भारत में कई तरह की ट्रेन देखने को मिलती है. जैसे छोटी लाइन, बड़ी लाइन, मेट्रो आदि. लेकिन इन्हीं के साथ आपने DEMU, MEMU ट्रेन का नाम भी सुना ही होगा. ये दिखने में आम ट्रेन की तरह ही होती है लेकिन फिर भी इन्हें डेमू या मेमू के नाम से पुकारा जाता है.
डेमू और मेमू ट्रेन दूसरी ट्रेन से काफी अलग होती है इसलिए तो इनका नाम भी अलग ही होता है. भले ही ये देखने में एक जैसी ही हो लेकिन इनकी कार्यक्षमता और बनावट दोनों में काफी अंतर है.
ऊपरी तौर पर देखा जाए तो आपने जो ट्रेन देखी होगी उसमें आगे एक इंजन होता है और पीछे कोच लगे होते हैं. पूरी ट्रेन में से इंजन और कोच अलग-अलग हो सकते हैं. लेकिन डेमू और मेमू ट्रेन थोड़ी अलग होती है. ये नॉर्मल ट्रेन से काफी अलग होती है.
DEMU क्या है? (What is DEMU Train?)
DEMU ट्रेन कई जगह पर छोटी दूरी को कवर करने के लिए चलाई जाती है. आमतौर पर ये 100 से 150 किमी की रेंज में ही चलती है.
DEMU का Full Form “Diesel Electrical Multiple Unit” होता है. ये डीजल से चलने वाली लोकल ट्रेन होती है.

इन ट्रेन में इंजन ट्रेन के साथ ही अटैच रहता है. आपने देखा होगा कि इसका इंजन आपको दिखाई नहीं देता है. ये इंजन कोच के फ्लोर के नीचे से लगा होता है. ऐसे इंजन को अंडर स्लंग कहते हैं.
DEMU में 4 डिब्बों की एक यूनिट होती है. मतलब इसमें चार डब्बे एक साथ जुड़े होते हैं. अगर ट्रेन को लंबा करना है तो ऐसी और यूनिट लगानी होगी जिसमें 4-4 डिब्बे होंगे.
MEMU ट्रेन क्या है? (What is the MEMU Train?)
मेमू का पूरा नाम Mainline Electrical Multiple Unit होता है. इनमें भी कम दूरी पर चलाया जाता है. ये बिजली से चलने वाली लोकल ट्रेन होती हैं.
इनमें भी 4 डब्बों की एक यूनिट होती है. इसी तरह की 5 यूनिट को मिलाकर 20 डिब्बों तक की ट्रेन तैयार की जा सकती है. इसमें आम ट्रेन की तरह लगभग सभी सुविधाएं होती हैं और ये 4 घंटे से अधिक समय तक सफर कर सकती है.
MEMU में भी ट्रेन का इंजन अलग से नहीं लगाया जा सकता है और न ही इसका इंजन निकाला जा सकता है. ट्रेन का इंजन कोच के साथ ही रहता है.
TRAM क्या है? (What is TRAM?)
ट्राम एक छोटी ट्रेन होती है जिसे बिजली की मदद से चलाया जाता है. भारत के की शहरों में ये अभी भी चलती है. इसकी रफ्तार सभी ट्रेनों से कम होती है. इसमें भी इंजन ट्रेन के साथ ही लगा होता है.
ट्राम का ट्रैक आमतौर पर सड़क पर ही बनाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ट्राम का उपयोग कर सके. भारत में यदि आपको ट्राम देखना चाहते हैं तो आपको कोलकाता जाना पड़ेगा.
Metro Train क्या है?
मेट्रो ट्रेन के बारे में तो आप जानते ही होंगे. आपमे से की लोगों ने इसमें सफर भी किया होगा. मेट्रो का जाल अब पूरे भारत में बिछाया जा रहा है.
वैसे मेट्रो का उपयोग भारत में एक शहर में यातायात के लिए किया जा रहा है न कि दो शहरों को जोड़ने के लिए. इन्हें 50 किमी के दायरे में चलाने के लिए तैयार किया गया है.
मेट्रो सामान्य ट्रेन से बिल्कुल अलग है. इसभी इंजन साथ में ही लगा होता है. ये बिजली से चलती है और तीन या चार डिब्बों की यूनिट के साथ आती है. आमतौरर पर इनकी लंबाई ज्यादा नहीं रखी जाती है.
मेट्रो ट्रेन पूर्णतः वातानुकूलित होती हैं. इन्हें चलाने के लिए अलग से ट्रेक तैयार करना होता है. ये पुराने ट्रेन के ट्रैक पर नहीं चलती हैं.
अब आप इन सभी ट्रेन के बीच क्या अंतर है इस बारे में समझ गए होंगे. अब जब भी ट्रेन से यात्रा करने जाए तो DEMU, MEMU, Metro इन ट्रेन के प्रकार को गौर से देखिएगा और इनकी खासियत को जनिएगा.
यह भी पढ़ें :
चलती ट्रेन से मोबाइल या पर्स गिर जाए तो क्या करें?
ट्रेन में कितना सामान लेकर जा सकते हैं, जानिए ट्रेन टिकट पर वजन के नियम?
IRCTC Indian Railways Ticket Rules : ऑनलाइन ट्रेन टिकट में नाम कैसे बदलें?