Fri. Nov 22nd, 2024

Aadhar card lost: चोरी हो जाए आधार कार्ड तो ऐसे बनेगा नया, ऐसे पाएं नया आधार कार्ड

आधार कार्ड गुम हो जाने पर इसे घर बैठे हासिल कर सकते हैं.(Aadhar crad : Image source: filicr)
आधार कार्ड गुम हो जाने पर इसे घर बैठे हासिल कर सकते हैं.(Aadhar crad : Image source: filicr)

आधार कार्ड (Aadhar card) एक जरूरी दस्तावेज है. अक्सर व्यस्तताओं के चलते या फिर जल्दबाजी में हम अपना आधार कार्ड कहीं रखकर भूल जाते हैं, अथवा दुर्घटनावश पर्स इत्यादि खो जाने अथवा चोरी हो जाने के चलते आधार जैसा अतिमहत्वपूर्ण दस्तावेज भी हमारे हाथ से निकल जाता है. (aadhar card khone par kya kare) आधार कार्ड गुम हो जाने, चोरी हो जाने अथवा किसी तरह से खराब होने चलते हमारे लिए जरूरी हो जाता है कि हम आधारकार्ड हासिल करें. आधार कार्ड को दोबार हासिल करना बेहद आसान है.

हां एक बात से निश्चिंत हो जाएं कि यदि आपका आधार कार्ड खो गया (I lost my aadhar card and i don’t have aadhaar number) तो कोई भी इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है. खासतौर पर किसी भी प्रकार की योजना अथवा स्कीम का लाभ उठाने के लिए भी व्यक्ति को OTP अथवा फिंगरप्रिंट की जरूरत होगी. लिहाजा आधार कार्ड गुम हो जाने पर घबराएं ना बल्कि नया आधार कार्ड प्राप्त करें. 

आधार कार्ड खो जाने पर क्या करें? (What happens if I lost my Aadhar card)

  • यदि आपका आधार कार्ड खो जाए तो आप चाहें तो आधार कार्ड गुम होने की स्थिति में FIR कर सकते हैं लेकिन यह इतना आवश्यक नहींं है.  परेशान न हो, इसके खोने से कोई हानि नहीं होती है.
  • नये आधार के लिए सबसे पहले आधार नंबर पता कर लें.
  • यदि आपको आधार कार्ड नंबर नहीं पता है तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अथवा नाम से आपका काम हो सकता है.
  • नंबर नहीं है तो फिर ई-मेल से आपका काम हो सकता है. 
  • अपना आधार कार्ड कुच्छ समय के लिए लॉक कर सकते है ऑनलाइन.
  • हां एक बात का ध्यान रखें कि किसी को भी आधार OTP अथवा फिंगरप्रिंट ना दें. 

आइए जानते हैं कैसे आप नया आधार कार्ड हासिल कर सकते हैं. (how to get lost aadhar card online)

दरअसल, आप घर बैठे आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी हासिल कर सकते हैं. इसे ई-आधार कहा जाता है. यूआईडीएआई के अनुसार ई-आधार कार्ड (aadhar card download online) भी पूरी तरह से सामान्य आधार कार्ड कॉपी की तरह उपयोगी है और हर तरह के कार्य में आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा.

ई-आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? (naya aadhar card kaise banaen) 

ई-आधार कार्ड डाउनलोड (e aadhar download) करने के लिए आपको सबसे पहले uidai.gov.in या  https://eaadhaar.uidai.gov.in/ की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा. वेबसाइट ओपन हो जाए तो वहां आपको ‘माई आधार’ दिखाई देखा जहां आप क्लिक करें. यहां क्लिक करते ही आपको डाउनलोड आधार कार्ड का सैक्शन खुलेगा जहां आपके पास आप तीन तरह ई-आधार डाउनलोड करने का विकल्प होगा.

ई-आधार डाउनलोड (e aadhar card download) करने के लिए आपको आधार संख्या, एनरोलमेंट आईडी और वर्चुअल आईडी की आवश्यकता होगी. यहां आपको हर तरह का विकल्प दिखाई देगा, ऐसे में जो भी आपके पास उपलब्ध हो वहां क्लिक करें और आगे बढ़ जाएं.

यहां यह ध्यान रखें कि आपको मास्क्ड आधार चाहिए या बिना मास्क्ड. यहां तक पहुंचने के बाद आपको कैप्चा कोड डालना होगा और सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरना होगा. इस तरह आप ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

ई-आधार मिल जाए तो फिर इसे दोबारा ना खोएं. हालांकि आप दोबारा भी हासिल कर सकते हैं, लेकिन असुविधा से बचने के लिए आप इसे फोन, कंप्यूटर, पेन ड्राइव, मेल में सुरक्षित कर लें. जरूरत पड़े तब अब ई-आधार की सॉफ्ट कॉपी को प्रिंट कराकर हार्ड कॉपी के तौर पर प्रयोग कर सकते हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *