Fri. Nov 22nd, 2024
whatsapp message schedule

WhatsApp का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. इसके कई सारे इस्तेमाल है लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल Chatting करने या message करने के लिए किया जाता है. इस पर जो मैसेज किया जाता है वो इन्टरनेट के जरिये तुरंत दूसरे व्यक्ति के पास पास पहुँच जाता है. लेकिन यदि आपको किसी मैसेज को किसी निश्चित समय पर ही भेजना हो तो आप क्या करेंगे. WhatsApp के पास अभी तक WhatsApp message schedule करने का फीचर नहीं है. लेकिन यहाँ हम एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं जिसके जरिये आप WhatsApp message schedule कर सकते हैं. 

message Schedule का क्या मतलब है? (Meaning of Schedule Message) 

message Schedule करने का मलतब ये है कि आप किसी मैसेज को तय समय पर भेज सकते हैं. जैसे आपके दोस्त का जन्मदिन है और आप उसे रात को 12 बजे विश करना चाहते हैं लेकिन हो सकता है आप इतनी रात तक नहीं जागते हो. तो आप पहले ही message को schedule कर सकते हैं. वो अपने आप रात 12 बजे सेंड हो जाएगा. इससे आपको जागना भी नहीं पड़ेगा और आपका दोस्त भी खुश हो जाएगा. 

Android पर WhatsApp message schedule कैसे करें?

दुनिया में अधिकतर लोग Android smartphone का उपयोग करते हैं. इसमें WhatsApp message schedule करने के लिए कोई फीचर नहीं दिया गया है. लेकिन आप थर्ड पार्टी एप की मदद से मैसेज को शैड्यूल कर सकते हैं. 

– इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएँ.

– यहाँ आपको SKEDit सर्च करना है तथा इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है.

– इन्स्टाल करने के बाद आपको इसमें लॉगिन करना होगा.  आप फेसबुक के माध्यम से इसमें लॉगिन कर सकते हैं.

– एप को ओपन करने के बाद आप इसके Menu में जाएँ और WhatsApp पर क्लिक करें.

– लॉगिन करने के बाद Add Services के ऑप्शन में आपको WhatsApp का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

– इसके बाद अपना WhatsApp Select करना होगा.

– इसके बाद SKEDit आपसे कुछ परमिशन माँगेगा. आप वो दें.

– इसके बाद होमपेज पर ही आपको नीचे की तरफ + का निशान दिखाई देगा. उसमें से WhatsApp को चुनें.

– अब आपके सामने एक मैसेज लेआउट आ जाएगा. इसमें सबसे पहले उस व्यक्ति को चुनें जिसे मैसेज भेजना है.

– इसके बाद मैसेज को टाइप करें. 

-इसके बाद मैसेज कितने बजे भेजना है ये सेट करें. 

– इसके बाद इसे सबमिट कर दें.

इस तरह आप अपने Android Smartphone पर WhatsApp Message Schedule कर सकते हैं. 

iPhone पर WhatsApp message schedule कैसे करें?

Android के अलावा काफी सारे लोग iPhone का इस्तेमाल भी करते है और इस फीचर का लाभ उठाना चाहते हैं. यदि आप iphone पर WhatsApp message schedule करना चाहते हैं तो नीचे दिया गया तरीका अपना सकते हैं. 

– iPhone पर आप किसी थर्ड पार्टी एप की मदद से WhatsApp message schedule नहीं कर सकते. इसके लिए आपको फोन में मौजूदा सेटिंग का इस्तेमाल करना होगा. 

– इसके लिए आपको Siri Shortcut app को अपने फोन में इन्स्टाल करना होगा. 

– इसे ओपन करें इसमें आपको Automation का टैब दिखाई देगा. उसमें चले जाए. 

– इसके अंदर आपको + का निशान दिखाई देगा। उस पर टाइप करके पर्सनल औटोमेशन बनाए.

– अब आपको वो दिन और समय चुनना होगा जिस दिन आप अपने बनाए हुए पर्सनल औटोमेशन को चलाना चाहते हैं. 

– इसके बाद तारीख और समय सिलेक्ट करें.

– इस प्रोसेस को करने के बाद सर्च बार में WhatsApp टाइप करके एक्शन और सर्च पर क्लिक करें. 

– अब अपना मैसेज टाइप करें जिसे आप शैड्यूल करना चाहते हैं. 

बस अब आप अपने मैसेज को शैड्यूल कर दें. इसके बाद तय समय और तारीख पर वो चला जाएगा.

इस तरह आप अपने फोन से WhatsApp message schedule कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Whatsapp पर मिलेगा 10 लाख तक का लोन, ये बैंक दे रही है सुविधा

Whatsapp ला रहा है नए फीचर्स, यूजर्स को मिलेगा ये फायदा

Whatsapp Font Change Tricks : व्हाट्सएप में फॉन्ट बोल्ड और इटेलिक कैसे करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *