Tue. Nov 19th, 2024

TeleprompterPM: क्या होता है टेलीप्रॉम्प्टर, जिसे लेकर ट्रोल हुए पीएम मोदी

teleprompter kya hai

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. उनकी रैलियों में लोग काफी दूर से उनके भाषण को सुनने आते हैं. लेकिन इस बार वे अपने भाषण को लेकर ट्रोल हो गए हैं. ट्रोल होने की वजह टेलीप्रॉम्प्टर (#TeleprompterPM) को बताया जा रहा है. टेलीप्रॉम्प्टर में खराबी के चलते पीएम मोदी भाषण देते-देते रुक गए और इसी बात पर वे ट्रोल हो गए. चलिये जानते हैं कि टेलीप्रॉम्प्टर क्या होता है?

टेलीप्रॉम्प्टर क्या होता है? (What is teleprompter and how it works?)

टेलीप्रॉम्प्टर (Teleprompter in hindi) एक डिवाइस होती है जो लिखी गई चीजों को कैमरे पर पढ़ने के काम आती है. जब व्यक्ति कैमरे पर स्पीच दे रहा होता है या फिर कुछ रिकॉर्ड कर रहा होता है तो बड़ी स्क्रिप्ट को याद रख पाना मुश्किल होता है. ऐसे में टेलीप्रॉम्प्टर पर उस स्क्रिप्ट को चलाया जाता है जिसे कैमरे के सामने खड़े व्यक्ति को बोलना होता है.

ये एक तरह का खास उपकरण होता है जिसके सहारे एक वक्ता अपना भाषण पढ़ता है. कई अभिनेता, गीतकार अपनी स्क्रिप्ट को बोलने के लिए इसका प्रयोग करते हैं. इसका सबसे बड़ा लाभ ये होता है कि बोलने वाले को उसकी स्क्रिप्ट याद नहीं करनी पड़ती है. सिर्फ उसे टेलीप्रॉम्प्टर पर देखकर बोलना होता है.

कैसे काम करता है टेलीप्रॉम्प्टर (How Teleprompter works?) 

Teleprompter के काम करने का तरीका आसान होता है.

इसे कैमरे के साथ अटेच करके कैमरे के आगे लगाया जाता है. इसमें नीचे की तरफ एक मोनिटर होता है और ऊपर की तरफ एक रिफलेक्टिव ग्लास लगा होता है. मोनिटर पर जो शब्द चल रहे होते हैं वो उस ग्लास पर रिफलेक्ट होकर दिखाई देते हैं.

ये ग्लास कैमरे के सामने ही लगाया जाता है ताकि बोलने वाला कैमरे के सामने रहकर उसे ऐसे पढ़ सके जैसे वो बिना देखे कोई स्क्रिप्ट बोल रहा है. टेलीप्रॉम्प्टर में इस्तेमाल किया जाने वाला ग्लास इस तरीके से लगाया जाता है कि उस पर दिख रही चीजों का Reflection कैमरे पर नहीं होता है.

Teleprompter का उपयोग (Use of Teleprompter) 

Teleprompter का मुख्य तौर पर उपयोग कैमरे के सामने किसी भी स्क्रिप्ट को बेझिझक बोलने के लिए होता है.

– इसे न्यूज़ एंकर द्वारा न्यूज़ बोलने के लिए उपयोग किया जाता है.
– नेता इसे अपनी स्पीच को बोलने के लिए करते हैं.
– यूट्यूबर अपनी स्क्रिप्ट को कैमरे के सामने बोलने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.
– सिंगर अपने गाने के लिरिक्स पढ़ने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.
– फिल्मों में एक्टर-एक्ट्रेस इसे लंबे डायलॉग बोलने के लिए इस्तेमाल करते हैं.

teleprompter ka upyog

Teleprompter की कीमत (Teleprompter Price in India) 

Teleprompter की कीमत डिवाइस पर निर्भर करती है. आप कितना बड़ा और किस डिवाइस के साथ लगने वाला टेलीप्रॉम्प्टर खरीदना चाहते हैं आपको उस हिसाब से इसकी कीमत चुकानी होगी. यदि आप मोबाइल से टेलीप्रॉम्प्टर का उपयोग करना चाहते हैं तो उसकी कीमात 5 से 8 हजार रुपये के बीच होती है. वहीं डीएसएलआर कैमरे के लिए उपयोग किए जाने वाले टेलीप्रॉम्प्टर की कीमत 10 हजार से ज्यादा होती है.

ऑनलाइन फ्री टेलीप्रॉम्प्टर (Free Online Teleprompter) 

आप यूट्यूब पर वीडियो बनाते है और उनमें अपना चेहरा नहीं दिखाते हैं तो आप अपनी स्क्रिप्ट को बोलने के लिए ऑनलाइन फ्री टेलीप्रॉम्प्टर का उपयोग भी कर सकते हैं. ऑनलाइन कई सारे टेलीप्रॉम्प्टर हैं जिनका इस्तेमाल आप अपनी स्क्रिप्ट को बोलने के लिए कर सकते हैं.

इन टेलीप्रॉम्प्टर पर आप शब्दों की गति को मैनेज कर सकते हैं, उनके साइज को सेट कर सकते हैं, आप किसी भी भाषा में लिखे गए शब्दों को यहां पढ़ सकते हैं. बस इसके लिए आपके पास कंप्यूटर पर लिखी गई स्क्रिप्ट होना जरूरी है. चलिये जानते हैं ऑनलाइन कौन से फ्री प्लेटफॉर्म हैं जहां आप टेलीप्रॉम्प्टर का उपयोग कर सकते हैं.

1) CuePrompter 
2) telepromptermirror 
3) veed
4) zacue 
5) promptr 

Teleprompter के जरिये यदि आप लाइव वीडियो बना रहे हैं और उस पर कोई गलती हो जाती है तो वो काफी बड़ी गलती होती है. ठीक इसी तरह की गलती प्रधानमंत्री मोदी के साथ भी हुई जब वे World Economic Forum Davos Agenda Summit को संबोधित कर रहे थे. TelePrompTer की एक छोटी सी गलती के कारण पीएम मोदी को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :

पाकिस्तान में दूसरे नाम से बिकती हैं भारत की 5 पॉपुलर कार, जानिए कीमत

cVIGIL App क्या है, चुनाव धांधली की शिकायत कैसे करें?

कैसे बनेगी गाड़ी की Duplicate RC?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *