Fri. Nov 22nd, 2024

Winter Baby Care: सर्दियों में ऐसे करें न्यू बॉर्न बेबी का रखें खास देखभाल

Newborn Care Tips: सर्दियों में छोटे बच्चों और न्यू बॉर्न बेबी की खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. बच्चों की त्वचा बेहद नाजुक, सेंसेटिव और सॉफ्ट होती है. ऐसे में सर्द मौसम में इसकी देखभाल करना बेहद जरुरी है. ऐसे में लापरवाही बरतने से बच्चे की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. चलिए जानते हैं सर्दियों में शिशु की देखभाल के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

बच्चे के शरीर के तापमान पर रखें खास ध्यान

सर्दियों में बच्चे के शरीर के तापमान पर खास ध्यान रखें. ठंड के मौसम में नवजात शिशुओं को अक्सर हाइपोथर्मिया होने का खतरा रहता है. ऐसे में जरूरी है कि आप शिशु को गर्म कपड़े पहनाकर रखें. उसके हाथ, पैरों और सिर को ढककर रखें.

बच्चे को प्रतिदिन ना नहलाएं

सर्दियों में बच्चे को प्रतिदिन ना नहलाएं, बल्कि एक दिन गैप करके ही स्नान कराएं. वहीं, बच्चे को नहलाते समय सभी दरवाजे, खिड़कियों को बंद कर दें, ताकि उसे ठंडी हवा ना लग सके. क्योंकि ठंडी हवा लगने से बच्चे को सर्दी-जुकाम हो सकती है.

बच्चे की स्किन पर लगाएं मॉइश्चराइजर

सर्दियों में बच्चों की त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई और रफ हो सकती है. इससे बच्चे की त्वचा पर लाल चकत्ते, खुजली और पपड़ी की समस्या हो सकती है. इसके लिए आप प्रतिदिन बच्चे को बेबी स्किन केयर लोशन या मॉइश्चराइजर लगाएं. इससे बच्चे की त्वचा हेल्दी के साथ सॉफ्ट रहेगी.

बच्चे के शरीर की करें मालिश

सर्दियों में बच्चे के पूरे शरीर की मॉइश्चराइजर या जैतून, सरसों का तेल लगा कर मालिश करने चाहिए. इसके बाद शरीर को पोछ सकते हैं. इससे बच्चे की बॉडी गर्म रहेगी, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और मांसपेशियां भी मजबूत होंगी. इससे ध्यान दे कि रोज सर्दियों में हर दिन बच्चे की मालिश करनी चाहिए.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *