Fri. Nov 22nd, 2024

स्कूल में पढ़ाई के दौरान आपने कंप्यूटर के बारे में पढ़ा होगा और आगे चलकर कंप्यूटर चलाया भी होगा. कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर क्या होता है (What is Software?) और हार्डवेयर क्या होता है (What is Hardware?) इस बारे में तो आप अच्छी तरह जानते होंगे. लेकिन क्या आपने कभी Firmware के बारे में सुना है. Firmware क्या होता है? (Firmware Kya hai) Firmware कैसे काम करता है? Firmware कैसे अपडेट किए जाते हैं? क्या आप इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं?

Firmware क्या होता है? (What is Firmware in Hindi?)

Firmware एक तरह का सॉफ्टवेयर होता है जिसके अंदर Specific Data feed होता है. लेकिन ये पूरी तरह सॉफ्टवेयर नहीं होता है. Software का अपना User Interface होता है लेकिन Firmware में कोई User Interface देखने को नहीं मिलता है.

Firmware एक तरह से किसी हार्डवेयर को चलाने के लिए जिन निर्देश की आवश्यकता होती है वो बताने वाला सॉफ्टवेयर होता है. ये कंप्यूटर में तो इस्तेमाल किए ही जाते हैं साथ ही और भी कई सारी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस में इस्तेमाल किए जाते हैं.

Firmware का इस्तेमाल कैसे होता है? (How to use Firmware?)

किसी भी डिवाइस को काम करने के लिए कुछ निर्देशों की आवश्यकता होती है तभी जाकर वो काम करती है. जैसे वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने के लिए आप वॉशिंग मशीन में स्विच ऑन करते हैं और वॉशिंग मशीन अलग-अलग पार्ट्स के जरिये अपना काम करने लगती है. अब वॉशिंग मशीन को ये कैसे पता कि उसे कौन से पार्ट से कब काम कराना है. ये सब काम के निर्देश को मशीन में फीड करने के लिए Firmware का उपयोग होता है. Firmware फीड की गई बातों को याद रखता है और आपके बटन दबाते ही मशीन सही तरीके से काम करने लगती है.

कंप्यूटर में firmware का उपयोग (What is Firmware in Computer?)

कंप्यूटर में भी firmware का उपयोग किया जाता है. हम सभी जानते हैं कि कंप्यूटर में बहुत सारे सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का उपयोग किया जाता है. अब कंप्यूटर कैसे काम करेगा इसके लिए तो कंप्यूटर में OS है लेकिन कंप्यूटर के शुरू होने पर कंप्यूटर जब बूट होता है और सारी चीजों को चेक करता है उसका ये काम Firmware ही करता है. कंप्यूटर के On होने के पीछे का कारण Firmware ही है. अगर कंप्यूटर में Firmware न हो तो बटन दबाने पर भी कंप्यूटर को ये याद नहीं रहेगा कि उसे ऑन होना है या नहीं. कंप्यूटर के अलावा माऊस, कीबोर्ड, प्रिन्टर, हर इलेक्ट्रोनिक आइटम में फ़र्मवेयर उपयोग में लाया जाता है.

स्मार्टफोन में Firmware का उपयोग (What is Firmware in Smartphone?)

स्मार्टफोन में भी ऑपरेटिंग सिस्टम होता है लेकिन स्मार्टफोन का हार्डवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कैसे काम करेगा ये बताने वाला Firmware ही होता है. इससे निर्देश मिलने के बाद ही स्मार्टफोन अपना काम ठीक से करता है.

अन्य डिवाइस में Firmware का उपयोग (Firmware use in electronic device)

कंप्यूटर और स्मार्टफोन के अलावा Firmware का उपयोग फ्रीज़, वॉशिंग मशीन, स्मार्टवाच, कैमरा, डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल वॉच, कैल्कुलेटर, टीवी, डीवीडी प्लेयर, डीटीएच एवं हर उस डिवाइस में किया जाता है जो बिजली से चलती है. हालांकि कई सारी चीजे बिना फ़र्मवेयर के भी काम करती हैं जिन्हें सिर्फ एक ही फंक्शन परफ़ोर्म करना होता है. जैसे पंखा.

Firmware कहाँ लगा होता है? (Where Firmware installed?)

आप सोच रहे होंगे कि जब firmware इतने काम की चीज है तो कंप्यूटर में ये हमें दिखाई क्यों नहीं देता है. आखिर ये कहाँ पर लगा होता है. तो कंप्यूटर में Firmware ROM के अंदर install हुआ आता है. इसके अलावा अन्य जो इलेक्ट्रोनिक आइटम आते हैं उनके जो सर्किट बोर्ड आते हैं उनमें एक चिप के रूप में इसे इन्स्टाल किया जाता है.

Firmware कैसे update करें? (How to update Firmware?)

Firmware को update करना कुछ प्रॉडक्ट में संभव है तो कुछ में नहीं है. दरअसल जिन प्रॉडक्ट को आप इन्टरनेट के साथ इस्तेमाल करते हैं. जैसे कंप्यूटर, स्मार्टफोन, प्रिन्टर, स्मार्टवॉच आदि. आप उनके सॉफ्टवेयर अपडेट आने पर उन्हें अपडेट कर सकते हैं. सॉफ्टवेयर अपडेशन के दौरान ही Firmware भी अपडेट हो जाता है. लेकिन जो प्रॉडक्ट इन्टरनेट के साथ कनैक्ट नहीं होते हैं जैसे फ्रीज़, वॉशिंग मशीन, कैल्कुलेटर इनके firmware को अपडेट नहीं किया जा सकता. असल में इन्हें अपडेट करने के जरूरत भी नहीं पड़ती है क्योंकि इनमें किसी तरह की दिक्कत आने पर भी हैकर इन पर हमला नहीं कर सकते.

Firmware एक कमाल की चीज है. जो है तो बहुत छोटी लेकिन इसके बिना कोई डिवाइस अपना फंक्शन शुरू भी नहीं कर सकती. अगर ये खराब हो गया तो किसी डिवाइस को स्टार्ट होने में बहुत दिक्कत आयेगी. या हो सकता है वो डिवाइस स्टार्ट ही न हो.

यह भी पढ़ें :

लैपटॉप और कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं?

अपने लैपटॉप और कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाएं?

SSD क्या होती है, HDD औ र SSD में क्या अंतर होता है?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *