Tue. Nov 19th, 2024

Tara Sutaria Biography : कुछ ही फिल्मों से कैसे सुपरस्टार बनी तारा सुतारिया

tara sutaria biography

तारा सुतारिया एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एक तरफ जहां बॉलीवुड की नई-नई एक्ट्रेस ओवर एक्टिंग से अपना करियर बना रही हैं (Tara Sutaria Biography) वहीं दूसरी तरफ तारा सुतारिया अपनी नेचुरल एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही है.  

तारा सुतारिया किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आती है. जिसका सीधा मतलब है कि उन्होंने जो भी हासिल किया है अपने दम पर किया है. वैसे तारा एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं लेकिन उनकी कहानी के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते हैं. 

तारा सुतारिया की जीवनी (Biography of Tara Sutaria in Hindi) 

तारा सुतारिया का जन्म 19 नवंबर 1995 (Tara Sutaria Birthday) को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था. साल 2022 में इनकी उम्र मात्र 26 साल है. (Tara Sutaria Age) तारा एक पारसी फैमिली से हैं और उनकी एक बहन है जिनका नाम पिया है. 

तारा को आप एक एक्ट्रेस के रूप में जानते हैं लेकिन वो एक अच्छी सिंगर और बेहतरीन डांसर भी हैं. तारा ने Classical Ballet, Modern Dance और Latin American Dance की ट्रेनिंग ली है. 

तारा की पढ़ाई की बात करें तो तारा ने डांस में ट्रेनिंग लेने के अलावा St. Andrew’s college of arts, science and commerce से Mass Media में ग्रेजुएशन किया है. (Tara Sutaria Education) इन सभी के अलावा तारा एक बेहतरीन सिंगर भी हैं, वो सात साल की उम्र से कई प्रतियोगिता में गा चुकी हैं. 

तारा सुतारिया का करियर (Career of Tara Sutaria) 

तारा सुतारिया के करियर की शुरुआत होती है साल 2010 से. उन दिनों ये फिल्मों में नहीं आई ठी. तारा को उन दिनों Disney Channel India में VJ का काम मिला था. इसके साथ ही तारा कुछ म्यूजिक और एड को रिकॉर्ड किया करती थी. 

तारा ने कई लाइव कॉन्सर्ट किए हैं जिनमें लंदन, टोक्यो, लवासा, मुंबई आदि के कॉन्सर्ट महत्वपूर्ण हैं. तारा सुतारिया कॉन्सर्ट के दौरान Louiz banks, Mikey McCleary के साथ स्टेज शेयर कर चुकी हैं. 

तारा सुतारिया का बॉलीवुड करियर (Tara Sutaria Bollywood Career) 

तारा सुतारिया को लोग बहुत पहले से नहीं जानते हैं. उनकी अभी तक सिर्फ गिनी-चुनी फिल्में ही आई है, लेकिन फिर भी वो काफी ज्यादा फेमस हैं.  

तारा को फिल्मों में आने का चांस इतनी जल्दी नहीं मिला. पहले उन्हें Aladdin फिल्म के लिए जैस्मिन का किरदार ऑफर हुआ था लेकिन ये किरदार उनके हाथ से चला गया. इसके बाद इन्हें Student of the year 2 में अनन्या पांडे के साथ डेब्यू (Tara Sutaria Debut movie) करने का मौका मिला. 

इस फिल्म में एक तरफ अनन्या पांडे थी तो दूसरी तरफ तारा सुतारिया. दोनों में से लोगों ने तारा की एक्टिंग की काफी ज्यादा तारीफ की. क्रिटिक्स ने भी तारा को काफी ज्यादा सराहा और उन्हें इंडस्ट्री में पहचान पाने का मौका मिला.  

इसके बाद इनकी अगली फिल्म ‘मरजावां’ आई जिसने तारा को असली पहचान दिलाई. इसमें तारा ने एक गूंगी लड़की का किरदार निभाया. बिना कुछ बोले भी तारा ने इस फिल्म में ऐसी एक्टिंग की लोगों की आँखों में आँसू आ गए. 

मरजावां के बाद एक और फिल्म आई जिसने तारा को स्टार बना दिया. ये फिल्म साउथ फिल्म RX100 की रीमेक ‘तड़प’ थी, जिसमें तारा ने ऐसी एक्टिंग की है कि लोग उनके किरदार से नफरत करने लग जाए. असल एक्टिंग भी वही है कि लोग आपके किरदार से नफरत करने लग जाए. 

इसके बाद इनकी दो फिल्में हीरोपंती 2 और एक विलेन रिटर्न आई. दोनों ही फिल्में बिजनेस के हिसाब से ज्यादा चली नहीं और एवरेज साबित हुई लेकिन इन फिल्मों ने तारा को पहचान दिलाने में मदद दिलाई. 

तारा सुतारिया की फिल्में (Tara Sutaria Movie List) 

तारा सुतारिया की सभी फिल्मों के बारे में आप जान चुके हैं इनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं. 

Year Movie
2019 Student of the year 2
2019 Marjaavaan
2021 Tadap
2022 heropanti
2022 Ek Villain Returns

 

तारा सुतारिया के टीवी शो (Tara Sutaria TV Show List)

फिल्मों में आने से पहले साल 2010 से 2013 तक तारा ने टीवी शो में काम किया है. इसकी पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं. 

Year  Show
2010 Big bada boom
2011 Entertainment ke liye kuch bhi karega
2012 The suit life of karan and kabir
2013 Oye Jassie
2013 Shake it up

 

इन टीवी शो और फिल्मों के अलावा तारा ने एक म्यूजिक वीडियो ‘मसकली 2.0’ भी किया है. 

तारा बेहतरीन सिंगर भी हैं और उन्होंने फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न’ का गाना ‘शामत’ गाया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.  

तारा सुतारिया आदर जैन के साथ फ़ोटोज़ शेयर करती रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो आदर जैन (Tara sutaria boyfriend) को लंबे समय से डेट कर रही हैं और आए दिन ये दोनों एक दूसरे के साथ फ़ोटोज़ शेयर करते रहते हैं. 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *