अपनी जरूरत पूरी करने के लिए लोग लोन लेते हैं. जैसे घर खरीदने के लिए होमलोन लेते हैं, कार खरीदने के लिए कार लोन लेते हैं, पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेते हैं. लेकिन क्या हो जब लोन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाए. ऐसी स्थिति में लोन का क्या होता है? (Loan holder death) मृत्यु होने के बाद बैंक लोन की वसूली कैसे करती है?
मृत्यु के बाद लोन की वसूली कैसे होती है? (Who is responsible for a loan after death?)
लोन लेने वाले व्यक्ति की यदि मृत्यु हो जाए तो बैंक इसकी वसूली अलग-अलग तरीके से करती है. जैसे आप कई तरह के लोन लेते हैं, इनका वसूली का प्रोसेस भी अलग-अलग होता है. इसलिए किसी भी लोन को लेने से पहले इसका प्रोसेस जानना बेहद जरूरी है.
होमलोन की वसूली कैसे होती है? (Home loan holder death)
होमलोन घर खरीदने के लिए लिया जाता है. ये एक लंबी अवधि का लोन होता है जो आमतौर पर 15 से 25 साल के लिए दिया जाता है. इतने लंबे समय तक किसी व्यक्ति के जीवन में क्या हो जाए कुछ पता नहीं होता. कोई व्यक्ति यदि जीवित रहते होमलोन नहीं चुका पाता है तो बैंक उसकी प्रॉपर्टी को नीलाम करके वसूली करता है.
होमलोन पूरा होने से पहले यदि होमलोन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो उस कर्ज को पूरा करने की ज़िम्मेदारी कानूनी उत्तराधिकारी की होती है. होमलोन लेते समय ये तय किया जाता है कि लोन लेने वाले व्यक्ति का Nominee कौन होगा? मृत्यु के बाद उस कर्ज को पूरा करने के ज़िम्मेदारी Nominee की ही होती है.
यदि Nominee भी उस कर्ज को नहीं चुका पा रहा है तो बैंक उसके घर को नीलाम करके कर्ज की वसूली करता है. कानूनी वारिस पर ही उस कर्ज को चुकाने की ज़िम्मेदारी होती है.
कार लोन की वसूली कैसे होती है? (Car loan holder death)
कार लोन कार खरीदने के लिए दिया जाता है. इसकी अवधि 5 से 7 साल की होती है. आमतौर पर इस लोन को आपकी Salary Profile या Business Profile देखने के बाद ही दिया जाता है. कार लोन की EMI जब तक चुका रहे हैं तब तक कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन यदि आप EMI भरना बंद कर देते हैं तो आपकी कार बैंक जब्त कर लेती है.
कार लोन पूरा होने से पहले ही यदि कार लोन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो कार लोन चुकाने की ज़िम्मेदारी उसके परिवार की होती है. यदि परिवार कार लोन चुकाने से इनकार कर देता है तो बैंक उसके वाहन को जब्त कर लेती है. इसके कुछ समय बाद बैंक वाहन को नीलाम करके कार लोन की वसूली करती है.
एजुकेशन लोन की वसूली कैसे होती है? (Education Loan Holder Death)
हायर स्टडीज़ के लिए आमतौर पर स्टूडेंट एजुकेशन लोन लेते है. इसे चुकाने का समय एजुकेशन के खत्म होने के बाद आता है. एजुकेशन लोन बिना किसी गारंटी या गारंटर के नहीं दिया जाता है. यदि एजुकेशन लोन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो बैंक कर्ज की वसूली के लिए गारंटर के पास जाती है. बकाया कर्ज गारंटर को चुकाना होता है.
कभी भी लोन लेने से पहले हमें हर पहलू पर अच्छे से गौर करना चाहिए. बैंक द्वारा जब आपसे दस्तावेज़ साइन कराये जाते हैं तब उनके हर एक नियम को अच्छी तरह पढ़ना चाहिए और जो समझ न आए उसे पूछना चाहिए. तब जाकर आपको लोन लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें :
लोन लेने से पहले जानिए क्या है Fixed & Floating Rate?
Home loan application Tips: होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
Home loan Transfer: अपना होम लोन दूसरे बैंक में कैसे ट्रांसफर करें?