Tue. Dec 3rd, 2024

Tom Cruise Biography : 60 की उम्र में किया ऐसा स्टंट, जिसे करना ‘इम्पॉसिबल’ है

‘टॉम क्रूज’ ये नाम किसी भी भारतीय के लिए नया नहीं है. बचपन से ही हम सभी ने टॉम क्रूज की ऐसी फिल्में देखी हैं जिनके एक्शन सीन देखकर हमारे होश उड़ जाते हैं. टॉम क्रूज 60 साल के हैं और इस उम्र में उन्होंने ऐसा रिस्की स्टंट किया है जिसे करने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. उनके द्वारा किये गए सीन को देखकर ही आपको लगेगा कि टॉम क्रूज जैसा एक्टर कोई नहीं हो सकता.

टॉम क्रूज का असली नाम (Tom Cruise Biography)

आज फिल्मों में हम जिस टॉम क्रूज को देखते हैं उनकी लाइफ बचपन में बिल्कुल ही अलग थी. टॉम क्रूज 3 जुलाई 1962 को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में जन्मे थे. टॉम क्रूज का असली नाम थॉमस क्रूज मापोदर IV है. (Tom Cruise Real Name) इनकी माँ मरियम ली एक अध्यापिका थी और पिता थॉमस क्रूज मापोदर III एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे.

क्रूज बचपन में खेलकूद में बहुत सक्रिय थे और इसी में अपना करियर बनाना चाहते थे. बचपन के दिनों में वो हॉकी बहुत अच्छा खेलते थे. खेलने के दौरान उनका एक दांत भी टूट गया था. स्कूल के दिनों में ही इन्होंने नाटक में भाग लिया. इनकी एक्टिंग को लोग सराहने लगे, इनकी माँ ने भी इन्हें एक्टिंग के क्षेत्र में बढ़ने के लिए कहा.

tom cruise biography 1

गरीबी में बीता बचपन (Tom Cruise Childhood)

क्रूज का बचपन सही चल रहा था लेकिन 12 वर्ष की उम्र में ही क्रूज की माँ ने अपनी बेटी और बेटे के साथ पति को छोड़ दिया. काफी समय तक टॉम क्रूज के परिवार ने गरीबी का सामना किया. क्रूज ने इस दौरान पेपर बांटने का काम भी किया. बाद में उनकी माँ ने एक प्लास्टिक विक्रेता से शादी कर ली.

फिल्मों में कैसे आए टॉम क्रूज (Tom Cruise Acting Career)

बचपन से ही टॉम क्रूज का अभिनय से नाता रहा. वे स्कूल के दिनों से एक्टिंग करते आ रहे थे लेकिन वो चाहते थे कि वो किसी खेल में अपना करियर बनाए. कॉलेज के दिनों में ही वे फुटबॉल टीम का हिस्सा बने थे, लेकिन उनकी एक गलती के कारण उन्हें टीम से बाहर निकाल दिया गया. साल 1980 में वो ग्रेजुएट हुए और अगले ही साल उन्हें फिल्म ‘एंडलेस लव’ में एक छोटा सा रोल मिला.

tom cruise biography 2

साल 1981 में ही क्रूज को फिल्म ‘टेप्स’ में महत्वपूर्ण रोल मिला, इसके बाद साल 1983 में वे ‘द आउटसाइडर्स’ में एक किशोर के रूप में स्थापित हुए. इसी साल उनकी कुछ और फिल्में Losin’it, Risky Business, All the right moves आई.

साल 1985 से 1994 के बीच टॉम क्रूज की कई फिल्में (Tom Cruise Movies) आई जैसे Legend, Top Gun, The Color of Money, Cocktail, Rain Man, Born on the Fourth of July, Days of Thunder, Far and Away, A Few Good Men, The Firm, Interview with the vampire आई. इन फिल्मों से टॉम क्रूज एक हीरो के रूप में स्थापित हो चुके थे.

टॉम क्रूज कैसे बने लोगों की पसंद (Why Tom Cruise Popular)

टॉम क्रूज को पूरी दुनिया उनके रिस्की सीन की वजह से जानते हैं. उनकी पहचान जोखिम भरे सीन देने के लिए है. साल 1996 में उनकी फिल्म Mission Impossible आई थी, जो इनके जीवन की सबसे सफल फिल्म रही. ये फिल्म इतनी सफल रही है कि इस सीरीज की अभी तक 6 फिल्में रिलीज हो चुकी है और 7वी फिल्म रिलीज होने वाली है.

टॉम क्रूज की पत्नी कौन है? (Tom Cruise Wife)

काफी लोग ये जानना चाहते हैं कि टॉम क्रूज की पत्नी कौन है? आपको बता दें कि टॉम क्रूज के तीन बच्चे हैं और अभी तक वो तीन शादी कर चुके हैं लेकिन आज भी वो अकेले हैं.

टॉम क्रूज के जीवन में कई लड़कियां आई और गई. काफी लड़कियों को डेट करने के बाद साल 1987 में टॉम ने मिमी रोजर्स के साथ शादी की थी. दोनों के बीच बहुत गहरा प्यार था लेकिन शादी के तीन साल बाद ही इनका तलाक हो गया था.

tom cruise biography 4

मिमी से तलाक होने के बाद टॉम ने निकोल किडमैन को डेट किया. दोनों में इस कदर प्यार बढ़ा कि साल 1990 में शादी कर ली. दोनों ने बाद में दो बच्चों को गोद लिया था. दोनों करीब 11 साल तक साथ रहे लेकिन साल 2001 में अलग हो गए.

निकोल से तलाक होने के बाद भी क्रूज ने कई लड़कियों के साथ संबंध में रहे लेकिन शादी तक बात नहीं पहुंची. साल 2005 में टॉम क्रूज ने केटी होम्स को डेट करना शुरू किया. साल 2006 में दोनों ने शादी की और बाद मे इनकी एक बेटी भी हुई लेकिन साल 2012 में इनका रिश्ता भी खत्म हो गया और दोनों ने तलाक ले लिया.

टॉम क्रूज के फैन क्यों हैं लोग? (Tom Cruise Risky Stunts)

टॉम क्रूज सिर्फ एक अभिनेता नहीं है बल्कि एक बेहतरीन स्टंट सीन करने वा व्यक्ति भी हैं जो अपने स्टंट सीन करने के लिए किसी स्टंटमैन की मदद नहीं लेते हैं. वो स्टंट सीन को रियल दिखाने के लिए उसमें रियल स्टंट करते हैं और यही बात उन्हें दूसरों से अलग करती है.

tom cruise biography 3

उनकी उम्र 60 वर्ष है लेकिन हाल ही में उन्होंने 60 वर्ष की उम्र में ऐसा स्टंट सीन दिया है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. उन्होंने ऐसा सीन असलियत में किया जिसकी आप सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं या फिर जिसे सिर्फ CGI या कंप्यूटर की मदद से किया जा सकता है.

हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Mission Impossible 7’ के लिए एक बहुत ही खतरनाक स्टंट सीन दिया है. इस सीन में उन्होंने एक खाई के ऊपर से बाइक को जंप कराया है. इस सीन में उन्होंने किसी प्रकार की कोई रस्सी नहीं लगाई है. सीन में उन्होंने असलियत में बाइक को दौड़ाकर खाई से जंप कराया और फिर वे खुद बाइक से कूदकर पैराशूट से नीचे पहुंचे. इस पूरे सीन को आप नीचे दिए गए वीडिओ में देख सकते हैं.

टॉम क्रूज ने अपने पूरे करियर में कई सारे खतरनाक सीन दिए हैं. उनके अधिकतर खतरनाक सीन आप मिशन इम्पॉसिबल फिल्म में देख सकते हैं. उन्होंने खुद हेलिकाप्टर चलाया, खुद बुर्ज खलीफा से लटके, खुद एयरफोर्स के प्लेन चलाए, अंडरवाटर कई मिनटों तक रहे. इस तरह के कई खतरनाक जोखिमभरे सीन उन्होंने दिए हैं, जिसके कारण पूरी दुनिया उनकी दीवानी है.

यह भी पढ़ें :

Manushi Chhillar Boyfriend : किसे डेट कर रही हैं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर?

कौन हैं कंट्रोवर्सी क्वीन शिल्पी राज, करोड़ों की संपत्ति की मालकिन

Tara Sutaria Biography : कुछ ही फिल्मों से कैसे सुपरस्टार बनी तारा सुतारिया

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *