किसी को पैसा देना हो या किसी से पैसा लेना हो. दोनों ही काम के लिए आजकल UPI का इस्तेमाल होने लगा है. Play Store पर भी UPI Apps की भरमार है. अभी तक आपके लिए UPI Transaction पूरी तरह फ्री था. लेकिन आगे से आपको UPI Payment करने के लिए पैसा चुकाना पड़ेगा.
UPI Payment अभी तक फ्री हुआ करता था लेकिन हाल ही में NPCI ने अपने सर्कुलर में कहा है की एक लिमिट से ज्यादा पेमेंट करने पर आपको UPI Payment पर 1.1 फीसदी चार्ज देना होगा. हालांकि ये चार्ज सभी यूजर्स के लिए नहीं होगा.
UPI Payment पर कितना चार्ज लगेगा?
आप यदि रोजाना UPI Payment करते हैं तो आपको जरूर जानना चाहिए कि कितने पेमेंट पर कितना चार्ज लगने वाला है. हाल ही में National Payment Bank Corporation द्वारा जारी एक सर्कुलर में ये कहा गया है कि 2000 रुपये से अधिक के पेमेंट पर आपको 1.1 फीसदी चार्ज देना पड़ सकता है. मतलब 2000 रुपये पर आपको करीब 22 रुपये चार्ज देना पड़ सकता है.
क्या UPI Payment महंगा हो जाएगा?
NPCI के इस सर्कुलर पर UPI Users के दिमाग में यही सवाल आ रहा होगा कि इसके बाद तो UPI Payment महंगा हो जाएगा. लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है. UPI Payment Charge का नॉर्मल यूजर्स पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. एक आम UPI Users को पेमेंट करने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा. ये चार्ज थोड़े अलग तरह के यूजर्स के लिए है.
किसे चुकाना होगा UPI Payment Charge?
आप रोजाना UPI Payment करते हैं और आपको UPI Payment Charge करने का डर है तो घबराने की जरूरत नहीं है. UPI Payment Charge उन लोगों पर बिल्कुल भी नहीं लगाया जाएगा जो सीधे बैंक अकाउंट से UPI Payment करते हैं.
UPI Payment पर चार्ज उन लोगों से वसूला जाएगा जो Wallet और credit card के जरिए UPI से पेमेंट करते हैं. इन यूजर्स को 2000 या उससे अधिक रकम होने पर 1.1 फीसदी के हिसाब से शुल्क देना होगा.
UPI Payment Charge से कैसे बचें?
UPI Payment Charges से बचने का सीधा तरीका है कि आप अपने UPI Account को अपने Bank Account से लिंक करके रखें. जब भी आपको पेमेंट करना है तो वो सीधे Bank Account के द्वारा हो, न की वालेट या क्रेडिट कार्ड के जरिए हो.
अगर आप वालेट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको चार्ज देना पड़ेगा. इससे बचने का यही रास्ता है की आप बैंक अकाउंट से ही UPI App के जरिए पेमेंट करें.
UPI Transaction पर सभी यूजर्स के लिए Charges नहीं लिए जाएंगे. इसलिए घबराने वाली कोई बात नहीं है. अगर आप रोजाना पेमेंट करते हैं तो सीधे अपने बैंक अकाउंट से करें. यदि आप वालेट या क्रेडिट कार्ड से कर रहे हैं तो 2000 तक के राशि चार्ज के बिना भुगतान की जा सकती है. मतलब 2000 से कम के भुगतान करने वालों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़ें ?
UPI Payment Mistakes : UPI Payment में भूलकर भी न करें ये गलतियाँ, हो सकते हैं कंगाल
UPI App Block: चोरी हो गया Smartphone, तो ऐसे ब्लॉक करें Google Pay, Paytm & Phonepe
UPI Lite Feature: बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं UPI