Wed. Nov 20th, 2024

Weather News: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कोहरे का सितम, कई फ्लाइट और ट्रेनें लेट

Weather News: दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत ठंड और कोहरे का सितम जारी है. कई इलाकों में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी जीरो पहुंच गई है.इसके चलते कई फ्लाइट्स और ट्रेनें प्रभावित हुई है. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 134 फ्लाइटों ने देरी से उड़ान भरी. (Weather In Delhi) वहीं, दूसरी ओर कोहरे के चलते कई ट्रेनें देरी से चल रही है. दिल्ली रेलवे स्टेशन में 22 ट्रेनें देरी चली. जिससे हावड़ा नई दिल्ली राजधानी और जम्मू तवी राजधानी जैसी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. इसके चलते स्टेशन पर यात्रियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा.

फ्लाइट की देरी को देखते हुए एयर इंडिया ने बताया कि यात्रियों की उड़ानें अगर कोहरे के कारण प्रभावित होने की संभावना है तो वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी बुकिंग को कैंसिल कर सकते हैं. एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यात्रियों की असुविधा को कम करने का प्रयास किया जा रहा है.

धुंध ने अपनी चपेट में लिया दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात सर्द हवाओं के साथ कई इलाके धुंध ने अपनी चपेट में ले लिया है. राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है. इसके साथ दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, पंजाब से राजस्थान और मध्यप्रदेश में गुरुवार को घना कोहरा छाया हुआ है. वहीं, यूपी में कड़ाके की ठंड को चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. इसके साथ कई जिलों में स्कूलों को बंद किए गए हैं.

दिल्ली में रहेगा छाया घना कोहरा

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार की रात और सुबह दिल्ली में घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इसके साथ मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा-दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कोहरे की परत मध्य उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों तक फैली हुई है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *