Travel Tips: पूरी दुनिया रहस्यों से भरी हुई है. भारत भी अपने अंदर कुछ रहस्यों को समेटे हुए है. सांस्कृतिक विविधता के साथ-साथ भारत में अद्वितीय प्राकृतिक दृश्य भी देखने को मिलते हैं. यहां कुछ जगहों पर जाकर आपको शांति मिलेगी तो कुछ जगहों पर आपको रोमांचक महसूस होगा. खूबसूरत जगहों के साथ-साथ कुछ डरावनी जगहें भी हैं. लेकिन डर के साथ-साथ आपको रोमांच का भी एहसास होगा.
जिन लोगों को रोमांच पसंद है उन्हें भारत की इन जगहों को अपनी यात्रा सूची में जरूर शामिल करना चाहिए. लेकिन कमजोर दिल वालों को इन जगहों पर नहीं जाना चाहिए. तो आइए हम आपको भारत की खतरनाक जगहों की सैर पर ले चलते हैं.
फुगटाल मठ
कश्मीर का फुगताल मठ भी भारत की सबसे खतरनाक जगहों में से एक है. यहां तक पहुंचने का रास्ता बेहद खतरनाक है. आपको बता दें कि यह मठ पहाड़ पर गुफाओं के बीच बना हुआ है. यहां तक पहुंचने के लिए आपको घोड़े की सवारी करनी होगी. स्थानीय लोगों के अलावा अन्य लोग यहां पहाड़ पर नहीं चढ़ पाते हैं.
बस्तर
छत्तीसगढ़ का बस्तर जिला भी देश की खतरनाक जगहों में गिना जाता है. प्राकृतिक दृश्यों के साथ-साथ आप यहां आदिवासी संस्कृति भी देख सकते हैं. लेकिन बस्तर के खतरनाक होने का कारण है नक्सलवाद. हालांकि, बस्तर के कुछ ही हिस्से नक्सल प्रभावित हैं. लेकिन अगर आप बस्तर जाना चाहते हैं तो थाने जाकर जानकारी दें. वे आपको बताएंगे कि कहां जाना है और कहां नहीं जाना है.
चम्बल घाटी
चंबल घाटी जितनी खूबसूरत है उतनी ही खतरनाक भी. कभी यह घाटी डाकुओं की पनाहगाह थी लेकिन आज भी लोग डर के कारण यहां आना पसंद नहीं करते. आपको बता दें कि चंबल घाटी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में पड़ती है. चंबल घाटी यहां के वन्य जीवन और इतिहास की गवाह है.
कोली हिल
तमिलनाडु के नमक्कल मंडल की इस पहाड़ी की अपनी एक अलग कहानी है. कुछ लोगों का कहना है कि बहुत समय पहले पहाड़ की चोटी पर एक अजीब आकृति देखी गई थी, जिसके बाद इस जगह को खतरनाक जगहों की सूची में शामिल कर दिया गया था. हालांकि, यहां तक पहुंचने वाली सड़क गड्ढों से भरी है.