Tue. Nov 19th, 2024
copyright kya hai

Copyright इस शब्द को आपने YouTube और business में अक्सर सुना होगा. कई लोग Copyright के meaning को समझते हैं लेकिन काफी सारे लोग अभी भी copyright के बारे में ठीक से नहीं जानते हैं और वो इसमें बुरी तरह फंस भी जाते हैं. अगर आप क्रिएटिव चीजों को बनाने का काम करते हैं तो आपको Copyright के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

Copyright क्या है? | What is Copyright?

Copyright एक कानूनी अधिकार है जो बौद्धिक सम्पदा की सुरक्षा का अधिकार देता है. ताकि दूसरा कोई व्यक्ति उस चीज का इस्तेमाल न कर पाये. सरल शब्दों में कहे तो आपने अपनी क्रिएटिविटी से किसी चीज को बनाया. जैसे कोई गाना बनाया या धुन बनाई. अब अगर आप उसको कॉपीराइट के तहत रजिस्टर करवा लेते हैं तो आपके अलावा उसका उपयोग दूसरा व्यक्ति नहीं कर सकता. अगर कोई व्यक्ति उसका उपयोग करेगा तो आप उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकते हैं.

Copyright कानून | Law for Copyright in India

भारत में copyright को लेकर Copyright Act 1957 है जो बौद्धिक सम्पदा को संरक्षण प्रदान करता है. इसके अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति उसके आइडिया को Physically Express कर दे तो वो उसकी बौद्धिक सम्पदा मानी जाती है. इसके बाद उस आइडिया का या उस कंटैंट का दोबारा उसी तरीके से उपयोग करना Copyright Violation माना जाएगा.

किन चीजों पर copyright हो सकता है? 

कॉपीराइट क्या होता है और इसको लेकर क्या कानून है इस बारे में तो आप समझ गए. चलिये अब बात करते हैं कि ऐसी कौन सी चीजे हैं जो Copyright act के तहत आती हैं.

– सभी प्रकार के साहित्यिक लेखन कार्य जैसे कविताएं, कहानिया, लेख, नॉवेल आदि.
– संगीतकार द्वारा बनाई गई धुन, गाना, गाने के बोल.
– नाटकीय कार्य जैसे Play, Drama, Script, Screenplay आदि.
– कलात्मक कार्य जैसे painting, Drawing या sculpture.
– किसी बिल्डिंग का डिज़ाइन या उसका ब्लू प्रिंट
– कंप्यूटर प्रोग्राम, सॉफ्टवेयर आदि भी कॉपीराइट के अंतर्गत आते हैं.
– कंपनी का लोगो कॉपीराइट के तहत आता है.
– किसी के द्वारा खींची गई फोटोग्राफ कॉपीराइट के तहत आती है.
– एनीमेशन मूवी और कैरेक्टर कॉपीराइट के तहत आते हैं.

सीधे तौर पर ऐसी सभी चीजे जिनका निर्माण आप अपनी क्रिएटिविटी के आधार पर करते हैं वो सभी चीजे कॉपीराइट के तहत आती है. इसमें कला से जुड़ी चीजे अधिक होती हैं.

Copyright धारक के अधिकार | Copyright Holder right

कॉपीराइट एक्ट के तहत कॉपीराइट धारक को कुछ अधिकार मिलते हैं.

– अपने किए गए काम को Reproduce करने का अधिकार सिर्फ copyright holder के पास होता है. अगर कोई दूसरा व्यक्ति उसका उपयोग करना चाहता है तो उसे कॉपीराइट होल्डर की अनुमति लेनी पड़ेगी.

– अपने किए गए काम को किसी फ्री में इस्तेमाल करने देना है या फिर पैसों में इसे तय करने का अधिकार भी Copyright holder के पास होता है. जैसे Sandeep Maheshwari ने अपने विडियो को copyright से बाहर रखा हुआ है ताकि काफी सारे लोग उनके वीडियो को उपयोग कर सके.

– कॉपीराइट होल्डर को ये अधिकार भी मिलता है कि उसने जो बौद्धिक सम्पदा बनाई है वो किसी और को पैसों के बदले दे और वो उसमें कुछ बदलाव करके उसे नए तरीके से ला सके. जैसे अर्जुन रेड्डी का रीमेक कबीर सिंह को बनाया गया.

– कॉपीराइट होल्डर के पास ये भी अधिकार होता है कि वो अपने कार्य को अन्य भाषा में ट्रांस्लेट करवा के लोगों तक पहुंचा सके.

Copyright कैसे करवाएँ? | How to register copyright? 

यदि आप अपनी किसी बौद्धिक सम्पदा का copyright करवाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन बिना फ्री में लॉगिन करके अपने कार्य को रजिस्टर करवा सकते हैं.

– सबसे पहले कॉपीराइट की आधिकारिक वेबसाइट https://copyright.gov.in/ पर जाएँ.
– इसके बाद Online Service के टैब में Registration of Copyright (Form XIV) पर क्लिक करें.
– इसके बाद नए पेज पर New User registration पर क्लिक करें.
– अब रजिस्ट्रेशन पेज पर एक फॉर्म आएगा जिसमें पूछी गई डिटेल्स आपको फिल करनी है.
– इसमें आपको अपनी पर्सनल डीटेल और जिस चीज का कॉपीराइट करवाना चाहते हैं उसके बारे में बताना होता है.
– इस फॉर्म के साथ-साथ आपको अपने काम की तीन कॉपी, अनापत्ति प्रमाण पत्र, प्रकाशक से अनापत्ति प्रमाण पत्र, प्रकाशक का नाम और पता भी बताना होता है.
– इन सभी चीजों के साथ इसे ऑनलाइन सबमिट करें.

Copyright के फायदे | Copyright Benefits

कॉपीराइट करवाने के कई सारे फायदे हैं.

– कॉपीराइट करवाने से Creator को उसके original work पर अधिकार मिलता है. साथ ही उसके duplication को रोकने में मदद मिलती है.
– अपने ही काम पर आपको 70 सालों के लिए अधिकार मिलता है.
– आपको अपने काम को Reproduce कर सकते हैं और उसकी कॉपी बनाकर उसे सेल भी कर सकते हैं.

क्रिएटिव काम करने वालों को अपने कार्यों को कॉपीराइट एक्ट के तहत जरूर रजिस्टर करवाना चाहिए ताकि कोई आपकी मेहनत को चुराए न. अगर कोई आपके आइडिया को चोरी करता है तो आप उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Post office Net Banking कैसे Activate करें?

Bankruptcy Law : क्या है दिवालिया कानून, जानिए दिवालिया बनने के फायदे?

मृत्यु के बाद आधार कार्ड और पैन कार्ड का क्या करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *