Mon. Nov 18th, 2024

SSD क्या होती है, HDD औ र SSD में क्या अंतर होता है?

कंप्यूटर या लैपटाप दोनों में ही Hard Disk का उपयोग होता है. आमतौर पर लोग कंप्यूटर खरीदते समय सिर्फ ये देखते हैं की हार्ड Hard Disk Size कितना है. लेकिन साइज के साथ-साथ उन्हें ये भी देखना चाहिए कि वे हार्ड डिस्क का कौन सा प्रकार खरीद रहे हैं. जैसे वे HDD ले रहे है या फिर SSD . इन दोनों तरह की हार्ड डिस्क के बारे में आपको इस लेख में जानने को मिलेगा.

Hard Disk क्या होती है? (What is Hard Disc?)

कंप्यूटर हो या लैपटाप उसमें हम ढेर सारा डाटा सेव करते है. इस डाटा को स्टोर करने के लिए जिस डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है उसे हार्ड डिस्क कहा जाता है. हार्ड डिस्क का मुख्य काम डाटा को स्टोर करना और उस डाटा को कंप्यूटर के साथ communicate करना होता है. ये एक नॉन वोलेटाइल मेमोरी (Non Volatile Memory) होती है जिसमें permanent data store होता है. इसमें मौजूद डाटा को हम कॉपी कर सकते हैं और डिलीट भी कर सकते हैं. बिजली जाने के बाद भी इसमें मौजूद डाटा सेव रहता है.

हार्ड डिस्क कई प्रकार की होती है लेकिन जो कंप्यूटर का ज्यादा ज्ञान नहीं रखते हैं वो सिर्फ इसके साइज को देखते हैं. हार्ड डिस्क के दो प्रकार काफी ज्यादा चलन में रहते हैं. पहला HDD और दूसरा SSD.

HDD क्या है? (What is HDD?)

HDD का Full form ‘Hard Disk Drive’ है. दुनियाभर के अधिकतर कंप्यूटर में इसी हार्ड डिस्क का उपयोग होता है. इसका कारण है इसकी कीमत. ये कम कीमत में काफी अच्छा प्रदर्शन करती है. शुरुवाती तौर पर देखा जाए तो HDD एक अच्छा विकल्प है. HDD में Data Store करने के लिए Magnetism का इस्तेमाल होता है. इसमें एक Read/Write head spinning platter होता है. ये डाटा को रीड और राइट करने के लिए घूमता है. ये जितनी तेजी से घूमेगा हार्ड डिस्क भी उतनी ही तेजी से काम करेगी.

SSD क्या है? (What is SSD?)

SSD का Full Form ‘Solid State Drive’ है. इसमें डाटा को स्टोर करने के लिए Magnetism का उपयोग नहीं होता और न ही अन्य किसी प्रकार के Mechanism का उपयोग किया जाता है. इसमें डाटा को Chip में स्टोर करके रखा जाता है. जैसे आप एक पेन ड्राइव में डाटा स्टोर करते हैं ठीक उसी तरह. SSD HDD के मुक़ाबले काफी तेजी से काम करती है. इसलिए कई प्रोफेशनल SSD का उपयोग अपने कंप्यूटर में करते हैं. इसे लगाने से आपके कंप्यूटर की स्पीड काफी तेज हो जाती है.

HDD और SSD में क्या अंतर है? (Difference between HDD and SSD?)

HDD और SSD में कई सारे अंतर हैं.

– HDD SSD के मुक़ाबले ज्यादा Power consumption करती है.
– HDD सस्ती होती है HDD से.
– HDD सस्ती होने की वजह से मार्केट में ये ज्यादा स्टोरेज क्षमता के साथ मिल जाती है. वहीं SSD महंगी होने की वजह से ज्यादा स्टोरेज के साथ नहीं आती है.
– HDD एक की जो working होती है वो mechanical होती है. इसलिए ये आवाज करती है, वाइब्रेशन करती है और गर्म भी होती है. लेकिन SSD बहुत ही कम Heat पैदा करती है और आवाज और वाइब्रेशन बिलकुल भी नहीं करती है.
– SSD की स्पीड HDD से काफी ज्यादा अच्छी होती है.

HDD और SSD में कौन बेस्ट है? (Which is better HDD or SSD?)

दोनों हार्ड डिस्क में बेस्ट की बात की जाए तो दोनों अपनी जगह ठीक है. दुनियाभर के कंप्यूटर में सबसे ज्यादा उपयोग HDD का ही हो रहा है भले ही उसके फीचर्स कम हो. दरअसल HDD कम कीमत में ज्यादा स्टोरेज देती है. एक सामान्य व्यक्ति को इतनी ज्यादा स्पीड की भी जरूरत नहीं होती है इसलिए वो उसी के साथ संतोष कर लेता है लेकिन जब बात हेवी फाइल और सॉफ्टवेयर को चलाने की हो तब SSD की जरूरत पड़ती है. ऐसे में आप अपने कंप्यूटर में SSD का उपयोग कर सकते है. लेकिन इसमें ज्यादा स्टोरेज के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा. इसका समाधान ये है कि आप एक हार्ड डिस्क SSD लगवाएँ जो कंप्यूटर बूट करने का काम करे और एक HDD लगवाएँ जो डाटा स्टोर करने का काम करे.

यह भी पढ़ें :

लैपटॉप और कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं?

अपने लैपटॉप और कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं?

WiFi Password recover – कंप्यूटर में वाईफाई का पासवर्ड कैसे रिकवर करें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *