साल 2019 में तीन सूर्य और दो चंद्र ग्रहण पड़ेंगे. साल का पहला सूर्य ग्रहण 6 जनवरी को पड़ रहा है. साल के इन पांच ग्रहणों में से सिर्फ दो ही भारत में दिखाई देंगे. 6 जनवरी को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण आंशिक होने के कारण भारत में दिखाई नहीं देगा.
साल में कब-कब हैं ग्रहण
साल 2019 में 6 जनवरी रविवार को पड़ने वाले सूर्य ग्रहण के बाद 21 जनवरी को चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) पड़ेगा. हालांकि भारत में इस दौरान धूप खिली होने कारण चंद्र ग्रहण भी नहीं देखा जा सकेगा. जनवरी के बाद जुलाई में दो ग्रहण पड़ेंगे. पहला 2 जुलाई को सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) और 16 जुलाई को चंद्र ग्रहण पड़ेगा.
साल 2019 का आखिरी ग्रहण 26 दिसंबर को पड़ेगा. इस सूर्य ग्रहण को भारत में देखा जा सकेगा. 6 जनवरी को पड़ने वाले सूर्य ग्रहण को चीन, मंगोलिया, जापान, रूस और अलास्का के कुछ हिस्सों में देखा जा सकता है. भारतीय समय के अनुसार भारत में सुबह पांच से 9.18 तक ग्रहण चलेगा.
धार्मिक जानकारी
आंशिक सूर्य ग्रहण होने के कारण यह भारत में दिखाई नहीं देगा. इस कारण इस सूर्य ग्रहण कासूतक नहीं लगेगा. सूतक नहीं लगने से पूजन-पाठ सहित किसी अन्य शुभ कार्य में रुकावट नहीं आएगी. आंशिक ग्रहण होने से कुछ सावधानियां रखने के साथ ही धार्मिक उपाय किए जा सकते हैं.
धार्मिक उपाय
गर्भवती महिलाएं सूर्य ग्रहण न देखें, किसी नुकीली वस्तु का प्रयोग न करें, ग्रहण के दौरान चाकू का प्रयोग भी करना वर्जित है. ग्रहण पूर्ण होने के बाद स्नान करें. ग्रहणकाल के दौरान अपने इष्ट देव का भजन करें. सूर्य व चंद्रग्रहण में गंगा या किसी अन्य पवित्र नदी में स्नान का विशेष महत्व है.
इसके साथ ही सूर्य ग्रहण के बाद दान करना भी शुभ फलदायी होता है. सूर्य ग्रहण के बाद गेहूं, धान, चना, मसूर दाल, गुड़, चावल, काला कम्बल, वस्त्र, चूड़ा, चीनी, खीर दान से लाभ मिलेगा.