भारत के Management College में Admission के लिए स्टूडेंट CAT की तैयारी करते हैं. लेकिन एक और परीक्षा है जिसकी तैयारी करके आप देश के Best Management College में Admission ले सकते हैं.
इस परीक्षा का नाम XAT है. XAT एक Entrance Test है जो हर साल आयोजित किया जाता है. इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको XAT Exam Pattern, Registration आदि की जानकारी होना चाहिए.
XAT क्या है? (XAT Detail in Hindi)
XAT एक Entrance Test है. जिसकी मदद से आप देश के Best Management College या Best Business Schools में Admission ले सकते हैं. XAT का Full Form ‘Xavier Aptitude Test’ है.
ये एक National Level Entrance Test है जिसमें देश के सभी युवा भाग ले सकते हैं. इसे हर साल Xavier School of Management, Jamshedpur के द्वारा आयोजित कराया जाता है. इसमें हिस्सा लेने पर आप कट ऑफ के हिसाब से Xavier से संबन्धित कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं.
XAT देने के लिए योग्यता (XAT Eligibility)
XAT के लिए आवेदन करने या इसकी तैयारी करने से पहले इसकी योग्यताओं के बारे में जान लेना चाहिए.
– XAT देने के लिए किसी तरह की कोई आयु सीमा नहीं है.
– XAT देने के लिए आपने किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से तीन साल का ग्रेजुएशन किया हो.
XAT Registration कैसे होता है? (XAT Registration Process)
XAT Exam के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं या फिर किसी साइबर कैफे पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
– सबसे पहले आपको XAT की आधिकारिक वेबसाइट https://xatonline.in/ पर जाना होगा.
– यहां ऊपर की तरफ आपको Register का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा. उस पर क्लिक करें.
– इसमें आपको अपना खुद का रजिस्ट्रेशन करने के लिए नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, आदि फिल करके सबमिट करना होगा.
– इसके बाद आपको अपना Email ID Verify करना होगा.
– फिर आपको XAT Application Form को फिल करना होगा. इसमें आपसे आपकी पर्सनल, एजुकेशनल जानकारी पूछी जाएगी.
– इसके बाद कुछ जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करने हैं.
– इसके बाद आपको फीस भरनी होगी. इसका पेमेंट आप किसी डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं.
– इसके बाद अपना फॉर्म अच्छी तरह चेक करके सबमिट कर दें.
XAT Exam Fees
XAT Exam में आवेदन करने के लिए आपको फीस भी ऑनलाइन चुकानी होती है.
– XAT Registration fees 1800 रुपये है.
– अगर आप XLRI Programs में रुचि रखते हैं तो आपको 300 रुपये प्रत्येक प्रोग्राम के लिए अतिरिक्त देने होंगे.
– अगर आप GMAT या GRE के जरिये Ex-PGDM के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपकी फीस 2500 रुपये होगी.
– एनआरआई और विदेशी नागरिकों के लिए इसकी फीस 5000 रुपये होगी.
XAT Exam Pattern
XAT Exam Pattern साल 2022 में बदल गया है. पहले के मुक़ाबले इसमें कुछ परिवर्तन हुए हैं.
– ये एक ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है.
– इसमें दो भाग में कुल 101 प्रश्न पूछे जाएँगे जिन्हें आपको 190 मिनट में हल करना है.
– परीक्षा में कुल 5 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं.
Part | Section | Question | Marks | Time Limit |
Part-1 | Verbal and logical ability | 26 | 26 | 165 Minutes |
Decision Making | 21 | 21 | ||
Quantitative ability and DI | 28 | 28 | ||
Part-2 | General Knowledge | 25 | 25 | 25 Minutes |
Essay Writing | 1 | |||
Total | 101 | 100 | 190 Minutes |
– एक सही उत्तर के लिए आपको 1 अंक मिलता है.
XAT Exam Negative Marking
XAT में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको इसके Negative marking के पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए.
– एक प्रश्न का उत्तर गलत देने पर 0.25 मार्क्स काट लिए जाते हैं.
– यदि आप 8 प्रश्न को अटेम्प्ट नहीं करते हैं तो प्रत्येक अनअटेम्प्ट प्रश्न के लिए आपको 0.10 अंक काट लिए जाएंगे.
XAT colleges
XAT से संबन्धित करीब 80 से ज्यादा कॉलेज हैं. जिनमें से कुछ प्रमुख कॉलेज हैं.
1) ABBS School of Management, Bengaluru
2) AIMS school Of Business (AIMS Institutes), Bengaluru
3) Alliance University, Bengaluru
4) Amrita School of Business, Coimbatore
5) Asia Pacific Institute of Management, New Delhi
6) Asian School of Business Management, Bhubaneswar
7) Balaji Institute of Modern Management(BIMM), Pune
8) Birla Institute of Management Technology, Bhubaneswar
9) BML Munjal University, Gurugram
10) Doon Business School, Dehradun
XAT Cut off
किसी एक्जाम को क्रैक करने के लिए कितनी तैयारी की जरूरत है. इस बात का पता आप उसके कट ऑफ को देखकर लगा सकते हैं. XAT देने के लिए भी आपको उसके Cut off की जानकारी होनी चाहिए.
XAT 2021 Cut off – Male : 94, Female : 92, SC : 65, ST : 60
XAT Question Papers
XAT में किस तरह के प्रश्न आते हैं. इस बात का पता आप उसके पुराने प्रश्न पत्रों को देखकर जान सकते हैं. यहां हम Previous XAT Exam Papers को शेयर कर रहे हैं.
XAT Exam की तैयारी आप किसी कोचिंग से या खुद से भी कर सकते हैं. तैयारी करने के लिए सबसे पहले सिलेबस को जाने, पुराने पेपर्स को देखे, एक्जाम पैटर्न को समझें. इसके बाद अपने हिसाब से तैयारी की योजना बनाएं?
यह भी पढ़ें :
10वी के बाद करें इन 5 प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, बुलंदियों पर पहुंचेगा करियर
10 वी के बाद कैसे करें आईटीआई, ITI Trades और फीस की जानकारी?
ये हैं भारत के 10 सबसे महंगे स्कूल, लाखों में लगती है फीस