Tue. Nov 19th, 2024

Siddhant Chaturvedi: पिता की तरह CA बनना चाहते थे, एमसी शेर बनकर हुए पॉपुलर 

सिद्धान्त चतुर्वेदी एक ऐसे एक्टर जिन्होंने अपनी एक्टिंग से फिल्म ‘गली बॉय’ में जान डाल दी थी. फिल्म गली बॉय में सिद्धान्त ने एमसी शेर (MC Sher Hero) का किरदार निभाया था जो एक स्ट्रीट रैपर था. सिद्धान्त इन दिनों फिल्म ‘गहराइयां’ में मेन लीड रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म में वे दीपिका पादुकोण के साथ बोल्ड सीन देकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. 

सिद्धान्त चतुर्वेदी जीवनी (Siddhant Chaturvedi Biography) 

सिद्धान्त चतुर्वेदी का जन्म 29 अप्रैल 1993 (Siddhant Chaturvedi Birthday) को उत्तरप्रदेश के बलिया में हुआ था. जब सिद्धान्त 5 साल के थे तब उनकी फ़ैमिली मुंबई शिफ्ट हो गई. इनके पिता एक सीए हैं तथा इनकी माताजी एक गृहणी है. इनका बचपन मुंबई में ही बीता है.

सिद्धान्त चतुर्वेदी एजुकेशन (Siddhant Chaturvedi Education) 

सिद्धान्त ने अपनी स्कूलिंग मुंबई से ही की है. कॉलेज की पढ़ाई के लिए सिद्धान्त ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में एडमिशन लिया. सिद्धान्त का सपना था कि वह भी अपने पिता की तरह सीए बने और इसके लिए ही सिद्धान्त ने मीठीबाई कॉलेज में एडमिशन लिया था. लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था. उनकी किस्मत में एक्टिंग की दुनिया में आना लिखा था.

सिद्धान्त चतुर्वेदी एक्टिंग करियर (Siddhant Chaturvedi Acting Career)

सिद्धान्त पहले तो सीए की पढ़ाई कर रहे थे लेकिन सीए की पढ़ाई के दौरान ही सिद्धान्त ने ‘क्लीन एंड क्लियर बॉम्बे टाइम फ्रेश फेस 2012’ में हिस्सा लिया और इस खिताब को जीता. इसके बाद सिद्धान्त ने अपना करियर मॉडलिंग और एक्टिंग में बनाने का फैसला लिया. 

सिद्धान्त ने करीब 6 सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष किया. इस दौरान उन्होने कुछ विज्ञापन, मॉडलिंग असाइनमेंट और फोटोशूट किए. इनके अलावा एक थियेटर ग्रुप के लिए लेखक का भी काम किया. थियेटर में वे काफी सारे काम किया करते थे. एक दिन फिल्म निर्देशक लव रंजन ने उनकी मेहनत को देखते हुए उन्हें एक टीवी सीरियल (Siddhant Chaturvedi TV Show) मे काम करने का ऑफर दिया. 

– इस तरह साल 2016 में उन्हें लव रंजन के टीवी सीरियल ‘लाइफ सही है’ में एक्टिंग करने का मौका मिला. 

– इसके बाद साल 2017 में उन्हें वेब सीरीज Inside Edge में एक क्रिकेटर का रोल मिला. 

– साल 2019 में उन्हें Inside Edge के दूसरे पार्ट के लिए भी चुना गया. 

सिद्धान्त चतुर्वेदी का फिल्मी करियर (Siddhant Chaturvedi Movies)

करीब 6 साल तक संघर्ष करने पर उन्हें एक टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला लेकिन एक एक्टर का अच्छा टाइम तब आता है जब उसे किसी फिल्म में काम करने का चांस मिले. सिद्धान्त को वो चांस मिला साल 2019 में आई फिल्म ‘गली बॉय’ में. इस फिल्म के लिए जोया अख्तर को एमसी शेर के किरदार के लिए एक फ्रेश चेहरे की डिमांड थी और सिद्धान्त इस डिमांड में बिलकुल फिट बैठ गए.

सिद्धान्त ने फिल्म गली बॉय से अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म के लीड रोल भले ही रणवीर सिंह हो. लेकिन अपने छोटे रोल में ही सिद्धान्त ने सबका दिल जीत लिया. एमसी शेर बनकर वे रणवीर सिंह पर एक्टिंग में भारी पड़े थे. 

सिद्धान्त ने फिल्म ‘गली बॉय’ के बाद साल 2021 में आई फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में अभिनय किया. ये फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. इसमें उनके साथ सैफ अली खान और रानी मुखर्जी नजर आए थे. फिल्म ज्यादा चली नहीं लेकिन सिद्धान्त की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई.

दीपिका पादुकोण के साथ दिये बोल्ड सीन (Siddhant Chaturvedi in Gehraiyaan) 

इन दिनों फिल्म ‘गहराइयाँ’ रिलीज हुई है जिसके बाद से दो लोगो की काफी तारीफ की जा रही है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धान्त चतुर्वेदी की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है. इसमें दोनों ने काफी बोल्ड सीन दिये हैं और काफी मेच्योर एक्टिंग की है. 

सिद्धान्त चतुर्वेदी एक बिंदास अभिनेता है और कहने में चूकते नहीं है. एक बार एक शो पर उनके साथ कुछ बॉलीवुड स्टार बैठे हुए थे जहां उनके साथ अनन्या पांडे भी बैठी हुई थी. शो में अनन्या पांडे के स्ट्रगल के बारे में पूछा गया जिसके बाद सिद्धान्त ने जवाब देकर उनकी आलोचना की. ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था और स्टेटमेंट के लिए सिद्धान्त की काफी तारीफ भी हुई थी.

यह भी पढ़ें :

Tina Ambani Biography: कैसे बॉलीवुड की एक्ट्रेस बन गई अंबानी परिवार की बहू

Praveen Kumar Sobati : BSF के सैनिक से महाभारत के भीम तक, जानिए कैसा था प्रवीण कुमार का सफर?

Urfi Javed Biography: कौन है उर्फी जावेद, बोल्ड अवतार से रहती हैं सुर्खियों में?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *