Fri. Nov 22nd, 2024

कार हर व्यक्ति खरीदता है लेकिन सबकी जरूरतें अलग-अलग होती है. कुछ लोगों को स्टाइलिश कार चाहिए होती है तो कुछ लोगों को रेसिंग वाली कार चाहिए होती है. इन सभी के बीच में सबसे ज्यादा जरूरी होती है कार की सुरक्षा. कार भले ही स्टाइलिश हो या रेसिंग वाली हो वो सुरक्षा के मानकों पर खरी उतरनी चाहिए. अगर आप एक सुरक्षित कार लेना चाहते हैं तो आप टाटा अल्ट्रोज (Tata altroz) को ले सकते हैं. इस कार को Global NCP ने सुरक्षा के लिहाज से 5 star rating दी है.

टाटा अल्ट्रोज कार का इंजन (Tata altroz engine specification)

टाटा अल्ट्रोज (Tata altroz) आपको दो तरह के इंजन वेरिएंट में मिलती है. एक पेट्रोल वर्जन (Petrol version) और दूसरा डीजल वर्जन (Diesel version). पेट्रोल वाला इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है. ये 85 bhp की पावर और 113 Nm टोर्क जनरेट करता है. वहीं डीजल वर्जन 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आता है. ये इंजन 89 bhp की पावर और 200 Nm टोर्क जनरेट करता है. डीजल इंजन 1497 सीसी का है और पेट्रोल इंजन 1199 सीसी का है. इस कार के दोनों वर्जन में 5 गियर हैं. इस कर के टैंक की कैपेसिटी 37 लीटर है.

टाटा अल्ट्रोज फीचर (Tata altroz features)

इस कार में आपको anti lock breaking system मिलता है. इसके अलावा ड्राईवर एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉंय व्हील, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडिशन, पैसेंजर एयरबैग, फॉग लाइट फ्रंट जैसे फीचर दिये हुए हैं.

इन सभी के अलावा इसमें ऑटो हेडलैंप, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 7 इंच टीएफ़टी डिस्प्ले, 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन, इन्फोटेमेंट प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएलएस, रियर में स्पिलट एलईडी टेल लैंप मिलेगी. इसके सेफ़्टी फीचर में एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, ड्राईवर और को-ड्राईवर सीट बेल्ट वार्निंग और हाइ स्पीड अलर्ट शामिल हैं.

टाटा अल्ट्रोज की कीमत (Tata altroz price)

Tata Altroz कार दो वेरिएंट पेट्रोल और डीजल में आती है. इसके दोनों वेरिएंट में अलग-अलग मॉडल हैं जिनकी कीमत अलग-अलग हैं. इसकी बेस कीमत 5,29,000 रुपये हैं वहीं इसके हाइ वेरिएंट की कीमत 9,29,000 रुपये है.

टाटा अल्ट्रोज पेट्रोल वेरिएंट की कीमत (Tata altroz petrol variant price)

टाटा अल्ट्रोज के XE मॉडल की कीमत 5,29,000 रुपये है.
इसके XM मॉडल की कीमत 5,15,000 रुपये है.
इसके XT मॉडल की कीमत 6,84,000 रुपये है.
इसके XZ मॉडल की कीमत 7,44,000 रुपये है.
इसके XZ (O) मॉडल की कीमत 7,69,000 रुपये है.

टाटा अल्ट्रोज के डीजल वेरिएंट की कीमत (Tata altroz diesel variant price)

इसके XE मॉडल की कीमत 6,99,000 रुपये है.
इसके XM मॉडल की कीमत 7,75,000 रुपये है.
इसके XT मॉडल की कीमत 8,44,000 रुपये है.
इसके XZ मॉडल की कीमत 9,04,000 रुपये है.
इसके XZ (O) मॉडल की कीमत 9,29,000 रुपये है.

Tata altroz एक बेहतरीन कार है. अगर आप कोई हैचबैक कार लेने की सोच रहे हैं तो आप Tata की altroz कार ले सकते हैं. सुरक्षा के लिहाज से ये कार काफी अच्छी है और इसकी कीमत भी कम है. इसके साथ ही ये ढेर सारे फीचर्स के साथ आती है. अगर आप शहर में आने जाने के लिए कोई कार खरीदना चाहते हैं तो Tata altroz एक बेहतरीन कार है. इसका मुक़ाबला मारुति सुज़ुकी की बलेनो और हुंडई की आई20 से हो सकता है.

यह भी पढ़ें :

Audi Q8 Review : ऑडी क्यू8 की कीमत और फीचर्स

Activa 6G Review : एक्टिवा 6जी की कीमत और फीचर्स

Bajaj Chetak E Scooter Review : नए फीचर्स के साथ लौटा बजाज चेतक स्कूटर

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *