Thu. Nov 21st, 2024
PM KISAN 12TH INSTALLMENT

प्रधान मंत्री किसान योजना की 12वी किश्त का किसान बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस बार बारिश ने किसानों का खूब नुकसान किया है जिसके चलते किसानों को PM Kisan 12th Installment से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.  

PM Kisan Yojana की 12वी किश्त कब आएगी ये सवाल हर किसान के मन में है लेकिन इससे पहले आपको ये जानना चाहिए कि किन किसानों के खातों में PM kisan yojana की 12 वी किश्त आएगी. 

PM Kisan Yojana Kya hai?

ये केंद्र सरकार द्वारा शुरू की एक योजना है जिसका लाभ देशभर के सभी किसान ले रहे हैं. पीएम किसान योजना के तहत पिछली बार 10 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के खाते में 2000 रुपये की किश्त ट्रांसफर की गई थी. 

पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसान को हर वर्ष 6000 रुपये तीन किश्तों में दिए जाते हैं. हर चौथे महीने में किसान के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. इस तरह सालभर में एक किसान को 6000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं ताकि खेती करने में उसकी कुछ मदद हो सके. 

पीएम किसान योजना योग्यता  (PM Kisan Yojana Eligibility) 

पीएम किसान योजना के तहत आवेदन करने के कुछ खास नियम बनाए गए हैं. इनके तहत वो वही व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है जो दिए गए मापदंडों पर खरा उतरता हो.  

– इसके तहत वे ही किसान पात्र हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर भूमि है. 

– रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी, सांसद, विधायक आदि इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते. 

– प्रोफेशनल लोग जैसे डॉक्टर, वकील, सीए आदि इस योजना का लाभ नहीं ले सकते. 

– 10 हजार रुपये महीने की पेंशन पाने वाले पेंशनर इसका लाभ नहीं ले सकते.  

– जो परिवार आयकर का भुगतान करते हैं वो इसका हिस्सा नहीं बन सकते. 

– संस्थागत भूमि के मालिक या किसान इसके लिए योग्य नहीं है. 

पीएम किसान योजना आवेदन कैसे करें? (How to apply for PM Kisan Yojana?) 

पीएम किसान योजना की 12वी किश्त (PM Kisan 12th Installment) लेने के लिए यदि आपने अभी तक आवेदन ही नहीं किया है तो सबसे पहले आप इस योजना के लिए अप्लाइ करें. पीएम किसान योजना में आवेदन करने की जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें. 

पीएम किसान योजना केवायसी (PM Kisan Yojana KYC Process) 

पीएम किसान योजना की 12वी किश्त लेने के लिए एक और जरूरी काम आपको करना है. यदि आपने अभी तक PM Kisan Yojana EKYC नहीं कराई है तो पहली फुरसत में इसे करा लें, नहीं तो आपको मिलने वाला लाभ समाप्त हो सकता है.  

पीएम किसान योजना के तहत केवायसी करवाना बेहद आसान है. आप चाहे तो नजदीकी CSC Center पर जाकर इसे करवा सकते हैं या खुद अपने स्मार्टफोन पर कर सकते हैं. 

– PM Kisan KYC के liye सबसे पहले PM Kisan Portal पर जाएं.  

– यहाँ Former Corner के सेक्शन में आपको e-KYC का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें. 

– सबसे पहले अपना आधार नंबर फिल करें. 

– इसके बाद आपको अपना एक मोबाईल नंबर डालना है, इसमें आप घर का कोई भी नंबर डाल सकते हैं. 

– इस नंबर पर एक OTP आता है जिसे आपको यहाँ फिल करना है. 

– इसके बाद Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें. 

– अब आपके आधार रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहाँ फिल करें. 

– ऐसा करने के बाद पूरा form submit करने का ऑप्शन आएगा. 

– submit करते ही आपकी PM Kisan eKYC पूरी हो जाएगी. 

PM Kisan 12th Installment कब आएगी?

पीएम किसान योजना की 11वी किश्त मई माह के अंत में आई थी. इसके 4 महीने के पश्चात 12वी किश्त आनी है. मतलब सितंबर के अंत से लेकर अक्टूबर माह में इसकी किश्त आ सकती है. सरकार द्वारा इसके लिए निर्देश भी दिए गए हैं. ऐसे में जल्द ही PM Kisan 12th Installment आपके खातों में आ जाएगी. 

PM Kisan Yojana की किश्त पाने के लिए सबसे पहले PM Kisan KYC जरूर करवा लें. ये 5 मिनट का काम है जिसे आप खुद भी घर बैठे कर सकते हैं, लेकिन यदि आप नहीं करवाते हैं तो आपकी किश्त आना बंद हो जाएगी.  

यह भी पढ़ें :

PM Kisan Status: पीएम किसान योजना स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

PM Kisan App : 2000 रुपये की किश्त के लिए किसान मोबाइल से करें आवेदन

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है, कैसे बनवाएँ, KCC लोन की जानकारी?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *