camera

इसमें पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप है. प्राइमरी कैमरा 50 मेगा पिक्सल का है तथा 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 2 मेगा पिक्सल के दो अन्य कैमरे हैं. सेलफ़ी के लिए 13 मेगा पिक्सल का कैमरा पंच होल डिज़ाइन के साथ दिया गया है. 

Redmi Note 11 Smartphone Display

तीनों फोन की डिस्प्ले क्वालिटी में भी थोड़ा अंतर आपको देखने को मिलता है.

Redmi Note 11T 5G Display

इसमें 6.6 इंच की Full HD Display दी गई है. जो Corning Gorilla Glass 3 के साथ आती है. 

Redmi Note 11S Display

इसमें 6.43 इंच की Amoled Dot Display दी गई है जो पंच होल डिज़ाइन के साथ आती है.

Redmi Note 11 Display

इसमें 6.43 इंच की Amoled Display दी गयी है जो Full HD Screen है. ये भी पंच होल डिज़ाइन के साथ आती है. 

Redmi Note 11 Smartphone Battery

Redmi Note 11 Series के तीनों फोन में 5000 mAH की बैटरी आती है. इसमें Charging के लिए USB Type C Port का उपयोग होता है. तीनों फोन 33W Fast Charging को सपोर्ट करते हैं. 

Redmi Note 11 Smartphone Price

तीनों फोन की कीमत में थोड़ा-थोड़ा अंतर है. लेकिन इनके स्टोरेज वेरिएंट के हिसाब से इनकी कीमत और भी बढ़ती जाएगी. यहाँ हम आपको इनके शुरुआती वेरिएंट की कीमत के बारे में बता रहे है. 

Redmi Note 11T 5G : इसकी शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है.

Redmi Note 11S : इसकी शुरुआती कीमत 16,499 रुपये है.

Redmi Note 11 : इसकी शुरुआती कीमत 13,499 रुपये है. 

Redmi Note 11 सीरीज कमाल की है. इसमें Redmi note 11T की कीमत ज्यादा है क्योंकि ये एक 5जी स्मार्टफोन है. वहीं अन्य दोनों फोन 4जी नेटवर्क पर चलते हैं. इन तीनों की कीमत को लोगों के बजट के अनुसार रखा है और इसमें अच्छे से अच्छे फीचर देने की कोशिश की गई है. अगर आप इस साल कोई अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Redmi note 11 Series में से कोई एक फोन खरीद सकते हैं. ये कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ आ रहा है.

यह भी पढ़ें :

In Note 2 Review: सबसे कम कीमत पर लांच हुआ स्वदेशी 5जी स्मार्टफोन

App Hide : स्मार्टफोन में छुपाएं कोई भी एप, अपनाए ये सिंपल ट्रिक

गर्म होता है स्मार्टफोन तो अपनाएं ये तरीके

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *