Weather News: दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत ठंड और कोहरे का सितम जारी है. कई इलाकों में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी जीरो पहुंच गई है.इसके चलते कई फ्लाइट्स और ट्रेनें प्रभावित हुई है. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 134 फ्लाइटों ने देरी से उड़ान भरी. (Weather In Delhi) वहीं, दूसरी ओर कोहरे के चलते कई ट्रेनें देरी से चल रही है. दिल्ली रेलवे स्टेशन में 22 ट्रेनें देरी चली. जिससे हावड़ा नई दिल्ली राजधानी और जम्मू तवी राजधानी जैसी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. इसके चलते स्टेशन पर यात्रियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा.
Our FogCare initiative helps passengers whose flight may get affected due to the Delhi winter fog. Guests can now easily reschedule their flight or cancel their bookings and get a full refund.
Visit https://t.co/Fnw0ywgAP1 or click on https://t.co/yJJGAIrxsS for more… pic.twitter.com/xHdwFrsvGX
— Air India (@airindia) December 28, 2023
फ्लाइट की देरी को देखते हुए एयर इंडिया ने बताया कि यात्रियों की उड़ानें अगर कोहरे के कारण प्रभावित होने की संभावना है तो वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी बुकिंग को कैंसिल कर सकते हैं. एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यात्रियों की असुविधा को कम करने का प्रयास किया जा रहा है.
धुंध ने अपनी चपेट में लिया दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात सर्द हवाओं के साथ कई इलाके धुंध ने अपनी चपेट में ले लिया है. राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है. इसके साथ दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, पंजाब से राजस्थान और मध्यप्रदेश में गुरुवार को घना कोहरा छाया हुआ है. वहीं, यूपी में कड़ाके की ठंड को चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. इसके साथ कई जिलों में स्कूलों को बंद किए गए हैं.
Fog layer (encircled gray patches) from Punjab, Haryana-Delhi & West Uttar Pradesh has extends upto central Uttar Pradesh and some parts of northwest Rajasthan as visible from satellite picture based on 2330 IST of 27 Dec. pic.twitter.com/QSljkJmOH8
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 27, 2023
दिल्ली में रहेगा छाया घना कोहरा
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार की रात और सुबह दिल्ली में घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इसके साथ मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा-दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कोहरे की परत मध्य उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों तक फैली हुई है.