Thu. Nov 21st, 2024

Romantic Destination Places In India: पार्टनर संग घूमने के लिए बेस्ट जगह, एक बार करें विजिट

Romantic Destination Places In India: नवविवाहित जोड़े सहित हर कोई हनीमून का इंतजार करता है… हर जोड़ा अपने हनीमून का सपना देखता है. शादी से पहले ही एक खास जगह की तलाश शुरू हो जाती है. लेकिन यह बहुत कठिन काम है. कई दिनों तक फाइनल नहीं होता. तो वास्तव में हनीमून पर कहाँ जाना है? बहुत से लोगों के मन में ये सवाल होता है. ऐसे में हर कोई हनीमून के लिए विदेश जाना चाहता है. लेकिन आम कपल्स के लिए ये संभव नहीं है. उनके लिए भारत में कुछ खास हनीमून डेस्टिनेशन हैं. आप भी इस जगह पर मौज-मस्ती कर सकते हैं. और आप अपने पहले हनीमून को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं. हम आपके लिए ऐसे ही कुछ डेस्टिनेशन लेकर आए हैं.

डलहौजी

हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में हरी-भरी पहाड़ियाँ और बर्फ से ढके पहाड़ दोनों हैं. कहा जाता है कि यह जगह हनीमून के लिए परफेक्ट है. इसके साथ ही यहां की लहरदार पहाड़ियां और शांत पहाड़ियां शादी के बाद जिंदगी की शुरुआत करने के लिए एक अच्छी जगह मानी जाती हैं. डलहौजी शहर हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का एक गांव है, जिसे अंग्रेजों ने बसाया था. यह एक ठंडी जगह के रूप में भी मशहूर है.

श्रीनगर

धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला श्रीनगर भारत का सबसे रोमांटिक डेस्टिनेशन माना जाता है. यहां की डल झील और शालीमार बाग, निशात बाग जैसे शानदार बगीचे आपको बेहद अलग अनुभव देते हैं. इसके साथ ही कपल्स गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसी जगहें भी पसंद करते हैं.

मनाली

यह जगह भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. हिमाचल के मनाली में हर मौसम में अद्भुत माहौल रहता है. हनीमून के लिए यह जगह बेस्ट ऑप्शन है. बर्फीले पहाड़ों के बीच से बहती नदी इस जगह को बेहद खूबसूरत बनाती है. इसके साथ ही यहां राफ्टिंग के साथ ट्रैकिंग और स्कीइंग का भी आनंद लिया जा सकता है.

शिमला

शिमला उत्तर भारत में सबसे लोकप्रिय हनीमून स्थलों में से एक है. शिमला को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. बर्फीले पहाड़ और शांतिपूर्ण माहौल इस जगह को एक आदर्श हनीमून डेस्टिनेशन बनाते हैं. इसके साथ ही स्कीइंग और स्केटिंग का भी आनंद लिया जा सकता है. यहां आप किसी भी माहौल में जा सकते हैं.

उदयपुर

राजस्थान का यह शहर झीलों की नगरी के नाम से मशहूर है. इस शहर को पूर्व का वेनिस भी कहा जाता है. यह भारत के सबसे रोमांटिक शहरों में से एक है. अरावली पहाड़ों से सटी यहां की झीलें आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाती हैं. यहां का हेरिटेज होटल ताज लेक पैलेस भी लोकप्रिय है. मई और जून के महीने में शादी करने वालों के लिए यह जगह बिल्कुल सही है.

माउंट आबू

राजस्थान के रेगिस्तान में एक अनोखा हिल स्टेशन हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है. यह गुजरात राज्य के पालनपुर से 58 किमी दूर है. यहां के पहाड़ और खूबसूरत नजारे आपके हनीमून को हमेशा के लिए यादगार बना देंगे. वीकेंड पर यहां गुजरात, राजस्थान और दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग आते हैं.

मुन्नार

अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण इस जगह को साउथ का गहना भी कहा जाता है. केरल के मुन्नार में चाय के बागान इस जगह को एक आदर्श हनीमून डेस्टिनेशन बनाते हैं. ठंडी, साफ हवा और धुंध भरा वातावरण आपके मन को प्रसन्न कर देगा. कपल्स को ये जगह ज्यादा पसंद आती है. सर्दियों में आपको यहां जरूर जाना चाहिए.

अलपुझा

आलप्पुझा केरल के समुद्री इतिहास में हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है. यह जगह पूरे दिन हाउसबोट होटल के कमरे की तरह सेवा प्रदान करते हैं. यहां कपल्स पानी में अपना दिन बिता सकते हैं. नाव जंगल में बनी नहरों से होकर गुजरती है. ताकि कपल्स खुद को प्रकृति के करीब महसूस कर सकें. इसके साथ ही यहां की विरासत हवेलियां और गोदाम इस जगह को एक आदर्श गंतव्य बनाते हैं.

लद्दाख

यह जगह हमेशा से ही सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही है. इस जगह को लामाओं की भूमि और छोटे तिब्बत के नाम से भी जाना जाता है. यहां की पहाड़ी सड़कें आपको रोमांटिक अहसास कराएंगी. लेकिन स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोगों को यहां आने से पहले स्वास्थ्य जांच करानी पड़ती है. क्योंकि यहां ऊंचे पहाड़ों में सांस लेना मुश्किल है.

कसौनी

कसौनी दिल्ली के पास सबसे लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन है. उत्तराखंड की यह जगह हनीमून मनाने वालों के लिए पूरे देश में लोकप्रिय है. नैनीताल और अल्मोडा जाने वाले कपल्स को यहां जरूर जाना चाहिए.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *