एक देश से दूसरे देश में जाने के लिए आपको वीजा और पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है. इन दोनों चीजों के जरिये आप कुछ दिनों तक वहां रह सकते हैं. लेकिन यदि आपको जीवनभर वहीं रहना हो तो आपको वहाँ की नागरिकता लेनी पड़ेगी. किसी भी देश की नागरिकता लेना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए आपको कई मापदण्डों पर खरे उतरना पड़ता है. लेकिन दुनिया में कई सारे ऐसे देश भी हैं जहां आप उस देश के नागरिक से शादी करके वहां की नागरिकता ले सकते हैं और वहीं बस सकते हैं. ऐसे ही 5 देशों के बारे में आप यहां जानेंगे जहां शादी करके नागरिकता दी जाती है.
नीदरलैंड नागरिकता नियम | Netherland Citizenship Rules
यूरोप महाद्वीप में बसा खूबसूरत देश नीदरलैंड एक ऐसा देश है जहां रहने का सपना हर कोई देखता है. वजह है इसकी खूबसूरती. इसे हॉलैंड भी कहा जाता है. अगर आप नीदरलैंड में रह रहे हैं और इसकी नागरिकता प्राप्त करना चाहते हैं तो शादी करके यहाँ की नागरिकता पा सकते हैं.
अगर आप यहां काम करते हैं तो आपको कम से कम 5 साल तक यहां रहना होगा जब जाकर आप यहां की नागरिकता ले सकते हैं. लेकिन यदि आप किसी नागरिक से यहाँ पर शादी कर लेते हैं तो आपको तीन सालों के भीतर ही नागरिकता प्रदान कर दी जाती है.
जर्मनी नागरिकता नियम | Germany Citizenship Rules
हायर स्टडी और काम के लिए कई लोग जर्मनी जाते है और काफी सारे लोग जर्मनी में ही रहना चाहते हैं. यहां सामान्य तौर पर बसना थोड़ा कठिन है क्योंकि आपको कठिन इमिग्रेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जिसमे कई लोग सफल नहीं हो पाते.
यहां की नागरिकता पाने का दूसरा और आसान रास्ता है यहां के नागरिक से शादी करना. शादी करने के लिए आपको जर्मनी सीखनी होगी और अपनी पत्नी के साथ तीन साल तक जर्मनी में ही रहना होगा. यदि आप ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो आपको जर्मनी की नागरिकता दे दी जाएगी.
ब्राज़ील नागरिकता नियम | Brazil Citizenship Rules
ब्राज़ील दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा देश है. यहां पर नागरिकता पाने की प्रक्रिया अन्य देशों से थोड़ी आसान और तेज है. अन्य देशों में नागरिकता पाने मे आपको कई वर्ष लग जाते हैं वहीं ब्राज़ील में आप सिर्फ एक वर्ष के भीतर नागरिकता पा सकते हैं. यहां नागरिकता पाने के लिए आपको किसी ब्राज़ील नागरिक से विवाह करना होगा. इसके एक वर्ष के भीतर आपको नागरिकता मिल जाएगी. बिना शादी किए भी आप 4 साल के बाद नागरिकता पा सकते हैं.
स्विट्ज़रलैंड नागरिकता नियम | Switzerland Citizenship Rules
स्विट्ज़रलैंड भी मध्य यूरोप में बसा एक खूबसूरत शहर है. यहां आपको कुछ ही सालों में शादी के जरिये नागरिकता मिल जाती है. अगर आप 5 सालों से यहां कानूनी रूप से रह रहे हैं तो सरकार आपको यहां की नागरिकता प्रदान कर देती है. लेकिन यदि आप किसी स्विट्ज़रलैंड की नागरिक से शादी करके 3 साल से कानूनी रूप से रह रहए हैं तो आपको 3 सालों में ही नागरिकता मिल जाती है.
स्पेन नागरिकता नियम | Spain Citizenship Rules
स्पेन में बनी ‘मनी हाइस्ट’ वेब सीरीज तो आपने देखी होगी. अगर यहां रहने का दिल है और यहां की नागरिकता लेना चाहते हैं तो यहां भी शादी करने के बाद नागरिकता देने का प्रावधान है. अगर आप यहां किसी स्पेनिश नागरिक के साथ शादी करते हैं और रहते हैं साथ ही टैक्स का भुगतान करते हैं तो एक वर्ष के भीतर आपको स्पेन की नागरिकता मिल जाती है. यहां रहने के लिए आपको स्पेनिश भाषा सीखने की भी जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें :
इन 5 देशों के पास नहीं हैं खुद के ‘करेंसी’ दूसरे देश की मुद्रा से चला रहे काम
एशिया की सबसे पुरानी सड़क, जिसने भारत से जोड़े 3 देश
इन देशों में ज्यादा है भारतीय करंसी की कीमत, सस्ते में प्लान करें फॉरेन ट्रिप