नवग्रह में सबसे तेजस्वी और ऊर्जावान ग्रह सूर्य हैं. वैदिक काल से सूर्यदेव की उपासना का उल्लेख हमें पौराणिक ग्रन्थों में मिलता है.सूर्य को वेदों में जगत की आत्मा और ईश्वर का नेत्र बताया जाता है. सूर्य देव जीवन और शक्ति के देवता हैं. माना जाता है कि सूर्यदेव की कृपा से पृथ्वी पर जीवन बरकरार है. यदि आप भी सूर्यदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको सूर्य चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए.
सूर्य चालीसा पाठ | Surya Chalisa Hindi
सूर्यदेव आरती | Surya Dev aarti
सूर्य चालीसा महत्व | Surya Chalisa Importance
सूर्य देव की आराधना यदि सच्चे मन से की जाए तो सूर्य देव प्रसन्न होकर अपने भक्तों को सुख-समृद्धि और सेहत का आशीर्वाद प्रदान करते हैं. इन्हें कर्म का स्वामी भी माना जाता है. सूर्य देव जीवन से जुड़े तमाम दुखों को दूर करते हैं और आपको रोगों से दूर करते हैं. सूर्य देव की उपासना मुख्य रूप से संतान प्राप्ति के लिए की जाती है.
यह भी पढ़ें :
Shiv Chalisa Hindi: शिव चालीसा पढ़ने के नियम और फायदे
Saraswati Chalisa Hindi: सरस्वती चालीसा पाठ दिला सकता है बुद्धि और सौभाग्य
Durga Chalisa Hindi: शत्रुओं पर विजय दिलाता है दुर्गा चालीसा का पाठ, जानिए क्या है नियम?