भारत में किसानों की स्थिति को बेहतर करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. किसानों के लिए कई योजनाएं इस समय केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है. लेकिन जागरूकता के अभाव में कई किसान इससे वंचित रह जाते हैं. इसी से बचने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक विशेष योजना ‘पारदर्शी किसान सेवा योजना’ चलाई जा रही है. जिससे राज्य के हर किसान को सरकारी योजना का लाभ मिल सके.
पारदर्शी किसान सेवा योजना क्या है?
पारदर्शी किसान सेवा योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही एक विशेष योजना है. इस योजना का उद्देश्य राज्य के सभी किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से एक विशेष पोर्टल तैयार किया गया है. जिसके माध्यम से किसानों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा.
सरकार इस योजना के तहत सभी किसान वर्ग को आर्थिक अनुदान प्राप्त करेगी, किसानों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाएगी. इस योजना के जरिए किसानों को खेती की नई-नई तकनीक के बारे में जानकारी दी जाएगी. खेती करने में यदि उन्हें कोई दिक्कत आ रही है तो उसके लिए सरकार आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी.
पारदर्शी किसान सेवा योजना का लाभ
इस योजना के तहत किसानों को कई सारे लाभ मिलने वाले हैं. इसके तहत किसानों को उपयोगी कृषि यंत्र खरीदने के लिए सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी. जिससे वे आसानी से कृषि यंत्र खरीद सकें.
खेती करने में अच्छे बीजों का महत्वपूर्ण योगदान होता है. इस योजना के माध्यम से बीजों की जांच कैसी करनी है इस बात का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा.
इसके साथ ही खेती करने की उन्नत तकनीकों के बारे में भी बताया जाएगा ताकि किसान कम लागत के साथ ज्यादा मुनाफा कमा पाए.
इन सभी के अलावा किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा. फसल में कीट लगने एवं रोग होने पर सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
पारदर्शी किसान सेवा योजना की पात्रता
पारदर्शी किसान सेवा योजना में आवेदन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है. ये योजना अन्य राज्य के नागरिकों के लिए नहीं है. आवेडाक किसान हो एवं आवेदक के पास संबंधित दस्तावेज हों. तभी किसान इस योजना के पात्र माने जाएंगे.
आवश्यक दस्तावेज
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए.
– आधार कार्ड
– निवास प्रमाण पत्र
– बैंक पासबुक
– राशन कार्ड
– जमीन के कागज
– मोबाईल नंबर
– पासपोर्ट साइज फ़ोटो
ये सभी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए.
पारदर्शी किसान सेवा योजना में आवेदन कैसे करें?
इस योजना के तहत यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यूपी कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
– यहाँ होम पेज पर आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे. इनमें Registration (पंजीकरण) वाले विकल्प का चयन करें.
– इसके बाद आपको पंजीकरण से संबंधित तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, इनमें से एक ऑप्शन आप अपने अनुसार चुन सकते हैं.
– यहाँ लिंक पर क्लिक करते ही अगला पेज खुलेगा जहां आपको आवेदन पत्र मिलेगा.
– इस आवेदन पत्र को अच्छी तरह भरें और सभी संबंधित दस्तावेज अपलोड कर दें.
– फॉर्म पूरी तरह भर जाने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.
विभाग की ओर से आपके फॉर्म की जांच करने के बाद आपको इस योजना से जोड़ दिया जाएगा.
अगर आप उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं तो आपको इस योजना का लाभ अवश्य लेना चाहिए. इस एक योजना में अपना नाम जुड़वाने से आपको कृषि से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा. इसके साथ ही खेती करने में आपको सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी. आपको कृषि यंत्र खरीदने से लेकर खेती के प्रशिक्षण तक मदद की जाएगी.
यह भी पढ़ें :
भारत में लॉंच हुआ CNG Tractor, किसानों की होगी बड़ी बचत
PM Kisan Status: पीएम किसान योजना स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?
PM Kisan App : 2000 रुपये की किश्त के लिए किसान मोबाइल से करें आवेदन