हिन्दू धर्म में सुबह उठकर स्नान करके सूर्य देव को जल चढ़ाने या उन्हें अर्पित करने का विशेष महत्व होता है. काफी सारे लोग सुबह उठकर सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं. लेकिन अधिकतर लोग इस बारे में नहीं जानते हैं कि सूर्य देव को जल चढ़ाने से क्या होता है.
सूर्य देव को जल देने की प्रक्रिया धार्मिक दृष्टि के साथ-साथ व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ से भी जुड़ी है. इसका धार्मिक रूप से भी महत्व है. इसलिए हमें ये जरूर जानना चाहिए कि सूर्य देव को चल चढ़ाने के क्या फायदे हैं?
सूर्य देव को जल चढ़ाने के फायदे
सूर्य देव को जल चढ़ने के कई सारे फायदे हैं. इसके पीछे कई वैज्ञानिक तर्क हैं तथा कई धार्मिक मान्यताएं भी हैं. स्नान के बाद यदि आपको इस कार्य को करने से इतने सारे लाभ मिल रहे हैं तो आपको रोजाना सूर्य देव को जल जरूर चढ़ाना चाहिए.
1) आँखों के लिए लाभदायक
सूर्य पूरी दुनिया में प्रकाश का एकमात्र स्त्रोत है जिसे हमें विश्व की हर चीज दिखाई देती है. जब हम सूर्य को जल अर्पित करते हैं तो एक सीधी धारा में जल अर्पित करते हैं तो सूर्य का प्रकाश उसमें से परावर्तित होकर हमारी आँखों में सकारात्मक प्रभाव डालता है. सुबह के समय सूर्य का प्रकाश कम होता है इसलिए वह हमारी आँखों को नुकसान नहीं पहुंचाता है. सुबह के समय सूर्य को जल अर्पित करते समय सूर्य को देखने से आंखे स्वस्थ रहती हैं.
2) विटामिन डी की प्राप्ति
सूर्य को विटामिन डी का मुख्य स्त्रोत माना गया है. विटामिन डी से हमारी हड्डियाँ मजबूत बनी रहती है और शरीर में कैल्शियम की कमी नहीं होती है. सूर्य को जल अर्पित करते समय सूर्य की किरणें हमारे पूरे शरीर पर पड़ती है जिससे हमारे शरीर में विटामिन डी की प्राप्ति होती है. अतः शरीर में हड्डियों के लिए भी सूर्य को जल अर्पित करना फायदेमंद है.
3) शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है
सूर्य की सुबह की किरणें हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं. सुबह के समय सूर्य को जल अर्पित करने पर पूरे शरीर पर सूर्य की किरणें पड़ती हैं. सूर्य की किरणें हमारे शरीर से बैक्टीरिया को नष्ट करती हैं. जिसकी वजह से हमारे शरीर की इम्यूनिटी बढ़ जाती हैं और हम बार-बार बीमार नहीं होते हैं.
4) एकाग्रता में वृद्धि होती है
अगर आपका मन किसी कार्य को करने में नहीं लगता है मतलब आपमें एकाग्रता की कमी है. इसके निवारण के लिए यदि आप सूर्य देव को जल अर्पित करते हैं तो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा. सूर्य को जल देने व धारा पर ध्यान केंद्रित करने से हमारा मन पहले की तुलना में अधिक शांत एवं एकाग्र हो जाता है, इससे हमारी सोचने-समझने की क्षमता में भी वृद्धि होती है.
5) ज्योतिषीय महत्व
सूर्य को जल देने से हमें स्वास्थ लाभ तो मिलता ही है साथ है हमें सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. सूर्य देव को धन, नौकरी और व्यावसाय देने वाला ग्रह माना गया है. इसलिए यदि आपको नौकरी या बिजनेस में कोई समस्या है तो आपको सूर्य देव को जल अर्पित अवश्य करना चाहिए.
6) पैतृक संपत्ति में लाभ
सूर्य देव को जल अर्पित करने से आपको पैतृक संपत्ति में भी लाभ मिलता है. पहले से आप पर पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है तो वो इस उपाय से दूर हो जाता है.
7) सकारात्मक ऊर्जा
सूर्य देव को जल अर्पित करते वक्त हमारा शरीर सूर्य देव से ऊर्जा प्राप्त करता है. ये ऊर्जा हमारे पूरे शरीर में संचारित होती है और इसकी सहायता से हम दिन भर ऊर्जावान रहते हैं. इसके साथ ही हमारा मन भी इससे शुद्ध होता है. हमारे मन में अच्छे विचारों का प्रवाह होता है.
सूर्य देव ऊर्जा के देवता हैं, इन्हें नौकरी, धन और व्यापार का देवता भी माना गया है. ज्योतिष के अनुसार यदि आप इन्हें प्रसन्न करते हैं तो आपकी नौकरी और व्यापार की समस्या दूर होती है. वहीं तार्किक मान्यता देखें तो सूर्य देव को जल अर्पित करने से हमारा शरीर ऊर्जावान होता है और शरीर से रोग दूर रहते हैं.
यह भी पढ़ें :
Ravivar Vrat Katha: सूर्यदेव करेंगे धन-धन्य से पूर्ण, रविवार को सुनें सूर्यदेव व्रत कथा
धर्म: सूर्यदेव की आराधना से बढ़ेगा आपका मनोबल
Shanivar Vrat katha: शनिदेव व्रत कथा, पूजन विधि एवं शनिदेव आरती