Tue. Nov 19th, 2024

Who Is MP New CM: कौन हैं मोहन यादव, जिन्हें बनाया गया मध्य प्रदेश का नया सीएम

MP New CM: आज यानी सोमवार को मध्य प्रदेश के नए सीएम के नाम की घोषणा कर दी गई है. बीजेपी की विधायक दल की बैठक में एमपी के नए सीएम के तौर पर मोहन यादव को चुना गया है. बता दें मध्य प्रदेश का नया सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार में शिक्षा मंत्री रहे है. इस समय मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक है और वह लगातार तीसरी बार विधायक जीते हैं. (Who is Mohan Yadav)

25 मार्च 1965 को मोहन यादव का हुआ जन्म

25 मार्च 1965 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में मोहन यादव का जन्म हुआ था. वह लंबे समय से भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य रहे है. मोहन यादव ने विक्रम यूनिवर्सिटी पढ़ाई की है. उनके पास बीएससी, एलएलबी, एमए, एमबीए और पीएचडी की डिग्री है. मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव है और उनके दो बेटे और एक बेटी हैं. 58 वर्षीय मोहन यादव ने छात्र नेता के तौर पर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. (MP New CM Mohan Yadav)

मोहन यादव का राजनीतिक करियर (Mohan Yadav Political Career)

मोहन यादव ने 1982 में माधव साइंस कॉलेज के ज्वॉइंट सेक्रेटरी रहे थे. इसके बाद 1984 में वह एबीवीपी के अध्यक्ष बने. वहीं, मोहन यादव 1984 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्जैन के नगर मंत्री पद बने. इसके बाद 1989-90 तक परिषद की प्रदेश इकाई के प्रदेश मंत्री बने. साल 1997 में मोहन यादव भाजयुमो की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बने थे. बाद में 1998 में पश्चिमी रेलवे बोर्ड की सलाहकार समिति के सदस्य बने. 1999 में मोहन यादव को भाजयुमो के उज्जैन संभाग का प्रभारी बनाया गया. 2000-2003 में उन्हें भाजपा का नगर जिला महामंत्री बनाया गया. साल 2013 में मोहन यादव पहली बार विधायक बने थे. इस बार उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी चेतन प्रेमनारायण यादव को 12941 वोटों से हराया था.

शिवराज ने दी बधाई

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर मोहन यादव को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि कर्मठ साथी मोहन यादवजी को भाजपा विधायक दल की बैठक में मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री मनोनीत किये जाने पर हार्दिक बधाई. मुझे विश्‍वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में आप मध्यप्रदेश को प्रगति एवं विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जायेंगे तथा जनकल्याण के क्षेत्र में नये कीर्तिमान रचेंगे, इस नई जिम्मेदारी के लिए बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं!

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *