Fri. Nov 22nd, 2024

Top 10 News: सीट बेल्ट के नियमों में बदलाव, सरकार ने जारी की एडवायजरी, पढ़ें 10 प्रमुख खबरें

भारत में कर्नाटक विवाद काफी तेजी से आगे बढ़ा है. जिसके चलते हिन्दू धर्म के छात्र भगवा गमछा पहनकर कॉलेज पहुँच रहे हैं वहीं मुस्लिम छात्राएँ बुर्खा पहनकर कॉलेज पहुँच रही है. इस मामले में हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. ऐसी ही आज की 10 खबरे आप यहां पढ़ सकते हैं. 

कर्नाटक हाई कोर्ट ने सुनाया, हिजाब विवाद पर फैसला

कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब विवाद पूरे राज्य को प्रभावित कर रहा है. इसमें हिन्दू और मुस्लिम छात्र उनके ड्रेस कोड को लेकर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. कर्नाटक हाई कोर्ट ने कहा कि पूर्ण फैसला आने तक किसी भी धार्मिक कपड़े पहनने पर रोक लगी रहेगी. स्कूल-कॉलेज को खोलने की अनुमति कोर्ट ने दी है. स्कूल कॉलेज में कोई भी स्टूडेंट धार्मिक वस्त्र पहनने की जिद न करें. शांति और सद्भावना बनाए रखे. 

यहाँ पढ़ें पूरी खबर : कर्नाटक हिजाब विवाद पर हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानिए क्या है हिजाब विवाद?

UP Election 2022: पहले चरण की वोटिंग हुई सम्पन्न, 

उत्तरप्रदेश में सात चरणों में चुनाव होना है. जिसका पहला चरण 10 फरवरी को पूरा हुआ. पहले चरण में 60.51 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा वोटिंग शामली में हुई. यहाँ 69.42 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद सबसे ज्यादा मतदान करने वाले क्षेत्र मुजफ्फरनगर, बागपत और मेरठ है. उत्तर प्रदेश चुनाव का दूसरा चरण 14 फरवरी को रहेगा जहां मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, सहारनपुर, बिजनौर, शाहजहांपुर, अमरोला और संभल जिले की 55 सीटों पर वोटिंग होगी. 

बीजेपी में शामिल हुए ‘ग्रेट खली’

डबल्यूडबल्यूई रेसलर खली हिमाचल प्रदेश में बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी खली के माध्यम से हिमाचल प्रदेश, और पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को झटका देने के बारे में सोच रही है. खली बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए उपयोगी साबित होंगे. खली ने बीजेपी को जॉइन तो किया है लेकिन चुनाव लड़ने से साफ इनकार किया है. 

Corona Updates : पिछले 24 घंटे में मिले 56 हजार से ज्यादा मरीज

कोरोना की गति भारत में काफी तेज है जिसके परिणामस्वरूप पिछले 24 घंटे में 56, 017 नए मरीज मिले है. वहीं 656 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते जान जा चुकी है. वर्तमान में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले केरल में पाये गए हैं. केरल में एक्टिव केस की संख्या 6.88 लाख है. पूरे भारत के 71 प्रतिशत कोरोना केस सिर्फ 5 राज्यों से है जिनमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और मध्य प्रदेश शामिल है. 

सीट बेल्ट के नियमों में बदलाव, सरकार ने जारी की एडवायजरी

कार मालिकों के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सभी वाहन निर्माता कंपनियों को अपने व्हीकल के लिए थ्री पॉइंट सीट बेल्ट उपलब्ध करवाना अनिवार्य बताया है. इस ऐलान के बाद आपको कार में पीछे की ओर दी गई सभी सीटों पर थ्री पॉइंट सीट बेल्ट देखने को मिलेंगे. 

Russia-Ukraine Crisis: अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी चेतावनी, यूक्रेन छोड़ दें अमेरिकी नागरिक

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की स्थिति बन रही है. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे यूक्रेन को छोड़ दें. ऐसा आगामी खतरे को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा. अमेरिका ने यूक्रेन की सीमा पर एक लाख रूसी सैनिकों के जमावड़े पर आपत्ति जताई है. 

फ्रांस में शुरू हुआ वैक्सीन पास के विरोध में आंदोलन

फ्रांस कोविड वैक्सीनेशन पास प्रोग्राम चला रहा है जिसके विरोध में वहाँ की जनता प्रदर्शन कर रही है. इसके विरोध में दर्जनों ट्रक और वाहन बुधवार को दक्षिण फ्रांस कसे एक काफिले के रूप में पेरिस रवाना हुए. ये विरोध यूएस और कनाडा की सीमा को पार करते समय कोरोना टीके की अनिवार्यता के विरोध में किया जा रहा है. 

e-Rupi की लिमिट बढ़कर हुई 1 लाख रुपये

कुछ महीने पहले ही ई रूपी को जारी किया गया था. उस समय इसमें 10 हजार रुपये तक की सीमा थी. लेकिन सरकार ने इसे बढ़ाते हुए 1 लाख रुपये कर दिया है. दूसरी ओर पहले इसे आप सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन अब एक बार से अधिक इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है. 

बड़े पर्दे पर छाएगा ‘शक्तिमान’ टीजर हुआ रिलीज

सभी की बचपन की यादों में शक्तिमान शामिल है. हर किसी ने टीवी पर शक्तिमान को देखा है. लेकिन अब Sony Pictures आपके लिए बड़े पर्दे पर शक्तिमान को लेकर आ रहा है. भारत का टीवी सुपरहीरो अब इंटरनेशनल सुपरहीरो बनने के लिए तैयार है. हाल ही में Sony Pictures ने इसका टीजर लांच किया है. 

रोहित के कप्तान बनते ही इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. कप्तान बनते ही कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया गया है. इनमें अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा शामिल हैं. इनके खराब प्रदर्शन के चलते इन्हें टीम से बाहर किया गया है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *