भारत में रोजगार की क्या स्थिति है इस बात को सभी जानते हैं. सरकार युवाओं को रोजगार देने के हर संभव प्रयास कर रही है और इसी प्रयास में एक नाम UP Jal Sakhi Yojna है जो उत्तर प्रदेश की एक खास योजना है. यूपी जल सखी योजना में महिलाओं को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है. यदि आप भी उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं तो आपको यूपी जल सखी योजना क्या है? इस बारे में जरूर जानना चाहिए.
यूपी जल सखी योजना क्या है? (What is UP Jal Sakhi Yojna?)
UP Jal Sakhi Yojna उत्तर प्रदेश सरकार की एक विशेष योजना है. ये योजना पानी के बिल से जुड़ी है. इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार पानी के बिल की वसूली करेगी. इस योजना के माध्यम से उन ग्रामीण महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा जो बेरोजगार हैं.
यूपी जल सखी योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश की मूल निवासी ग्रामीण महिलाओं को पानी के बिल की वसूली का कार्य दिया जाएगा. इन्हें जल सखी नाम दिया जाएगा. सरकार इस योजना के माध्यम से पानी के बिल की वसूली करवाएगी और महिलाओं को रोजगार देगी.
यूपी जल सखी योजना के लिए योग्यता (Eligibility for UP Jal Sakhi Yojna)
यूपी जल सखी योजना के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसकी योग्यता के बारे में जरूर जानना चाहिए.
– इस योजना में आवेदन करने के लिए आपका उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है.
– इस योजना के तहत केवल महिलायें ही आवेदन कर सकती हैं.
– इस योजना के लिए महिलाओं का 10वी या 12वी पास होना जरूरी है.
यूपी जल सखी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज (UP Jal Sakhi Yojna Documents)
यूपी जल सखी योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास दिए गए आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए.
– आय प्रमाण पत्र
– आधार कार्ड
– बैंक खाता
– निवास प्रमाण पत्र
– पासपोर्ट साइज फ़ोटो
– मोबाईल नंबर
– 10वी और 12वी की मार्कशीट
यूपी जल सखी योजना में कैसे आवेदन करें? (How to apply for UP Jal Sakhi Yojna)
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार महिला को सबसे पहले अपने ग्राम पंचायत के महिला स्वयं सहायता समूह के पास या विकास खंड कार्यालय में जाना होगा. वहाँ से आपको योजना के लिए आवेदन पत्र प्राप्त होगा.
इस फॉर्म को सही से भरकर तथा इसके साथ जरूरी दस्तावेज की फ़ोटोकॉपी को अटैच करके आपको फॉर्म जमा करना होगा. इसके बाद वहाँ मौजूद अधिकारी आपका चयन करेंगे और आपकी नियुक्ति करेंगे.
यूपी जल सखी सैलरी (UP Jal Sakhi Salary)
यूपी जल सखी को पानी के बिल की वसूली का कार्य दिया जाएगा. कार्य कितने समय तक करना है ये आपको नियुक्ति के समय बताया जाएगा. इस कार्य के लिए आपको अधिकतम 6000 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा.
आप एक ग्रामीण महिला हैं और यूपी में रहती हैं तो आप इस योजना का लाभ ले सकती हैं. ध्यान रहे इस नौकरी में आपको ऑफिस जॉब नहीं मिलेगी. आपको फील्ड वर्क दिया जाएगा. यदि आप बेरोजगार हैं और नौकरी करना चाहती हैं तो आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. इसके माध्यम से आपको 6000 रुपये प्रतिमाह की आय होने लगेगी.
यह भी पढ़ें :
MP Divyang Pension Yojna : दिव्यांग पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
PM Kisan 12th Installment: कब आएगी पीएम किसान योजना की 12वी किश्त?
रुक जाना नहीं योजना क्या है? Ruk Jana Nahi Result Check कैसे करें?