Tue. Nov 19th, 2024

UPI Payment Mistakes : UPI Payment में भूलकर भी न करें ये गलतियाँ, हो सकते हैं कंगाल

UPI Payment mistakes

UPI Apps का इस्तेमाल भारत में काफी आम बात हो गई है और इनके जरिए होने वाले स्कैम भी काफी आम हो गए हैं. (UPI Payment Mistakes) आजकल स्कैमर आपकी छोटी सी गलती का फायदा उठाकर आपके अकाउंट से आपके ही जरिए पैसे निकलवा लेते हैं. 

UPI का इस्तेमाल करते वक्त बेहद सावधान रहने की जरूरत होती है. आपकी एक छोटी सी गलती से आपका पूरा अकाउंट खाली हो सकता है या फिर आपके अकाउंट से एक बड़ी रकम गायब हो सकती है. इस मामले में आप ही जिम्मेदार होते हैं इसलिए आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. 

UPI Fraud कैसे हो रहे हैं? (Types of UPI Fraud) 

आजकल कई लोगों के साथ UPI Fraud हो रहे हैं. कई वीडिओ सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए हैं और कई ने साइबर क्राइम में इसकी रिपोर्ट भी की है. UPI Fraud किसी के साथ भी हो सकता है इसलिए हमे सतर्क रहने की जरूरत है. 

ये फ्रॉड कई तरीकों से होते हैं. जैसे ये आपको बातों में फँसाकर आपके ही द्वारा पैसे खुद के खातों में ट्रांसफर करवा लेते हैं, कई बार कुछ लोग आपका UPI पिन जानकार आपके अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं. इसके काफी सारे तरीके हैं. 

UPI Payment Mistake

UPI से पेमेंट करते वक्त आपसे गलती होने के चांस भी रहते हैं इसकी वजह से राशि किसी और के खाते में जा सकती है या फिर आपकी छोटी सी लापरवाही (UPI Payment Mistakes)से कोई स्कैमर आपका फायदा उठा सकता है. इसलिए आप कुछ विशेष टिप्स का ध्यान हमेशा UPI पेमेंट करते वक्त रखें. 

1) UPI PIN किसी को न बताएं

अभी तक आपको अपने ATM का पिन सभी से छुपाकर रखने की जरूरत होती थी लेकिन आजकल UPI PIN के जरिए भी आपका अकाउंट खाली हो सकता है. अगर किसी व्यक्ति के पास आपका UPI PIN है तो वो आसानी से आपके खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकता है. 

आप जब भी UPI का इस्तेमाल करें तो अपना पिन हमेशा सभी से छुपाकर रखें. अपना UPI PIN किसी को न बताएं. आप यदि किसी को बता देते हैं (UPI Payment Mistakes) तो वो आपके स्मार्टफोन का ही उपयोग करके UPI से आपके खाते से दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकता है.  

2) फोन लॉक या स्क्रीन लॉक रखें

स्मार्टफोन यदि लॉक नहीं है तो उसे एक्सेस करना बेहद आसान हो जाता है क्योंकि फिर तो कोई भी व्यक्ति आपका फोन खोलकर उसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है. इसलिए अपने फोन में हमेशा स्क्रीन लॉक जरूर रखें. 

स्क्रीन लॉक रखने के लिए आपको आजकल कई ऑप्शन मिल जाते हैं. जैसे पिन, पासवर्ड, पैटर्न, फेस लॉक, फिंगरप्रिन्ट लॉक आदि. इनमें से आप किसी को भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये तरीका आपके UPI App को सेफ रखने में डबल प्रोटेक्शन का काम करेगा. 

3) Multiple UPI App इस्तेमाल न करें

आजकल कैशबैक और रिवार्ड के चक्कर में लोग कई सारे UPI App का इस्तेमाल करने लगे हैं. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं है. अगर आप UPI को इस्तेमाल ही करना चाहते हैं तो किसी एक एप पर ही भरोसा रखें. 

ज्यादा UPI App इस्तेमाल करने से आपकी हर UPI App पर अलग-अलग UPI ID बन जाती है. इस वजह से यदि कोई व्यक्ति पेमेंट करता है तो उसे काफी कन्फ्यूजन रहता है. कई बार जब वो पेमेंट करेगा तो आपको भी पता नहीं रहेगा कि पैसा किस अकाउंट में जा रहा है. 

5) UPI ID Verify करें 

आप किसी व्यक्ति को पेमेंट कर रहे हैं तो पेमेंट करने से पहले एक बार उस व्यक्ति की ID को वेरीफाई जरूर करें. जैसे आपने किसी व्यक्ति के मोबाईल नंबर से उसे पैसे भेजना है तो आप पहले उस पर एक मैसेज कर सकते हैं और पूछ सकते हैं कि क्या मैसेज आपको उसी एप पर मिला. 

अगर सामने वाले को उसी एप पर मैसेज मिल जाता है (UPI Payment Mistakes) तो आप उस पर पेमेंट कर सकते हैं, अन्यथा आपके द्वारा किया गया पेमेंट किस एप के किस UPI ID पर चला जाएगा आप पता नहीं लगा पाएंगे.  

6) अनवेरीफाइड लिंक पर क्लिक न करें 

कई बार हमारे पास किसी व्यक्ति का फोन आता है या हम अपना पैसा गलत जगह पर जाने पर गूगल से नंबर निकालकर कस्टमर केयर को फोन करते हैं. तब वो आपको एक लिंक भेजकर पैसा वापस देने का वादा करते हैं. 

असल में कई बार आप नंबर खोजकर स्कैमर को ही फोन लगा बैठते हैं. और वो आपको अपनी बातों में फँसाकर आपके अकाउंट ही से ही पैसे निकाल लेते हैं. कोई भी व्यक्ति यदि आपको पैसे देने के लिए कोई लिंक भेजे तो उस पर कभी क्लिक न करे. 

[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”carousel” /]

इन लिंक को इस तरह तैयार किया जाता है कि ये आपके UPI App में घुसकर आपके अकाउंट को खाली कर दें. एक बात का ध्यान रखें कि किसी भी व्यक्ति से पैसा लेने के लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं. इसके लिए सिर्फ आपके QR Code या आपके Mobile number की जरूरत होती है. इससे ज्यादा कोई व्यक्ति कुछ मांगे तो आप उसका भरोसा न करें. 

UPI App का इस्तेमाल करते हुए आप इन सभी बातों का ध्यान जरूर रखें. यदि आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो उम्मीद करते हैं कि आप UPI के जरिए होने वाले स्कैम से बच सकते हैं.  

यह भी पढ़ें :

UPI App Block: चोरी हो गया Smartphone, तो ऐसे ब्लॉक करें Google Pay, Paytm & Phonepe

UPI Lite Feature: बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं UPI

UPI से लिंक होगा Credit Card, जानिए आपका फायदा और नुकसान

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *