UP Police Bharti 2023: उत्तर प्रदेश में नौकरी करने का सपना रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. यूपी पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्तियों की नोटिफिकेशन जारी की है. इन पदों पर 14 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है और अंतिम तारीख 1 जनवरी 2024 है. ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है.
इन पदों पर होगी भर्ती
उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल, वार्डर और एसआई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इस नोटिफिकेशन में 546 पदों के लिए कांस्टेबल की भर्ती होगी, जिसमें 350 पद पुरूष उम्मीदवारों के लिए हैं और 196 पदों पर महिला उम्मीदवारों की भर्ती होगी.
शैक्षणिक योग्यता
यूपी पुलिस की इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले युवा का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की खेल स्पर्धा से संबंधित खेल प्रतियोगिता का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
आयु सीमा
यूपी पुलिस के इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष होनी चाहिए. साथ में उम्मीदवार की आयु 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को आरक्षित वर्ग के नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क
यूपी पुलिस के इन पदों पर अप्लाई करने लिए उम्मीदवारों को 400 रुपये का फीस अदा करनी होगी. ये फीस चालान के माध्यम से जमा की जाएगी.
वेतन
यूपी पुलिस के इन पदों पर अप्लाई करने लिए उम्मीदवारों को 5200-20200 व ग्रेड पे-2000 के मुताबिक वेतन मिलेगा.
चयन प्रक्रिया
यूपी पुलिस के इन पदों पर अप्लाई करने लिए उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होगा. उसके बाद उनकी खेल परफॉर्मेंस के आधार पर मूल्यांकन होगा.
कैसे करें आवेदन
- उम्मीदवारों सबसे पहले यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म पर अपनी सारी जानकारी भरें और अपलोड कर दें.
- इसके बाद फीस का भुगतान करें. फिर फॉर्म को सबमिट कर दें.
- इस भर्ती को लेकर अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं.