Wed. Dec 4th, 2024

WhatsApp Account Ban: अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. मेटा कंपनी के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने अचानक 69 लाख खाते बंद कर दिए हैं. इसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी है. आपका WhatsApp नंबर इस लिस्ट में हो सकता है.

साभार- सोशल मीडिया

 

ऑनलाइन धोखाधड़ी और घोटालों के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए कंपनी ने उन सभी व्हाट्सएप अकाउंट पर कड़ी नजर रखी जो कंपनी के नियमों का ठीक से पालन नहीं कर रहे थे. कंपनी ने बताया कि नए आईटी नियमों का उल्लंघन करने वाले 69 लाख व्हाट्सएप ऐप अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. व्हाट्सएप ने कहा कि यह कदम दिसंबर 2023 में उठाया गया था. जानकारी के मुताबिक, 1 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी की प्राइवेसी पॉलिसी का पालन नहीं करने पर लाखों अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

साभार- सोशल मीडिया

 

इसके मुताबिक मेटा कंपनी ने करीब 69,34,000 खाते बंद कर दिए हैं. कंपनी ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कहा कि पहले 16 लाख 58 हजार खाते रद्द किये गये थे. वहीं, दिसंबर माह में 71 लाख खाते रद्द किये गये. कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दिसंबर महीने में उसे सबसे ज्यादा 16,366 रिपोर्ट्स मिलीं.

ये 8 गलतियां न करें

  • अगर आप किसी का फर्जी अकाउंट बनाते हैं तो व्हाट्सएप आपके अकाउंट को बैन कर देगा.
  • कोई व्यक्ति आपकी संपर्क सूची में नहीं है और आप उस व्यक्ति को बहुत सारे संदेश भेजते हैं, तो व्हाट्सएप आपको ब्लॉक कर सकता है.
  • आप थर्ड पार्टी ऐप जैसे WhatsApp Delta, GBWhatsApp, WhatsApp Plus आदि का इस्तेमाल करते हैं तो WhatsApp आपको ब्लॉक कर सकता है.
Whatsapp Banned in India
साभार- सोशल मीडिया

 

  • अगर आपको बहुत सारे यूजर्स ने ब्लॉक कर दिया है तो व्हाट्सएप आपको बैन कर सकता है.
  • अगर बहुत सारे लोग आपके व्हाट्सएप अकाउंट के खिलाफ शिकायत करते हैं, तो आप पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है.
  • आप यूजर्स को मैलवेयर या फिशिंग लिंक भेजते हैं तो व्हाट्सएप आपको बैन कर देगा.
  • व्हाट्सएप पर अश्लील क्लिप, धमकी या मानहानिकारक संदेश न भेजें.
  • व्हाट्सएप पर हिंसा को बढ़ावा देने वाले फर्जी संदेश या वीडियो न भेजें.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *