Thu. Nov 21st, 2024

दीपोत्सव के इस त्यौहार पर हर कोई खास और अलग दिखने की चाह रखता है. इस दीपावली आप भी अपने फैशन स्टाइल के साथ कुछ नया एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. अपने कंम्फर्ट का ख्याल रखते हुए लेटेस्ट फैशन स्टाइल के आउटफिट पसंद करें. जो कि आपको इंडोवेस्टर्न लुक देते हैं. इसके लिए आप इंडोवेस्टर्न आउटफिट्स को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकते हैं. जो कि ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों के काॅम्बिनेशन से डिजाइन किए जाते हैं.

फैशन में आया धोती स्टाइल

गुजराती धोती स्टाइल सलवार का फैशन एक बार फिर से चलन में है. खास बात यह है कि यंगस्टर्स के बीच ये धोती ज्यादा पाॅप्यूलर हो रही हैं. क्योंकि इसे क्राॅप टाॅप के काॅम्बिनेशन के साथ भी वेयर किया जा सकता है. तो एलाइन कुर्ती और लांग व मिड लैंथ जैकेट के साथ भी टीमअप किया जा सकता है. साथ ही धोती जाॅर्जेट, शिफाॅन और सिल्क फैब्रिक में तैयार किए जा रही हैं, जिसे आप ओकेजन के मुताबिक वेयर कर सकते हैं.

पलाजो पैंट्स का ट्रेंड

पलाजो पेंट्स इन दिनों लेटेस्ट ट्रेंड में हैं. इन्हें आप फाॅर्मल लुक के लिए वेयर कर सकती हैं तो वहीं पार्टी वेयर लुक के लिए भी परफेक्ट हैं. खास तौर पर पलाजो को क्राॅप टाॅप या फिर लांग जैकेट कुर्ती के साथ भी वेयर कर सकते हैं.

फिर आया एथनिक स्कर्ट का फैशन

एथनिक स्कर्ट को फाॅर्मल लुक के लिए काफी पसंद किया जाता है. हालांकि इसे पार्टी वियर लुक के लिए भी पसंद किया जा सकता है. स्कर्ट को लांग जैकैट या फिर क्राॅप टाॅप के साथ वियर कर सकते हैं. इसके साथ ही इंडोवेस्टर्न ज्वैलरी का काॅम्बिनेशन आपकी पर्सनालिटी में चार चांद लगा देगा. 

सूट स्टाइल ड्रेस देगी कंफर्टनेस

अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेस वियर नहीं करना चाहते हैं, तो बिना दुपट्टा वाले ड्रेस भी मार्केट में अवेलेबल हैं. जिनमें दुपट्टा संभालने की भी कोई झंझट नहीं है. साथ ही यह आपको वेस्टर्न लुक भी देने वाले हैं. इस ड्रेस के साथ हैवी ईयररिंग्स और नेकपीस भी कैरी कर सकते हैं.

नैरो पैंट्स को करें वार्डरोब में शामिल

नैरो पैंट्स के साथ लांग स्लिट कुर्ता, जैकेट या फिर क्राॅप टाॅप विद जैकेट भी टीमअप कर सकते हैं. इन पैंट्स से कई तरह के लुक पा सकते हैं. इसलिए नैरो पैंट्स को आप अपने वाॅर्डरोब में जरूर शामिल करें. क्योंकि यह लेटेस्ट फैशन के साथ-साथ आपको कंफर्टनेस भी देेते हैं.

(नोट: यह लेख आपकी जागरूकतासतर्कता व समझ बढ़ाने के लिए साझा किया गया है. शॉपिंग करते वक्त आप किसी फैशन एक्सपर्ट की सलाह ज़रूर लें.)

By मिथलेश साहू

युवा लेखिका और पत्रकार.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *