Mon. Sep 16th, 2024

Poco Pad: जल्द ही भारत में लॉन्च होगा पोको पैड, जानिए इसके फीचर्स

Poco Pad: पोको भारत में एक नया टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। आगामी पोको पैड को इस साल मई में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था। कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट पर एक प्रमोशनल बैनर के जरिए टैबलेट के लॉन्च की जानकारी दी है।

पैड का भारतीय वेरिएंट इसके वैश्विक वेरिएंट जैसा ही होगा और इसमें स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC, 10,000mAh की बैटरी, डॉल्बी ऑडियो-सपोर्टेड क्वाड स्पीकर और 12.1-इंच डिस्प्ले और बहुत कुछ होगा। यहाँ वो सभी विवरण दिए गए हैं जो आपको जानने चाहिए।

पोको पैड की इंडिया लॉन्च की उम्मीद

पोको पैड को जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। टैबलेट के लिए एक प्रमोशनल बैनर फ्लिपकार्ट पर देखा गया है, जो प्लेटफॉर्म पर इसकी उपलब्धता की पुष्टि करता है। हालांकि पोस्टर में टैबलेट का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन मार्केटिंग इमेज में पोको पैड की छवि मिलती-जुलती है।

पोको इंडिया के प्रमुख हिमांशु टंडन और कंपनी के ब्रांड मार्केटिंग हेड वरुण नायर ने पहले ही भारत में नए पोको बड्स, एक टैबलेट और एक पावर बैंक के आगामी लॉन्च की पुष्टि की है। हाल ही में एक इंटरव्यू में टंडन ने सुझाव दिया कि पोको पैड को अगस्त तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

पोको पैड के स्पेसिफिकेशन

पोको पैड को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया है। इसमें 12.1 इंच की 120Hz 2.5K LCD स्क्रीन है जिसमें TÜV रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। यह स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC द्वारा संचालित है जिसे 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। टैबलेट Android 14-आधारित HyperOS पर चलता है।

कैमरों की बात करें तो पोको पैड आगे और पीछे दोनों तरफ 8-मेगापिक्सल के कैमरों से लैस है। इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले क्वाड स्पीकर भी हैं और यह 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 10,000mAh की बैटरी से लैस है। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *