Wed. Nov 20th, 2024
Sub Domain Create
Sub Domain cpanel process

इन्टरनेट पर खुद की website बनाने के लिए Domain का होना जरूरी होता है. अधिकतर लोग Domain क्या होता है? इस बारे में जानते हैं लेकिन Sub domain क्या होता है? Sub domain create कैसे करें? Sub domain कैसे Use करें? इस बारे में नहीं जानते हैं.

Sub domain क्या है?

Sub Domain को समझने से पहले हमें ये समझना चाहिए की Domain क्या होता है. “Domain आपकी वेबसाइट की पहचान उसका पता होता है जिसे लिखकर इन्टरनेट पर आपकी वेबसाइट तक पहुंचा जा सकता है.” Domain को हम web address कहे तो गलत नहीं होगा. Domain का उदाहरण आप किसी वेबसाइट के URL को मान सकते हैं जैसे हमारी वेबसाइट का यूआरएल www.indiareviews.com है. Domain को आपको Godaddy जैसी वेबसाइट पर जाकर खरीदना होता है. हर domain का price अलग-अलग हो सकता है.

Domain क्या होता है? इस बारे में तो आप समझ गए होंगे. अब बात करते हैं की Sub Domain क्या होता है? Sub Domain के नाम में ही इसका मतलब छुपा हुआ है. इसका मतलब ये Domain का ही एक भाग होता है जो Domain से अलग होता है. Domain का use पूरी वेबसाइट के लिए किया जाता है वहीं Sub Domain का उपयोग उस वेबसाइट के किसी खास हिस्से या खास भाग के लिए किया जाता है. जैसे India Reviews के इंग्लिश सेक्शन के लिए www.english.indiareviews.com का उपयोग किया गया है.

cPanel में Sub Domain Create कैसे करें?

Sub domain बनाने के लिए आपको cPanel सेक्शन में जाना होता है. इसमें आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके Sub Domain create कर सकते हैं.

– सबसे पहले अपने Hosting के cPanel में Login करें.
– इसके बाद Domain पर क्लिक करें और फिर Sub Domain पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको Sub Domain को खोजना है. आप जो भी Sub Domain चाहते हैं उसे यहां लिखें और Create पर क्लिक करें.
– बस इतना करते ही आपका Sub Domain बन जाएगा.

Sub Domain पर website कैसे बनाएं?

Sub Domain को सिर्फ create करने से आपका काम नहीं चलेगा. आपको अगर अलग से वेबसाइट बनाना है तो आपको उस पर WordPress भी install करना पड़ेगा. इसके लिए आपको अपने hosting के cPanel में जाना है और Login करके App Installer ऑप्शन पर क्लिक करना है. ये आपको अन्य जगह पर App Installer, auto installer के नाम से भी मिल सकता है.

आपको इसे ओपन करना है और इसके बाद वही प्रोसैस करना है जो आपने wordpress को Domain पर install करते वक़्त किया था. इसके बाद आप वर्डप्रेस में अपने हिसाब से कुछ परिवर्तन करके अलग से एक वेबसाइट बना सकते हैं जो आपकी वेबसाइट का एक हिस्सा होगी.

Sub Domain के फायदे

  • जब आपके पास Domain है तो फिर sub domain बनाने की क्या जरूरत है?
  • Sub Domain बनाने की जगह पर आप एक नया Domain लेकर नई वेबसाइट बना सकते हैं तो फिर Sub Domain की क्या जरूरत है?

ऐसे ही कुछ सवाल आपको परेशान कर रहे होंगे.

Sub Domain की जरूरत हमें तब पड़ती है जब हमें अपनी ही वेबसाइट का कोई एक हिस्सा अलग करना होता है या फिर उस हिस्से को हमें एक अलग ही वेबसाइट के रूप में दिखाना होता है. तब हम Sub Domain का उपयोग करते हैं. आपके पास पहले से ही एक Domain है तो Sub Domain बनाने की जरूरत इसलिए पड़ती है क्योंकि वर्तमान में सूचनाओं का दायरा काफी ज्यादा बढ़ चुका है.

मान लीजिये की कोई एक वेबसाइट है जो अलग-अलग कैटेगरी जैसे एजुकेशन, बिजनेस, टेक्नोलॉजी, राजनीति, पर्यटन पर बेहतरीन कंटैंट देती है. अब ऐसे में वेबसाइट वाले चाहते हैं की एजुकेशन का दायरा बहुत ज्यादा बड़ा है उसे पढ़ने वालों के लिए हम एक अलग से वेबसाइट बनाकर उसे सबडोमैन पर उसका कंटैंट शिफ्ट कर देते हैं. जिससे एजुकेशन से जुड़े सारे एरिया कवर हो सके और पढ़ने वालों को सारा कंटैंट एक ही वेबसाइट पर मिल सके. उन्हें अलग-अलग कैटेगरी में से अपनी चीजों को छाँटने में मेहनत न करना पड़े.

Sub Domain बनाने का दूसरा फायदा ये है कि अगर आपका बजट कम है और आप एक से ज्यादा वेबसाइट चलाने में रुचि लेते हैं तो आप Sub Domain लेकर फ्री में अपनी एक नई वेबसाइट बना सकते हैं और उस पर अलग से किसी भी कैटेगरी का कंटैंट डाल सकते हैं.

Sub domain वेबसाइट मालिकों के लिए काफी फायदे का सौदा होता है. कई सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी वेबसाइट को अलग-अलग कैटेगरी में बांटने के लिए sub domain का ही उपयोग करती है. अब तो आप भी जान गए होंगे कि Sub Domain क्या होता है? Sub Domain कैसे Create होता है? अब आप भी अपने Domain के जरिये Sub Domain बनाकर कई सारी वेबसाइट Create कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Free Domain कैसे खरीदें, फ्री डोमेन वाली वेबसाइट?

Domain name system : DNS क्या है, यह किस तरह काम करता है, Domain क्या होता है?

Dark web : डार्क वेब क्या है, कैसे काम करता है?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *