Mon. Nov 18th, 2024
smartphone heating problem

स्मार्टफोन का उपयोग कई सारे कामों में होने लगा है. देखा जाए तो काफी सारे कामों के लिए हम स्मार्टफोन पर निर्भर हो गए हैं. हम रोजाना कई घंटों तक स्मार्टफोन का उपयोग करते है और उसकी हैल्थ के बारे में नहीं सोचते हैं. जिस कारण स्मार्टफोन गर्म (Smartphone Heating Problem) होने लगता है. वैसे आपका स्मार्टफोन गर्म होता है तो उसके कई सारे कारण हो सकते हैं. आप चाहे तो इन कारणों को जानकार अपने स्मार्टफोन को गर्म होने से रोक सकते हैं.

स्मार्टफोन गर्म क्यों होता है? (Why is my Phone hot?) 

स्मार्टफोन के गर्म होने के कई सारे कारण होते हैं. लेकिन इसका सबसे बड़ा कारण लंबे समय तक बैटरी का उपयोग करना होता है. यदि अपने फोन पर आप कुछ ऐसा काम कर रहे हैं जिसके द्वारा फोन की बैटरी का इस्तेमाल लगातार किया जा रहा है. आप फोन को बिलकुल भी बंद नहीं कर रहे हैं तो आपका फोन गर्म हो सकता है.

स्मार्टफोन गर्म होने के कारण (Reason why your phone heating up?)

स्मार्टफोन के गर्म होने के पीछे कई सारे कारण होते हैं. ऐसा हो सकता है कि इनमें से किसी एक या एक से ज्यादा कारण के चलते आपका स्मार्टफोन गर्म हो रहा हो.

1) स्मार्टफोन को ज्यादा देर तक चार्ज करने के कारण स्मार्टफोन गर्म हो जाता है.
2) लंबे समय तक इन्टरनेट का इस्तेमाल अपने फोन पर करने के कारण.
3) मोबाइल में यदि कोई वायरस है तो वो आपकी बैटरी इस्तेमाल करता है. जिस कारण आपका फोन गर्म हो सकता है.
4) लंबे समय तक गेम खेलने के कारण
5) बैकग्राउंड में यदि कोई एप चल रहा है तो उसके कारण भी फोन गर्म हो सकता है.
6) कैमरे के जरिये यदि आप कोई वीडियो लंबे समय तक रिकॉर्ड कर रहे हैं तो उसके कारण भी फोन गर्म हो सकता है.
7) फोन से यदि आप लंबे समय तक कॉलिंग पर बात कर रहे हैं तो आपका फोन गर्म हो सकता है.
8) आपके मोबाइल कवर और मोबाइल के ग्लास के कारण भी कई बार फोन गर्म हो जाता है.

फोन गर्म होने पर क्या करें? (Smartphone heating solutions) 

स्मार्टफोन को काफी हद तक आप गर्म होने से बचा सकते हैं. इसके लिए आप कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं.

1) अपने फोन को लंबे समय तक चार्जिंग पर न लगाएँ. फोन को हो सके तो 80 से 90 प्रतिशत ही चार्ज करें.
2) इन्टरनेट का जब आप उपयोग नहीं करते हैं तो आप अपना डाटा ऑफ कर दें. इससे बैटरी की खपत कम होगी और फोन गर्म भी नहीं होगा.
3) अपने फोन में एंटी वायरस का इस्तेमाल करें. इससे फोन में वायरस नहीं आते हैं और फोन हीट होने से बच जाता है.
4) मोबाइल में ज्यादा देर तक गेम न खेलें.
5) बैकग्राउंड में यदि कोई एप चल रहा हो तो उसे बंद कर दें. ये आपके फोन को गर्म होने से काफी हद तक बचा सकते हैं.
6) फोन में अच्छी क्वालिटी का कवर और ग्लास गार्ड उपयोग करें. इसके कारण काफी ज्यादा फोन गर्म होते हैं और फोन को काफी नुकसान भी पहुंचता है.

स्मार्टफोन का गर्म होने एक आम समस्या है. लेकिन इस पर यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया जाए तो ये आपको काफी नुकसान पहुंचा सकता है. देखा गया है कि स्मार्टफोन गर्म होते-होते जलने लग जाते हैं. कभी-कभी ब्लास्ट भी हो जाते हैं. ऐसे में स्मार्टफोन का नुकसान तो हो ही जाता है साथ ही उस व्यक्ति को भी चोट लगती है जिसके पास स्मार्टफोन था. इसलिए स्मार्टफोन के गर्म होने पर उसमें मौजूद सभी एप को बंद कर दें, इन्टरनेट बंद कर दें और फोन को कुछ देर लॉक करके रख दें. जिस तरह इंसान को आराम करना जरूरी है उसी तरह स्मार्टफोन को भी आराम करना जरूरी है.

यह भी पढ़ें :

1 मिनट में जानें, चोरी का तो नहीं है सेकंड हैंड स्मार्टफोन

Best 5G Smartphone 2021 : कम कीमत में ये हैं बेस्ट 5 जी स्मार्टफोन

स्मार्टनेस से बचाएं स्मार्टफोन का डेटा, setting में है हर समस्या की चाबी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *