Fri. Nov 22nd, 2024
most expensive school in india

बच्चे को अच्छे स्कूल में पढ़ाना हर माँ-बाप का सपना होता है, लेकिन स्कूल की फीस उनकी सबसे बड़ी चिंता होती है. आमतौर पर प्राइवेट स्कूल की फीस काफी ज्यादा होती है जिसे कुछ पैरेंट्स अफोर्ड नहीं कर पाते. कई स्कूल हजारों में फीस लेते हैं तो कई स्कूल लाखों में फीस लेते हैं. ऐसे ही देश के 10 सबसे महंगे स्कूलों (top 10 expensive school in India) के बारे में आप यहाँ जानेंगे जहां फीस लाखों में है.

बिरला पब्लिक स्कूल, अजमेर (Birla Public School Fees)

बिरला पब्लिक स्कूल को साल 1944 में बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के द्वारा शुरू किया गया था. इसे विद्या निकेतन भी कहा जाता है. ये एक बॉय्ज़ स्कूल है. जहां 16 बोर्डिंग हॉस्टल हैं. इसमें Arch range, Horse riding training field, Soccer court, hockey, basketball, handball, volleyball, cricket, table tennis, boxing ring, swimming pool, gymnasium जैसी सुविधाएं हैं. इसकी फीस की बात करें तो यहाँ सालाना फीस साढ़े चार लाख से साढ़े पाँच लाख तक है.

बिशप कॉटन स्कूल, शिमला (Bishop Cotton School fees)

1959 में शुरू हुए इस स्कूल को एशिया का सबसे पुराना बोर्डिंग स्कूल (Asia oldest boarding school) माना जाता है. इसका कैंपस 35 एकड़ का है जो शिमला की खूबसूरत वादियों में बसा है. इसकी सालाना फीस लगभग 5 लाख रुपये है.

वेलहेम बॉय्ज़ स्कूल, देहारादून (Welham boys School fees)

30 एकड़ में बसा ये खूबसूरत स्कूल साल 1937 में शुरू किया गया था. ये भी एक हॉस्टल वाला स्कूल है जहां 11 हॉस्टल, खेलने के लिए तरह-तरह के मैदान हैं. इसकी सालाना फीस 6 लाख से 6.5 लाख तक है.

दून स्कूल, देहारादून (Doon School Fees)

दून स्कूल भारत का सबसे फेमस और महंगा स्कूल है. इससे भारत के कई सारे सेलिब्रिटी पढ़ चुके हैं. देहारादून की वादियों में बसा ये खूबसूरत स्कूल साल 1935 में शुरू किया गया था. यहाँ से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, (Doon School Alumni) राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, ओड़ीशा के सीएम नवीन पटनायक पढ़ चुके हैं. इसकी सालाना फीस लगभग 10 लाख रुपये है.

इकोल मोंडेन वर्ल्ड स्कूल, मुंबई (Ecole Mondial School fees)

मुंबई में बसा ये स्कूल बाकी स्कूलों से थोड़ा अलग है. इसमें खुद का मीडिया सेंटर, आईबी, परफोरमिंग आर्ट्स आदि की सुविधा है. यहाँ पढे स्टूडेंट आज फैशन डिज़ाइनिंग, मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी पोजीशन पर है. यहाँ की सालाना फीस 7 लाख से 11 लाख रुपये के बीच है.

सिंधिया स्कूल, ग्वालियर (Scindia School fees)

सिंधिया परिवार के द्वारा शुरू किया गया ये स्कूल साल 1837 में स्थापित किया गया था. यहाँ आपको Co-Curricular Activities, Community service, in school service, counselling, special education need और स्पोर्ट्स की सुविधा मिलती है. इसकी सालाना फीस लगभग 13 लाख रुपये है.

मायो कॉलेज, अजमेर (Mayo College fees)

राजस्थान के अजमेर में स्थित ये स्कूल साल 1857 में रिचर्ड ब्रुक के द्वारा स्थापित किया गया था. ये 187 एकड़ में फैला है और यहाँ 750 से भी ज्यादा स्टूडेंट पढ़ते हैं. ये एक बॉय्ज़ स्कूल है जहां हॉस्टल की भी सुविधा है. इसकी सालाना फीस लगभग 13 लाख रुपये है.

गुड शेपर्ड इन्टरनेशनल स्कूल, ऊटी (Good Shepherd International School fees)

ऊटी ऊंचे और बादल से भरे पहाड़ों के लिए फेमस है. यहाँ एक महंगा स्कूल भी है जिसे 1977 में स्थापित किया गया था. इस स्कूल को Council of International Schools-Global Citizenship Certificate अवार्ड से नवाजा गया है. इसकी सालाना फीस 6 लाख से 15 लाख है.

वूडस्टॉक स्कूल, मसूरी (Woodstock School fees)

साल 1854 में शुरू किया गया ये स्कूल एशिया के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूल में गिना जाता है. ये देश में करीब 160 साल से भी ज्यादा पुराना है. यहाँ से कई फेमस वृतर, साइंटिस्ट और रिसर्चर्स निकल चुके हैं. यहाँ की सालाना फीस की बात करें तो वो लगभग 17 लाख रुपये हैं

धीरुभाई अंबानी इन्टरनेशनल स्कूल, मुंबई (Dheerubhai Ambani International School fees)

मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में गिने जाते हैं. इसे साल 2003 में नीता अंबानी द्वारा मुंबई में शुरू किया गया था. इसमें मुंबई और देश के अन्य शहरों के अमीर लोगों के बच्चे पढ़ते हैं. इसकी फीस 1.7 लाख से 5 लाख के बीच है.

भारत में ऐसे काफी सारे स्कूल हैं जहां ज्यादा फीस लेकर पढ़ाई होती है. इनमें आपको कई तरह की सुविधाएं भी देखने को मिलती है. लेकिन वास्तविकता यही है कि इनमें अमीर घरों के बच्चे तो पढ़ सकते हैं लेकिन मध्यमवर्गीय परिवार के लिए इन स्कूल में एडमिशन पाना एक सपने की तरह ही होता है.

यह भी पढ़ें :

New Education policy 2020: नई शिक्षा नीति में नया क्या है, कितनी बदली स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई?

UGC के कॉलेज-स्कूलों में Junk food बैन करने से बदलेगी Students की Life style?

ऐसे करें स्कूल स्टूडेंट परीक्षा की तैयारी, ये टिप्स देंगे शानदार एग्जाम रिजल्ट

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *