Tue. Nov 19th, 2024

कहा जाता है की दुनिया के 1% लोगों के पास दुनिया का सबसे ज्यादा धन है. उनके पास इतना धन है की वो कुछ भी खरीद सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की दुनिया के सबसे अमीर लोग कौन है? (Richest Person in the world) इन लोगों के पास कितनी संपत्ति है? भारत का सबसे अमीर इंसान कौन है? (India’s Richest Man) इन सभी सवालों के जवाब ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index 2020) में छुपी है.

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर 2020 इंडेक्स जारी हुआ है. इसमें दुनियाभर के 500 अमीर लोगों को लिस्ट किया गया है. इन 500 लोगों में से हम आपको दुनिया के टॉप 10 अमीर लोगों (World’s top 10 richest person) के बारे में बता रहे हैं. इसमें एक भारतीय और एक महिला भी शामिल है.

1) जेफ बेजोस (Jeff Bezos net worth)

 

जेफ बेजोस इस समय दुनिया के सबसे अमीर आदमी है. जेफ बेजोस ई कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न के मालिक (Amazon founder) है. अमेज़न के शॉपिंग पोर्टल के अलावा भी कई सारे प्रॉडक्ट (Amazon other products) हैं. जैसे अमेज़न वेब सर्विस, अमेज़न गो, अमेज़न प्राइम विडियो, औडिबल आदि. जेफ बेजोस की कुल संपत्ति (Jeff Bezos net worth) 161 बिलियन यूएस डॉलर है.

2) बिल गेट्स (Bill Gates Net worth)

दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में हमेशा टॉप 10 में रहने वाले बिल गेट्स माइक्रोसॉफ़्ट के मालिक (Microsoft founder) हैं. बिल गेट्स ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें हर कोई जानता है. अगर दुनिया में अमीर व्यक्ति (World richest man) का उदाहरण देना हो तो वो बिल गेट्स (Bill Gates) ही हैं. इनकी कुल संपत्ति (Bill Gates net worth) 111 बिलियन डॉलर आंकी गई है.

3) बर्नार्ड अरनौल्ट (Bernard Arnault net worth)

दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में तीसरे व्यक्ति बर्नार्ड अरनौल्ट (Bernard Arnault) है. ये LVHM कंपनी (Bernard Arnault company) के मालिक हैं. इनकी कंपनी Luxury Goods का काम करती है. इस कंपनी के साथ 75 Prestigious brands जुड़े हुए हैं. जिनमें प्रमुख फ़ैशन ग्रुप, वाइन एंड स्प्रिट, कॉस्मेटिक्स, घड़ियां, ज्वेलरी के ब्रांड शामिल हैं. इनकी कुल संपत्ति (Bernard Arnault net worth) 88 बिलियन डॉलर आंकी गई है.

4) मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg net worth)

Facebook के फाउंडर और मालिक मार्क जुकरबर्ग भी अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं. इनका स्थान चौथा है. मार्क जुकरबर्ग भी अमीर लोगों की लिस्ट में रहने वाले कम उम्र के व्यक्ति (Youngest billionaire in world) है. मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg net worth) की कुल संपत्ति 82.3 बिलियन डॉलर आंकी गई है.

5) स्टीव बामर (Steve Ballmer Net worth)

स्टीव बामर दुनिया के पांचवे अमीर व्यक्ति हैं. ये साल 2000 से 2014 तक माइक्रोसॉफ़्ट के सीईओ (Microsoft CEO) रह चुके हैं. स्टीव बामर सीईओ रहने के अलावा (Steve Ballmer business) नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन की लॉस एंजेल्स क्लिपर्स टीम के मालिक हैं. इसके अलावा भी ये कई जगह पर इन्वेस्ट कर चुके हैं. स्टीव बामर की कुल संपत्ति (Steve Ballmer net worth) 70.9 बिलियन डॉलर आंकी गई है.

6) वारेन बफेट (Warren Buffett net worth)

वारेन बफेट को भी दुनिया के अमीर लोगों में गिना जाता है. इस रिपोर्ट के मुताबिक इनका स्थान छठा है. वारेन बफेट को इनवेस्टमेंट का किंग (Investment king in world) कहा जाता है. ये जहां इन्वेस्ट करते हैं वहां फायदा जरूर होता है. हालांकि बफेट अब पहले की तरह इन्वेस्ट नहीं करते हैं लेकिन अब ये खुद की कंपनी (Warren buffet company) Berkshire Hathaway चलाते हैं. इनकी कुल संपत्ति (Warren Buffet net worth) 69.4 बिलियन डॉलर आंकी गई है.

7) लेरी पेज (Larry Page Net Worth)

गूगल (Google) को तो आप सभी जानते ही है. गूगल को बनाने वाले और गूगल के को फाउंडर (Google Co founder) हैं लेरी पेज. लेरी पेज बचपन से ही कम्प्युटर और इन्टरनेट में रुचि रखते थे और इन्होने इसी रुचि के चलते गूगल बनाया. आज वे दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं. उनकी कुल संपत्ति (Larry Page net worth) 65.4 बिलियन डॉलर आंकी गई है.

8) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani Net Worth)

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति (India’s Richest person) मुकेश अंबानी को भारत क्या दुनिया का हर व्यक्ति जानता है. मुकेश अंबानी रिलायंस कंपनी के मालिक हैं जो कई सारी फील्ड के काम करती है. इसके अलावा भारत में डिजिटल क्रांति लाने वाला जियो नेटवर्क भी मुकेश अंबानी की ही देन है. मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति (Mukesh Ambani Net Worth) 64.4 बिलियन डॉलर आंकी गई है.

9) फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स (Fracoise Battencourt Meyers Net Worth)

फ्रेंकोइस इस दुनिया की सबसे अमीर महिला (World Richest Woman) है. आपने L’Oreal का नाम तो सुना ही होगा. इस कंपनी को फ्रेंकोइस और उनका परिवार ही चलाता है. फ्रेंकोइस लोरियाल की सीईओ (L’Oreal CEO & Owner) होने के अलावा कई किताबों की लेखिका भी हैं. फ्रेंकोइस की कुल संपत्ति (Francoise Bettencourt Meyers Net Worth) 63.5 बिलियन डॉलर आंकी गई है.

10) सेर्गेय ब्रिन (Sergey Brin Net Worth)

सेर्गेय ब्रिन वो व्यक्ति हैं जो गूगल के लिए दूसरे सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है. दरअसल गूगल को लेरी पेज और सेर्गेय ब्रिन दोनों ने मिलकर बनाया था. ब्रिन के पास गूगल और अल्फ़ाबेट के दूसरे सबसे ज्यादा शेयर हैं. यानि अल्फ़ाबेट में दूसरी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी ब्रिन की है. सेर्गेय ब्रिन की कुल संपत्ति (Sergey Brin Net Worth) 63.4 बिलियन आंकी गई है.

यह भी पढ़ें :

Google कैसे बना, गूगल के मालिक कौन हैं?

GeM registration : भारत सरकार के साथ जुड़े और करें ऑनलाइन बिजनेस

Rent Agreement Format: किरायानामा कैसे बनाएं, रेंट एग्रीमेंट का फॉर्मेट

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *