Thu. Dec 5th, 2024

जीवन में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. भविष्य में क्या होने वाला है इसका अंदाजा लगाने के लिए हम राशिफल (Rashifal 2021) देखते हैं. इसमें ग्रहों और नक्षत्रों की चाल आपको बताती है कि आने वाला साल आपके लिए कैसा रहेगा. अगर आप सिंह राशि के जातक हैं तो आपको 2021 का वार्षिक सिंह राशिफल (Singh Rashifal 2021) जरूर जानना चाहिए.

सिंह राशिफल 2021 (Singh Rashifal 2021)

सिंह राशि के जातकों के लिए ये साल मिश्रित परिणाम लेकर आया है. आपको इस साल करियर में ऊंची उड़ान मिल सकती है वहीं शिक्षा की बात करें तो ये साल आपके मेहनत करने का साल है. स्वास्थ्य में इस समय आपको काफी ध्यान देना है और प्रेम के मामले में साल आपके अनुकूल है.

सिंह राशिफल 2021 : शिक्षा (Singh Education Rashifal 2021)

शिक्षा के क्षेत्र में ये साल सिंह राशि के जातकों के लिए उथल-पुथल भरा रहेगा. विद्यार्थी जीवन में कई चुनौतियां आ सकती है. आपको इस साल पहले से ज्यादा मेहनत करना पड़ सकती है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अप्रैल से सितंबर का समय बहुत अच्छा है. इस दौरान आपको बहुत मेहनत करने पर अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं. अगर आप हायर स्टडीज़ के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, विदेश जाने वाले छात्रों को भी इस साल नाकाम होना पड़ सकता है.

सिंह राशिफल 2021 : करियर (Singh Career Rashifal 2021)

सिंह राशि के जातकों को इस साल करियर में काफी अनुकूल फल मिल सकते हैं. इस पूरे साल करियर के क्षेत्र में आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे. आप अपनी बातों से दूसरों को प्रभावित करेंगे और काम के प्रति आपमें एक गज़ब ही आकर्षण देखने को मिलेगा जो करियर के क्षेत्र में आपको तरक्की के अवसर देगा. करियर के क्षेत्र में इस साल आपका भाग्य आपका साथ देगा.

सिंह राशिफल 2021 : आर्थिक जीवन (Singh Financial life Rashifal 2021)

आर्थिक जीवन में इस साल आपको मिश्रित परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. इस साल आपके खर्च बढ़ सकते हैं जिसके चलते आपको आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ सकता है. इस साल आपको खर्च करने से ज्यादा कमाई पर ध्यान देना पड़ेगा. व्यापारी को भी इस साल आर्थिक तंगी झेलनी पड़ सकती है. अगर आप कहीं निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो सोच-समझकर ही निवेश करे क्योंकि आपको बड़ी हानि हो सकती है.

सिंह राशिफल 2021 : बिज़नेस (Singh Business Rashifal 2021)

बिजनेस के मामले में सिंह राशि के जातकों को उतार-चड़ाव का सामना करना पड़ सकता है. साल की शुरुवात काफी कमजोर रहेगी लेकिन जैसे-जैसे आप कोशिश करते जाएंगे आपको काम में सफलता मिलती जाएगी. अप्रैल के बाद का समय आपके बिजनेस में तेजी लेकर आएगा. बिजनेस में आपके कुछ विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं लेकिन वो आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.

सिंह राशिफल 2021 : पारिवारिक जीवन (Singh Personal Life Rasifal 2021)

सिंह राशि के जातकों के लिए साल 2021 पारिवारिक जीवन में खुशियों की बहार ला सकता है. इस साल आपका परिवार आपका भरपूर साथ देगा. परिवार में बड़े लोगों से छोटी-मोटी लड़ाई हो सकती है जो बड़ा रूप ले सकती है इसलिए ऐसी लड़ाई से बच कर रहे. भाई-बहन से आपको सुख कि प्राप्ति होगी. आपके माता-पिता का स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है.

सिंह राशिफल 2021 : वैवाहिक जीवन (Singh Marriage Rashifal 2021)

साल की शुरुवात में ही सिंह राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन में तनाव आ सकता है लेकिन ये जल्द ही दूर हो जाएगा. आपको इस साल सितंबर तक वैवाहिक जीवन में सावधानी बरतने की जरूरत है. आपको छोटी सी गलती या बात से बड़ा बतंगड़ बन सकता है. आपके रिश्ते में तनाव आ सकता है. अपने घर की लड़ाई में तीसरे व्यक्ति का दखल न होने दें.

सिंह राशिफल 2021 : लव लाइफ (Singh Love Life Rashifal 2021)

सिंह राशि के जातकों के लिए 2021 काफी अच्छा हो सकता है. इन्हें अप्रैल से सितंबर के बीच कोई बड़ी सौगात मिल सकती है. नवंबर से दिसंबर तक जातकों के विवाह होने की भी संभावना है. अगर कोई जातक अभी तक सिंगल है तो वो अपने दोस्त के माध्यम से किसी खास व्यक्ति से मिलेगा जो आगे चलकर उसका जीवनसाथी बन सकता है. आपको प्रेमी के साथ यात्रा करने के अवसर भी मिलेंगे. आपके लिए ये साल एक अच्छा समय साबित होगा.

सिंह राशिफल 2021 : स्वास्थ्य (Singh Health rashifal 2021)

स्वास्थ्य के लिहाज से साल 2021 सिंह राशि वालों के लिए अच्छा नहीं है. इस साल आप किसी बड़ी बीमारी के शिकार हो सकते हैं. आपको आंत या गुर्दे से संबन्धित कोई रोग हो सकता है. इसके अलावा आपको पहले से डायबिटीज़ है तो आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि आपकी बीमारी बढ़ सकती है.

सिंह राशि के जातकों के लिए ये साल आर्थिक रूप से काफी अच्छा रहेगा लेकिन उन्हें अपने पारिवारिक जीवन और स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. अगर वे इन चीजों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे तो हो सकता है कि उनकी आर्थिक स्थिति पर भी इसका असर पड़े.

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *