WhatsApp Upadate: क्या आपका WhatsApp पूरी तरह बदल गया है? मेटा कंपनी ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए व्हाट्सएप के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया है. यह अपडेट धीरे-धीरे लाखों, अरबों यूजर्स तक पहुंच रहा है. मेटा ने अभी तक इस नए फीचर के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन देखा गया है कि लाखों यूजर्स के मोबाइल में व्हाट्सएप पूरी तरह से बदल गया है. इस नए अपडेट से iOS यूजर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मेटा पिछले साल सितंबर से इस फीचर का परीक्षण कर रहा है.
android friends, we moved some things around to make it easier to access what you need, when you need it
meet your new navigation tools ? closer to your thumbs and easy on the eyes pic.twitter.com/CqLvZf9meo
— WhatsApp (@WhatsApp) March 28, 2024
WhatsApp ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट ने लिखा कि एंड्रॉइड मित्रों, हमने कुछ चीजों को इधर-उधर कर दिया है ताकि आपको जरूरत पड़ने पर उन चीजों तक पहुंच आसान हो सके, जिनकी आपको जरूरत है. अपने अंगूठे के करीब और आंखों के लिए आसान अपने नए नेविगेशन टूल से मिलें.
WhatsApp के नए इंटरफेस में क्या है खास
व्हाट्सएप के बदलाव के बाद अब स्टेटस बार ऊपर से सीधे नीचे की ओर आ गया है. यह WhatsApp iOS जैसा ही बदलाव है. अब आपको इस जगह पर तीन नहीं बल्कि चार टैब दिखाई देंगे. पहले यूजर्स सिर्फ चैट, अपडेट्स (स्टेटस) और कॉल ऑप्शन ही देख पाते थे. अब इस सूची में एक सामुदायिक टैब जोड़ा गया है.
यूजर्स को एक साथ चैट, स्टेटस, कॉल और कम्युनिटी का विकल्प दिखेगा. कंपनी ने हर टैब के लिए एक आइकन रखा है. इसके साथ ही यूजर्स को हरे रंग के डॉट्स नजर आएंगे. वे अधिसूचना के बारे में जानकारी देंगे. इस हरे रंग को पिछले संस्करण की तुलना में थोड़ा हल्का रखा गया है.
WhatsApp में ये भी बदला
नए बदलाव के बाद इंटरफेस बदल गया है. व्हाट्सएप मैसेज दिखने के तरीके में बदलाव आया है. मुख्य स्क्रीन सभी चैट की एक सूची दिखाती है. इसमें आर्काइव्ड मैसेज सबसे आगे दिखाई देते हैं. तो आर्काइव के तहत यूजर्स को तीन विकल्प दिखाई देते हैं. यह सभी संदेशों, अपठित संदेशों और समूह संदेशों के लिए विकल्प प्रदान करता है.
इस बदलाव से यूजर्स अपने मैसेज आसानी से चेक कर सकते हैं. व्हाट्सएप ने इस बदलाव को दुनिया के लगभग सभी यूजर्स के लिए लागू कर दिया है. अगर आपको अभी भी यह नया इंटरफ़ेस नहीं दिख रहा है तो एक बार अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर लें. अगर अपडेट के बाद भी कोई बदलाव नहीं होता है तो कुछ समय इंतजार करें. यह अपडेट वर्जन जल्द ही आपके मोबाइल में भी आ जाएगा.