भारत में सभी धर्म के लोग निवास करते हैं लेकिन हिन्दू धर्म के लोग अधिक हैं. शायद यही वजह है कि भारत का नाम हिंदुस्तान है. (Videsh me hindu mandir) भारत में 1 अरब से ज्यादा आबादी हिन्दू धर्म की है और 20 लाख से भी ज्यादा हिन्दू धर्म के मंदिर हैं.
हिन्दू धर्म के मंदिर भारत में होने के साथ-साथ विदेशों में भी स्थित है. कई देश हैं जहां हिन्दू धर्म के काफी फेमस मंदिर हैं और लोग दूर देशों से इन मंदिरों में दर्शन करने आते हैं.
हिन्दू धर्म के लोग दुनियाभर में फैले हुए हैं. इसके अलावा भारत में हिन्दू धर्म के कुछ प्रमुख लोगों ने दूसरे देशों में भी हिन्दू धर्म का प्रचार किया है जिसके चलते वहां भी (Videsh me hindu mandir) हिन्दू धर्म के मंदिर हैं.
विदेश में हिन्दू धर्म के मंदिर (Videsh me hindu mandir)
भारत के अलावा दुनियाभर में कई देश हैं जहां पर हिन्दू धर्म के कुछ बहुत ही लोकप्रिय मंदिर (famous hindu temple outside india) आपको देखने को मिलते हैं.
कंबोडिया का अंकोरवाट मंदिर (Angkor Wat Temple, Cambodia)
दक्षिण एशियाई देश कंबोडिया के अंकोर में एक प्रमुख हिन्दू धर्म का मंदिर है. इसका नाम अंकोरवाट मंदिर है. ये मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. ये दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक स्मारक है.
इस मंदिर का निर्माण सूर्यवर्मन द्वितीय ने 1112 -53 ईस्वी के दौरान कराया था. इस मंदिर की दीवारों पर पौराणिक कथाएं चित्रित हैं. (Videsh me hindu mandir) इसकी दीवारों पर आपको समुद्र मंथन का दृश्य भी दिखेगा. यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर में शामिल किया है.
टेक्सास का राधा माधव धाम (Radha Madhav Dham, Texas, USA)
अमेरिका में काफी सारे भारतीय रहते हैं जो हिन्दू धर्म के हैं. वहीं दूसरी ओर अमेरिका के काफी सारे लोग इस्कॉन से जुड़े हुए हैं. जिसके चलते यहाँ पर भगवान कृष्ण के अनुयायी ज्यादा मिलेंगे.
अमेरिका के टेक्सास में उत्तरी अमेरिका का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर राधा माधव धाम है. यह मंदिर भगवान कृष्ण और राधा को समर्पित है. इसका निर्माण जगतगुरु कृपालु परिषद ने करवाया था.
मलेशिया का बातू गुफा मंदिर (Batu Gufa Mandir, Malesia)
मलेशिया में क्वालालुंपुर से 13 किमी की दूरी पर प्रकृति की गोद में बसा एक खूबसूरत हिन्दू मंदिर है जिसे बातू गुफा मंदिर कहा जाता है.
ये मंदिर शिव, पार्वती और कार्तिकेय को समर्पित है. इस मंदिर के पीछे बातू नदी बहती है इसलिए इस मंदिर का नाम बातू मंदिर पड़ गया. यहाँ पर दूर-दूर से हिन्दू धर्म के लोग दर्शन के लिए आते हैं.
इंडोनेशिया का बेसकिह मंदिर (Besakih Temple, Indonesia)
बेसकिह मंदिर इंडोनेशिया की राजधानी बाली में बसा एक खूबसूरत हिन्दू धर्म का मंदिर है. प्राचीनकाल से ही ये मंदिर यहाँ है. ये कब बना इसके बारे में भी कोई नहीं जानता है.
साल 1284 से इस मंदिर को हिन्दू धर्म के मंदिर के रूप में जाना जाने लगा. (Videsh me hindu mandir) यूनेस्को ने इसे वैश्विक धरोहर में शामिल किया है.
कनाडा का स्वामीनारायण मंदिर (Swaminarayan Temple, Canada)
कनाडा के टोरंटो शहर में श्री स्वामीनारायण का मंदिर स्थित है. ये भगवान स्वामीनारायण को समर्पित मंदिर है. इसे BAPS संस्था के द्वारा संचालित किया जाता है.
साल 1907 में इस संस्था ने दुनियाभर में 1000 मंदिरों का निर्माण कराया था. दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर भी इन्हें के द्वारा निर्मित कराया गया है.
ऑस्ट्रेलिया का शिव विष्णु मंदिर (Shiva-Vishnu Temple, Australia)
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भगवान शिव और विष्णु का एक खास मंदिर है. (Videsh me hindu mandir) इसकी स्थापना हिन्दू सोसायटी ऑफ विक्टोरिया नाम की संस्था ने कराई थी.
इस मंदिर का निर्माण 1992 से 1996 के मध्य हुआ है. मेलबर्न में हिन्दू धर्म के लोग यहीं पर हिन्दू त्योहार धूम-धाम से मनाते हैं. यहाँ पर हवन का आयोजन भी किया जाता है.
नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Temple, Nepal)
भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी काफी सारे हिन्दू मंदिर हैं. यहां का प्रमुख हिन्दू मंदिर पशुपतिनाथ मंदिर है जिसके दर्शन करने भारत से हर साल लाखों भक्त जाते हैं.
नेपाल की राजधानी काठमांडू में बागमती नदी के किनारे पर स्थित ये मंदिर भगवान शिव के अवतार पशुपतिनाथ को समर्पित है. इस मंदिर को भी साल 1979 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर में शामिल किया था.
फ़िजी का सुब्रमण्यम मंदिर (Subramanya Temple, Fiji)
फ़िजी एक ऐसा देश है जहां पर आपको कई देशों की संस्कृति का मेल मिल जाएगा. यहाँ पर कई सारे हिन्दुस्तानी भी हैं. इसलिए यहाँ हिन्दू धर्म के मंदिर भी हैं.
फ़िजी की राजधानी नाडी में यहाँ का सबसे बड़ा हिन्दू धर्म का मंदिर सुब्रमण्यम मंदिर स्थित है. ये मंदिर भगवान शिव और उनके पुत्र गणेशजी को समर्पित है.
इस मंदिर में द्रविड शैली देखने को मिलती है. मंदिर की दीवारों पर हिन्दू देवी-देवताओं को सुसज्जित किया गया है. यहाँ सभी हिन्दू धर्म के त्योहार मनाए जाते हैं.
सिडनी का दुर्गा मंदिर (Durga Temple, Sidney)
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हिन्दू धर्म का प्रमुख मंदिर दुर्गा मंदिर है. ये मंदिर 2017 में बनकर तैयार हुआ था. ये मंदिर मुख्य तौर पर माँ दुर्गा को समर्पित हैं और यहाँ नवरात्रि धूमधाम से मनाई जाती है.
श्रीलंका का मुन्नेश्वरम मंदिर (Muneshwara Temple, Sri Lanka)
श्रीलंका में एक गाँव है मुन्नेश्वरम और इसी में मुन्नेश्वरम नाम का मंदिर भी है. ये मंदिर काफी पुराना और बड़ा है. इस मंदिर के परिसर में पाँच मंदिर हैं. इसमें भगवान शिव और माँ कालका की मूर्ति स्थापति है.
लोगों का ऐसा मानना है कि भगवान राम रावण का वध करने के बाद यहीं पर शिवजी की पूजा करने आए थे. इस वजह से लोग इस मंदिर को खास मानते हैं (Videsh me hindu mandir) और दर्शन करने आते हैं.
दुनिया के कई देशों में हिन्दू रहते हैं और साथ ही दूसरे देशों के साथ प्राचीन समय से ही भारत के राजनैतिक और व्यापारिक संबंध रहे हैं. यही वजह है कि दूसरे देशों में भी हिन्दू धर्म के मंदिर देखने को मिलते हैं.
यह भी पढ़ें :
Famous Ganesh Temple : गणेश जी के 10 फेमस मंदिर, जहां होती हैं लोगों की मनोकामना पूरी
हनुमान जी के 7 चमत्कारिक मंदिर, भूत-प्रेत होते हैं दूर!
Kashi Vishvanath Temple : कई बार टूटा फिर भी बना काशी विश्वनाथ मंदिर, जानिए क्यों खास है ‘काशी’?