Budget 2024: आज देश का बजट पेश किया गया। इस बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। इस बजट से युवाओं, गरीबों, महिलाओं और किसानों को फायदा होगा. इस बजट में 2047 में भारत को विकसित करने की ईंट रखी गई है. इस बजट में भारत के युवा विकास की झलक मिलती है।
वित्त मंत्री ने किया लोकसभा में अंतरिम बजट पेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट में कोई बड़ी घोषणा तो नहीं की गई है लेकिन किसानों, महिलाओं और आम जनता के लिए भरपूर प्रावधान किया गया है.
Finance Minister @nsitharaman Ji is presenting the Interim Budget in Parliament. https://t.co/j9A9ridX66
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2024
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अंतरिम बजट की सराहना करते हुए कहा है कि इस बजट से गरीबों से लेकर मध्यम वर्ग और किसानों को काफी फायदा होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बजट पर जनता से बातचीत की और आश्वस्त किया कि बजट कितना अच्छा है.
भारत के युवा विकास की मिलती झलक
इस बजट में भारत के युवा विकास की झलक मिलती है। इस बजट में दो बड़ी घोषणाएं हैं. रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए 1 लाख करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया गया है. बजट में स्टार्टअप्स के लिए टैक्स छूट पर विचार किया गया है। राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखने के लिए 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय उठाया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि यह एक तरह से अच्छी बात है और भविष्य में युवाओं के लिए ढेर सारी नौकरियां उपलब्ध होंगी.
The #ViksitBharatBudget benefits every section of the society and lays the foundation for a developed India. https://t.co/RgGTulmTac
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2024
वंदे भारत एक्सप्रेस में इस्तेमाल की गई बोगियां अब सामान्य रेलवे में इस्तेमाल होने जा रही हैं. इससे देश में रेलवे का स्वरूप बदल जाएगा। हम बहुत लंबा सफर तय करना चाहते हैं. हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि अब हमने 2 करोड़ और घर बनाने की घोषणा की है।
महिलाओं को करोड़पति बनाने का रखा लक्ष्य
हमने 2 करोड़ महिलाओं को करोड़पति बनाने का लक्ष्य रखा था. अब 3 करोड़ महिलाओं को लखपतिदीदी बनाने की घोषणा की गई है. आशा कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सेवकों को अब बीमा कवर मिलेगा इस बजट में गरीबों और मध्यम वर्ग को सहारा देने का प्रयास किया गया है। सोलर रूफटॉप उपलब्ध कराने की योजना है। पीएम मोदी ने यह भी विश्वास जताया कि बिजली की बिक्री से सरकार को भारी मुनाफा मिलेगा.
मध्यम वर्ग को मिली बड़ी राहत
टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है. पिछली सरकार ने हमेशा मध्यम वर्ग के साथ अन्याय किया है। इस बजट में किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. किसानों के लिए भी बड़े फैसले लिए गए हैं. नैनो डीपीओ का उपयोग किया जाए, पीएम मतसम्पदा योजना होगी। आत्मनिर्भर योजना बनेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने यह कहते हुए कि इससे किसानों की आय बढ़ेगी, देश की जनता को इस बजट के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं.