Fri. Nov 22nd, 2024

Tejas Express train : देश की प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस, हवाई जहाज की तरह मिलती हैं सुविधाएं

भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ न कुछ नया करता ही रहता है. भारतीय रेलवे ने प्राइवेट ट्रेन (Private train in india) लॉंच की है. जिसका नाम ‘तेजस एक्सप्रेस’ (Tejas Express) है. तेजस ट्रेन के बारे में आप कई बार सुन या पढ़ चुके होंगे और इसको लेकर आपके मन में कई तरह के सवाल भी होंगे. तेजस ट्रेन क्या है (What is tejas express?), तेजस एक्सप्रेस का मालिक कौन है, तेजस ट्रेन की स्पीड कितनी है (tejas train speed), तेजस ट्रेन का किराया कितना है (Tejas train fare), तेजस ट्रेन में क्या सुविधा है (tejas train facility) ? अगर आप भी देश की प्राइवेट ट्रेन में सफर करना चाहते हैं तो आपको इन सवालों के जवाब जरूर पता होना चाहिए.

तेजस एक्सप्रेस ट्रेन क्या है? (Tejas Express train)

तेजस एक्सप्रेस (Tejas express) भी एक तरह की ट्रेन है लेकिन इसे एक प्राइवेट ट्रेन (Private train in india) यानि निजी रेल कहा जा रहा है. इसका कारण ये है की इसमें मिलने वाली सुविधाएं वैसी हैं जिन्हें पाने के लिए आपको हवाई जहाज में सफर करना पड़ता है. भारत में अभी तक दो तेजस ट्रेन लॉंच की जा चुकी हैं.

तेजस एक्सप्रेस 1 : लखनऊ से नई दिल्ली (ट्रेन नंबर 82501/82502)
तेजस एक्सप्रेस 2 : अहमदाबाद से मुंबई (ट्रेन नंबर 82902/82901)

तेजस एक्सप्रेस की बुकिंग कैसे करें? (Tejas express ticket booking?)

अगर आप तेजस एक्सप्रेस की बुकिंग (Tejas express ticket booking online) करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रेल्वे के काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं है. इसकी बुकिंग करने के लिए आपको ऑनलाइन अपने मोबाइल या कम्प्युटर से टिकट बुक करना पड़ेगा. आप तेजस एक्सप्रेस के टिकट को आइआरसीटीसी की वेबसाइट और उसके ऑनलाइन पार्टनर पेटीएम, फोन पे, मेक माई ट्रिप, गूगल, आइबीबो, रेल यात्री आदि ऐप के जरिये भी कर सकते हैं.

तेजस एक्सप्रेस का किराया (Tejas express fare)

तेजस एक्सप्रेस जो अहमदाबाद से मुंबई के बीच चल रही है उसका एक तरफ का किराया एसी चेयर कार के लिए 1289 रुपये है. वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2384 रुपये है. इन ट्रेन के किराए में किसी तरह की कोई छूट नहीं दी गई है. अगर कोई बच्चा या बुजुर्ग सफर कर रहे हैं तो उन्हें पूरा ही टिकट खरीदना पड़ेगा. (नोट : टिकट की कीमत समय के साथ कभी भी बदल सकती है.)

तेजस एक्सप्रेस की स्पीड और रूट (Tejas express speed and route)

तेजस एक्सप्रेस की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. अहमदाबाद से मुंबई के लिए जाने वाली इस तेजस एक्सप्रेस का रूट नादियाड, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशन है. ये ट्रेन सप्ताह के छह दिन सोमवार से रविवार चलेगी सिर्फ गुरुवार को ये ट्रेन नहीं चलेगी.

तेजस एक्सप्रेस ट्रेन का मालिक कौन है? (Tejas express owner)

कई लोगों ने सुना होगा की तेजस ट्रेन एक प्राइवेट ट्रेन है, एक कॉर्पोरेट ट्रेन है. तो आपके दिमाग में ये सवाल आया होगा की इसका मालिक कौन है. दरअसल इसका मालिक भारतीय रेल्वे ही है. इसे एक प्राइवेट ट्रेन इसमें मिलने वाली सुविधाओं के लिए कहा जा रहा है. इसमें कई ऐसी सुविधाएं हैं जो आपको हवाई जहाज में मिलती है.

तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में मिलने वाली सुविधाएं?

– तेजस ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित यानि एसी वाली है. इसमें दो तरह के डिब्बे हैं. इसमें एग्जीक्यूटिव क्लास चेयर के दो डिब्बे हैं जिनमें प्रत्येक डिब्बे में 56-56 सीटें हैं. इसमें चेयर कार की 8 बोगियाँ हैं इनमें प्रत्येक में 78-78 सीट हैं.
– ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा मिलेगा. अगर ट्रेन एक घंटा लेट होती ही तो यात्रियों को 100 रुपये और 2 घंटे से ज्यादा लेट होती है तो 250 रुपये मिलेंगे.
– तेजस ट्रेन में यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री का 25 लाख रुपये का बीमा होता है. अगर यात्रा के दौरान यात्रियों के सामान की चोरी होती है या डकैती जैसी वारदात उनके साथ होती है तो उनका 1 लाख का बीमा किया जाएगा.
– तेजस ट्रेन में आप इस ट्रेन के मेनू में दिये गए चीजों में से कुछ भी मँगवा सकते हैं.
– तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों के बैठने के लिए वैसी ही चेयर दी हैं जैसी की हवाई जहाज में होती है. इन्हीं की तरह ही कुर्सियों में मिनी एलसीडी लगाई गई है. जिसमें आप अपने मनपसंद म्यूजिक, विडियो देख सकते हैं.
– तेजस एक्सप्रेस में हवाई जहाज की तरह ही आपकी सेवा करने के लिए होस्टेज हैं जो आपको खाना देना या किसी अन्य सुविधा के लिए परामर्श देते हैं.

यह भी पढ़ें :

Activa 6G Review : एक्टिवा 6जी की कीमत और फीचर्स

Sedan, hatchback and SUV : सेडान हेचबैक और एसयूवी में क्या अंतर होता है?

Bajaj Chetak E Scooter Review : नए फीचर्स के साथ लौटा बजाज चेतक स्कूटर

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *