Wed. Nov 20th, 2024

Vivah Shubh Muhurat 2023 : देवउठनी एकादशी से बजेंगी शहनाइयां, देखें 2024 तक विवाह के शुभ मुहूर्त की लिस्ट

Vivah shubh muhurat in 2023 : इस वर्ष देवउठनी एकादशी 23 नवंबर 2023 दिन गुरुवार को मनाई जाएगी. एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, देवउठनी एकादशी का व्रत कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है.

मान्यता यह है की एकादशी तिथि को भगवान विष्णु 4 महीना के बाद अपनी योग निद्रा उठते हैं. इसीलिए इसे देवउठनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. देवउठनी एकादशी से सारे मांगलिक कार्य की शुरुआत होती है. तो ऐसे में जानते हैं कि देवउठनी एकादशी के बाद शादी के शुभ मुहूर्त कब-कब रहेंगे. 

नवंबर 2023 के विवाह मुहूर्त 

23 नवंबर गुरुवार का दिन विवाह मुहूर्त के लिए सबसे शुभ रहने वाला है क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागेंगे. 

24 नवंबर शुक्रवार को तुलसी विवाह का दिन है. अत: यह दिन भी शुभ माना जा रहा है. 

27 नवंबर सोमवार, कार्तिक पूर्णिमा.

28 नवंबर मंगलवार का दिन भी विवाह के लिए शुभ माना जा रहा है. 

29 नवंबर (बुधवार) का दिन भी बेहद शुभ माना जा रहा है क्योंकि इस दिन मृगशिरा नक्षत्र बनने जा रहा है. 

दिसंबर 2023 के विवाह मुहूर्त

5 दिसंबर मंगलवार को दिसंबर माह का पहला शुभ मुहूर्त रहेगा इस दिन उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र और नवमी तिथि का सहयोग बना रहा है. 

6 दिसंबर दिन बुधवार 7 दिसंबर दिन गुरुवार 8 दिसंबर दिन शुक्रवार और 9 दिसंबर दिन शनिवार भी शुभ दिन रहेगा. 

11 दिसंबर सोमवार को अमावस्या पड़ेगी और अनुराधा नक्षत्र का सहयोग बना रहा है. 

15 दिसंबर दिन शुक्रवार को विवाह मुहूर्त का अंतिम दिन रहेगा क्योंकि इसके बाद से खरमास की शुरुआत हो जाएगी. 

जनवरी 2024 के विवाह मुहूर्त

16 जनवरी मंगलवार 

17 जनवरी बुधवार

20 जनवरी शनिवार

21 जनवरी रविवार

22 जनवरी सोमवार

27 जनवरी शनिवार

 28 जनवरी रविवार

 30 जनवरी मंगलवार

31 जनवरी बुधवार

फरवरी 2024 के विवाह मुहूर्त

4 फरवरी रविवार

6 फरवरी मंगलवार

7 फरवरी बुधवार

8 फरवरी गुरुवार

12 फरवरी सोमवार

13 फरवरी मंगलवार

17 फरवरी शनिवार

24 फरवरी शनिवार

25 फरवरी रविवार

26 फरवरी सोमवार

29 फरवरी गुरुवार

मार्च 2024 के विवाह मुहूर्त

1 मार्च शुक्रवार

2 मार्च शनिवार

3 मार्च रविवार

4 मार्च सोमवार

5 मार्च मंगलवार

6 मार्च बुधवार

7 मार्च गुरुवार

10 मार्च रविवार

11 मार्च सोमवार

12 मार्च मंगलवार

अप्रैल 2024 के विवाह मुहूर्त

18 अप्रैल गुरुवार

19 अप्रैल शुक्रवार

20 अप्रैल शनिवार

21 अप्रैल रविवार

22 अप्रैल सोमवार 

जुलाई 2024 के विवाह मुहूर्त

9 जुलाई रविवार

11 जुलाई मंगलवार

12 जुलाई बुधवार

13 जुलाई गुरुवार

14 जुलाई शुक्रवार

15 जुलाई शनिवार

By विजय काशिव

ज्योतिषी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *