Wed. Nov 20th, 2024

NEET PG Details : नीट पीजी क्या है, NEET PG की योग्यता एवं Syllabus?

मेडिकल कोर्स जैसे MBBS में प्रवेश लेने के लिए आपको NEET Entrance Exam देना होती है. इसे NEET UG कहा जाता है. एक और परीक्षा होती है जो मेडिकल स्टूडेंट के लिए होती है. इसके नाम NEET PG होता है. (NEET PG Kya hai?) आमतौर पर वो मेडिकल स्टूडेंट जो इस फील्ड में पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं वो इस Entrance Exam को देकर किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं. अगर आप MBBS या फिर कोई और मेडिकल कोर्स कर रहे हैं तो आपको NEET PG के बारे में जरूर जानना चाहिए.

NEET PG क्या है? (What is NEET PG?)

NEET PG एक Entrance Exam है जिसका पूरा नाम National Eligibility Cum Entrance Test Post Graduate होता है. ये वो Entrance Test है जिसे देकर आप मेडिकल फील्ड के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं.

जो स्टूडेंट अपना MBBS पूरा कर चुके हैं और पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं वो NEET PG देकर Doctor of Medicine (MD) और Master of Surgery (MS) जैसे पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं. इसके अलावा आप इसकी मदद से पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा भी कर सकते हैं.

NEET PG को NBEMS (National Board of Examination in Medical Science) के द्वारा आयोजित किया जाता है. इसके जरिए आप देश के सभी सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं.

NEET PG के लिए योग्यता (Eligibility for NEET PG) 

NEET PG के लिए एक खास योग्यता की जरूरत होती है. इसमें आवेदन करने के लिए आपका MBBS में पास आउट होना जरूरी है. मतलब आपने MBBS पूरा कर लिया है तो आप NEET PG दे सकते हैं. इसमें आए मार्क्स के आधार पर आपको कॉलेज और कोर्स अलॉट कर दिया जाता है.

NEET PG Exam Pattern

MBBS के बाद आप यदि आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको NEET PG जरूर देनी होगी. इसलिए आपको इसके NEET PG Exam Pattern के बारे में जरूर पता होना चाहिए.

– ये एक ऑनलाइन परीक्षा है जिसमें आपसे वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं.
– इसमें प्रश्नों की कुल संख्या 200 है.
– सारे प्रश्न केवल इंग्लिश में पूछे जाते हैं.
– एक सही उत्तर के लिए आपको 4 मार्क्स मिलते हैं इस तरह पूरा पेपर कुल 800 मार्क्स का होता है.
– NEET PG में निगेटिव मार्किंग भी है. एक गलत उत्तर देने पर आपका 1 अंक काट लिया जाता है.
– पूरा पेपर तीन सेक्शन में विभाजित है और पूरा पेपर करने के लिए आपको पेपर करने के लिए 3 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है.

NEET PG Syllabus

NEET PG का सिलेबस तो काफी बड़ा है लेकिन इसमें जिन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं उनके बारे में आप नीचे देख सकते हैं.

– इसके पहले सेक्शन में Anatomy, Physiology और Biochemistry से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.
– दूसरे सेक्शन में Pathology, Pharmacology, Microbiology, Forensic Medicine, Social and Preventive Medicine से प्रश्न पूछे जाते हैं.
– तीसरे सेक्शन में General Medicine Including Dermatology & Venereology & Psychiatry, General Surgery Including Orthopedics, Anesthesia and Radio Diagnosis, Obstetrics and Gynecology, Pediatrics, ENT, Ophthalmology से प्रश्न पूछे जाते हैं.

NEET PG College

NEET PG देकर आप देश के किसी भी मेडिकल कॉलेज में PG कर सकते हैं लेकिन देश के कुछ विशेष संस्थान अलग से टेस्ट आयोजित करते हैं. इसका मतलब है कि आप NEET PG देकर इन संस्थानों में प्रवेश नहीं कर सकते हैं.

– AIIMS
– JIPMER, Pondicherry
– PGIMER, Chandigarh
– NIMHANS, Bangalore

इनके अलावा आप देश के सभी संस्थानों में NEET PG के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं.
NEET PG साल में एक ही बार आयोजित होती है. अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन करने के प्रति गंभीर है तो मेहनत से इसकी तैयारी करें और Post Graduation Course में अपना एडमिशन लें.

यह भी पढ़ें :

Neurologist Career Detail : MBBS के बाद कैसे बनें न्यूरोलॉजिस्ट? न्यूरोलॉजी में सँवारे अपना करियर

MBBS Admission : MBBS का Full Form क्या है, MBBS में करियर कैसे बनाएँ?

भारत में कितने AIIMS हैं, AIIMS में Admission कैसे होता है?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *