Weekly Horoscope 12 to 18 November 2023 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 से 18 नवंबर तक का यह सप्ताह सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस सप्ताह जहां कुछ राशियों के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आएगा, तो वहीं कुछ राशियों का परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होने वाला है. जानते हैं, मेष राशि से लेकर मीन राशि वालों का कैसे रहेगा यह सप्ताह?
मेष साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि के जातकों का सप्ताह सामान्य रहेगा. किसी भी कार्य में प्रयास करने से सफलता मिलेगी धन लाभ भी होगा. वाहन खरीदने की संभावना है. इस सप्ताह सुदूर यात्रा का योग है. पारिवारिक जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहेगा आप काफी व्यस्त रहेंगे. कार्यक्षेत्र में अपने अधिकारियों और सहयोगियों के साथ अच्छा व्यवहार करें.
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह चिंताजनक रहेगा. आपकी चिंता में वृद्धि होने की संभावना है. मानसिक रूप से काफी व्याकुल रहेंगे. धार्मिक कार्य में मन लगेगा. कार्यक्षेत्र में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा. किसी नई योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं तो समय अच्छा है.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह चुनौतियों भरा होने वाला है. आय से अधिक खर्च होने की संभावना है. इससे धन संबंधी परेशानी आ सकती है. सोच समझ कर निवेश करें नहीं तो नुकसान हो सकता है. कार्य क्षेत्र में अपनी मेहनत से काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे पदाधिकारी का सम्मान मिलेगा. संतान की चिंता इस हफ्ते आपको परेशान करेगी. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा.
कर्क साप्ताहिक राशिफल
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. सप्ताह के शुरुआत में ही आप किसी विवाद में फंस सकते हैं. पारिवारिक जीवन में मिला-जुला समय रहेगा कार्य क्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है. आपके द्वारा की गई गलतियां से आपको परेशानी होगी. यह सप्ताह संतान के लिए काफी उन्नति दायक सिद्ध होगा. विद्यार्थियों के लिए भी यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी
सिंह साप्ताहिक राशिफल
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सुकून भरा रहेगा परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. परिवार के साथ अच्छा वक्त व्यतीत करेंगे. संतान को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है किसी बीमार होने की संभावना है. कार्यक्षेत्र में सहयोगियों से काफी अच्छे संबंध रहेंगे. आमदनी में बढ़ोतरी होगी और खर्च कम होंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई को लेकर समस्या हो सकती है.
कन्या साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ खास नहीं होगा स्वास्थ्य काफी हद तक प्रभावित रहेगा. जिससे आप पूरे हफ्ते परेशान रहेंगे. पारिवारिक जीवन भी तनाव भरा हो सकता है. छात्रों का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा जो उनके लिए परेशानी का कारण बन सकती है. व्यापार के लिए भी यह सप्ताह उत्तम नहीं है. निवेश करने की सोच रहे हैं तो थोड़े समय के लिए रुक जाएं. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. किसी वाद विवाद में ना पड़े नहीं तो परेशानी हो सकती है.
तुला साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित परिणाम देने वाला होगा. इस सप्ताह आप काफी व्यस्त रहेंगे जिससे पारिवारिक जीवन के बीच ताल मेल नहीं बना पाएंगे नहीं बना पाएंगे. ऐसे परिवार में तनाव बढ़ सकता है. अपने आलस को त्याग कर अपने कार्यों को पूरा करें, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. धार्मिक व मांगलिक कार्यक्रम होने से घर में खुशी का माहौल रहेगा.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह फलदायक होने वाला है. अपने ज्ञान और योग्यता से जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता प्राप्त होगी. कुछ राशि के जातकों के लिए विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. कार चोन में वृद्धि होगी अपनी सुख सुविधाओं पर आप अच्छा खासा खर्च करेंगे. संतान की तरफ से निश्चित रहेंगे. संतान को करियर में सफलता प्राप्त होगी. किसी रिश्तेदार के यहां से खुशखबरी मिलेगी.
धनु साप्ताहिक राशिफल
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. परिवार में कहा सुनी हो सकती है. इससे परिवार का माहौल तनाव भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपका सप्ताह अच्छा गुजरेगा. अच्छे प्रदर्शन के लिए आपकी तारीफ होगी. आपकी ऊर्जा शक्ति आपको अच्छा परिणाम देगी. इस सप्ताह आपके खर्च बढ़ सकते हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं आपकी आमदनी अच्छी होगी. व्यापारियों के लिए भी यह सप्ताह काफी सामान्य ही गुजरेगा. लाभ नहीं होगा तो नुकसान भी नहीं होगा.
मकर साप्ताहिक राशिफल
मकर राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने की आवश्यकता है. यात्रा की योजना बना रहे हैं तो थोड़े समय के लिए रुक जाए. यात्रा के दौरान अत्यधिक खर्च होने की संभावना है. कार्य क्षेत्र आपके लिए काफी बेहतर रहेगा. धन लाभ होने की संभावना है. मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. जीवनसाथी से आपके सहयोग प्राप्त होगा शारीरिक कष्ट होने की संभावना है.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह सप्ताह लकी साबित होने वाला है सप्ताह के शुरुआत में किसी बड़ी समस्या का समाधान मिलेगा. विद्यार्थियों को ध्यान देने की आवश्यकता है नहीं तो पढ़ाई में रुकावट आ सकती है. नई नौकरी की तलाश है तो इस सप्ताह आपको मिल जाएगी. पारिवारिक दृष्टि से देखा जाए तो यह सप्ताह अनुकूल साबित होगा. परिवार के साथ समय बिताने के लिए काफी वक्त मिलेगा. शानदार के लिए समय कष्टकारी साबित हो सकता है.
मीन साप्ताहिक राशिफल
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सप्ताह अनूकूल रहने वाला है. समाज में मान सम्मान मिलेगा कार्यक्षेत्र और पारिवारिक जीवन में थोड़ा तनाव उत्पन्न हो सकता है. उच्च शिक्षा हेतु विदेश जा सकते हैं. व्यापारियों को सप्ताह की शुरुआत में ही व्यापार में लाभ होगा. कारोबार के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. विदेश यात्रा की संभावना है. संतान के लिए समय मिला-जुला रहेगा. विद्यार्थियों को अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता पड़ेगी