Live in relationship के दौर में जी रहे समाज में आज भी किसी भी कपल के लिए कहीं स्वतंत्रता से बैठना, बातें करना और मिलना-जुलना कई तरह के संदेह और शक की वजहों से घिर जाता है. बंद समाज, रूढ़िवादी मानसिकता और समाज के परंपरावादी ढांचे में एक लड़की ने शिक्षा का अधिकार तो हासिल कर लिया गया है लेकिन किसी लड़के के साथ मिलने-घूमने और कहीं बाहर एकांत में रहना आज भी उसके लिए आसान नहीं है.
भारतीय संविधान में किसी भी बालिग और 18 साल से ऊपर के स्त्री पुरुष् को मिलने, घूमने और साथ समय बिताने का अधिकार है.
दरअसल, यह एक तरह से यह उसके जीने के अधिकार के बराबर है लेकिन आज भी समाज लड़का और लड़की के मिलने, साथ समय बिताने और यहां तक कि प्रेम करने व विवाह करने के अधिकार को अपराध की नजर से देखता है.
खाप पंचायतें, उनके मनमाने कानून और ऑनर किलिंग जैसी घटनाओं ने यह बताया है कि किसी भी कपल या बालिग जोड़े के लिए मिलना, पार्क में बैठना या एकांत में मिलना इतना सरल नहीं है.
इस बीच Live in relationship को मान्यता मिलने के बाद अविवाहित जोड़े भी एक दूसरे के साथ घूमने-फिरने और आउटिंग करने अक्सर जाते हैं. लेकिन इन सबके बीच यह खबरें भी आती है कि होटल में रूम में लड़का-लड़की पकड़े गए और बाद में उन्हें पुलिस और कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ा. (Is it legal for unmarried couples to live together in India)
इन घटनाओं के बाद दोनों के परिजनों के सामाजिक मान सम्मान पर भी फर्क पड़ता है। लेकिन सवाल यह है कि क्या इस तरह से 18 वर्ष से ऊपर के बालिग व्यक्तियों का मिलना सामाजिक कानूनों के खिलाफ है? क्या यह कानूनन अपराध है?
दरअसल, कई बार कानून की जानकारी का अभाव होने से इन घटनाओं के परिणाम बड़े दुष्कर होते हैं. अक्सर आपने भी अपने आसपास इस तरह की ख़बरें सुनी होंगी.
क्या कहता है कानून? क्या अविवाहित जोड़े होटल में एक साथ रह सकते हैं?
आए दिन अखबारों और अन्य संचार माध्यमों से इस तरह की ख़बरें आती रहती हैं जो अशोभनीय भी लगती हैं और जिन्हें कही न कही समाज के नजरिये से भी गलत माना जाता है. ऐसे में कानून की सही जानकारी होना बेहद आवश्यक है, जिससे आप अपना या अपनों का सामाजिक स्तर पर बड़ा नुकसान होने से बचा सकते हैं.
दरअसल, यदि आपको भारतीय संविधान और बदलते हुए कानून का पूरा ज्ञान है तो आप इन परेशानियों से बच सकते हैं. भारतीय संविधान में हुए विभिन्न बदलाव के अनुसार आज के माहौल में एक लड़का और एक लड़की अविवाहित होते हुए भी एक दूसरे के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं।
एक लड़का और लड़की को साथ में रहने, घूमने और समय बिताने की आजादी कानून देता है. इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं. गैर शादीशुदा कपल्स का कानूनन होटल में अपने लिए रूम लेना कोई अपराध नहीं है लेकिन इसलिए आपको कुछ बातों का पता होना चाहिए. इसके बाद आप परेशान करने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं.
भारत में अविवाहित जोड़ों के लिए कानून (Rights of unmarried couples in india)
- होटल में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रुकने के लिए आप दोनों की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए.
- आप दोनों के पास पहचान पत्र का होना जरूरी है.
- फिलहाल ऐसा कोई कानून नहीं है जो वयस्क कपल्स को होटल में स्टे करने से रोकता हो.
इन बातों को ध्यान रखते हुए अपनी महिला मित्र या पुरुष मित्र के साथ होटल में रूम बुक कर सकते हैं भले ही आप शादीशुदा न हों.
होटल में रुकने पर ना तो पुलिस को आपको गिरफ्तार करने का अधिकार है और ना ही आपत्ति दर्ज कराने का. आपको बता दें कि होटल में रुकने के लिए कोई ऐसा नियम नहीं जो किसी कपल को होटल में ठहरने से रोकता हो.