UPSC CMS Final Result: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन भर्ती यानी UPSC Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. यूपीएससी सीएमएस रिजल्ट के साथ चयनित उम्मीदवार की लिस्ट भी जारी हुई है. (UPSC CMS final result)
आपको बता दें 18 अप्रैल 2023 को यूपीएससी सीएमएस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी और 9 मई 2023 को आवेदन करने की अंतिम तिथि थी. UPSC ने प्रीलिम्स परीश्रा के रिजल्ट के बाद अब UPSC CMS का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अगर आप भी अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हो, तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें…..
ऐसे करें रिजल्ट चेक (UPSC CMS final result 2023)
- UPSC CMS का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gic.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर Latest Notification के लिंक पर क्लिक करें.
- यहां पर UPSC CMS Final Result 2023 के दिए हुए लिंक पर जाएं.
- इस लिंक पर रिजल्ट का पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा. उसको आप ओपन करें.
- ओपन करने के बाद अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर सर्च कर लें.
1261 पदों पर निकली थी भर्तियां
UPSC CMS की कुल 1261 पदों पर भर्तियां निकली गई थीं. इसमें कुल 1224 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन हुआ है. पहले लिस्ट में 648 और दूसरी लिस्ट में 576 उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ है. (upsc cms 2023 result)
देश को मिलेंगे नए IAS-IPS
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC की तरफ से सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में चुने गए उम्मीदवारों को DAF राउंड से गुजरना होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इंटरव्यू राउंड के बाद देश को नए IAS-IPS मिलेंगे. (upsc cms result link)