Sat. Dec 21st, 2024

TrueCaller आजकल सभी के पास है लेकिन truecaller के feature से लोग अभी भी अंजान हैं. लोग सोचते हैं की truecaller बस किसी का नाम और नंबर देखने के ही काम मे आता हैं. Truecaller की मदद से आप call record भी कर सकते हैं. Turecaller का नया feature आपको call record करने की सुविधा देता लेकिन इस feature को use करने के लिए आपको कुछ setting करनी होगी.जिसके बाद आप truecaller मे अपने call record कर पाएंगे.

Truecaller मे call recorder

वैसे तो आजकल सभी फोन मे Call recorder inbuilt आते है लेकिन अगर आपके smartphone मे call recorder नहीं है और आप इसके लिए किसी third party app को install करते हैं तो आपके लिए truecaller ही सही है. पहला तो ये आपके मोबाइल मे पहले से ही है तो फालतू मोबाइल मे app आपको install नहीं करना पड़ेगी और एक app मे ही आपके दो काम हो जाएंगे.

Truecaller premium user pack

Caller Id app truecaller ने October 2018 मे इस feature को लॉंच किया था. जिसमे truecaller user इस app से ही call record कर सके. हालांकि truecaller ने ये सुविधा अपने premium user के लिए जारी की है. इस call record feature के इस्तेमाल के लिए user को 499 रुपये सालाना देने होंगे. 499 रुपये मे आपको और भी कई feature truecaller पर मिलते है.

14 दिन free call recording

अब आप सोच रहे होंगे की इस feature को free मे कैसे use करे तो आप चिंता ना करें इस feature का इस्तेमाल आप free में भी कर सकते हैं. truecaller इस feature को 14 दिन के लिए free trial करने को कहा है. आप 14 दिन तक इस feature को free मे use कर सकते हैं. 14 दिन के बाद आपसे upgrade करने को कहा जाएगा, तब आपको सही लगे तो upgrade करें नहीं तो स्किप कर दें. अब truecaller मे Call record feature का use कैसे करना है ये जानते हैं.

कैसे करे free call record feature का use

– इस feature का use करने के लिए आपको truecaller का latest version download करना होगा.
– इसके बाद अपने Number से login कीजिये.
– Truecaller app के homepage पर left side मे ऊपर आपको 3 line वाला icon दिखेगा उस पर क्लिक करें.
– इसमे आपको Call recording का ऑप्शन दिखेगा आपको उसको ऑन करना है.
– अगर आप premium user नहीं है तो आपको वहा basic trial लिखा दिखेगा.
– Call record के feature मे आपको कुछ setting करनी होगी जैसे ; आपको सभी call record करने हैं या आप manually खुद करेंगे. और आपको call recording के feature को on करना होगा.
– अपने record हुए कॉल को आप file manager मे देख सकते हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *