मर्यादापुरुषोतम श्रीराम ने कई राक्षसों का नाश किया तथा कई पापियों को उनके पाप से मुक्ति दिलाई है. श्रीराम को प्रसन्न करने के कई उपाय हैं और उन्हीं उपायों में से एक है राम रक्षा स्त्रोत का पाठ. राम रक्षा स्त्रोत बुध कौशिक ऋषि द्वारा रचित श्रीराम का स्तुतिगान है. इसमें भगवान श्रीराम के अनेकों नाम का गुणगान किया गया है.
श्रीराम रक्षास्त्रोत का पाठ करने से आपको कई तरह के फायदे हो सकते हैं. यदि आप नियमित रूप से राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करते हैं तो रामभक्त हनुमानजी भी आपकी रक्षा करते हैं.
राम रक्षा स्त्रोत के लाभ
धार्मिक और ज्योतिष मान्यताओं के आधार पर राम रक्षा स्त्रोत के कई सारे लाभ हैं.
1) राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करने वाले व्यक्ति की रक्षा स्वयं भगवान श्रीराम करते हैं. हनुमानजी भी इनसे प्रसन्न रहते हैं.
2) राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करने वाले व्यक्ति को भगवान श्रीराम हर विपत्ति से बचाते हैं.
3) इसका पाठ करने से मंगल ग्रह का कुप्रभाव भी खत्म हो जाता है.
4) इसका पाठ करने से मन में सकारात्मकता आती है और नकारात्मक विचार आपसे दूर रहते हैं.
5) मनुष्य के मन से भय निकल जाता है और वह निर्भीक जीवन जीता है.
राम रक्षा स्त्रोत पाठ
श्री राम जी की आरती
यह भी पढ़ें :
Shri Ram Chalisa: श्रीराम चालीसा का प्रतिदिन करें पाठ, श्रीराम देंगे सुख और सौभाग्य
रामेश्वरम धाम यात्रा : रामेश्वरम का रहस्य, रामेश्वरम कैसे जाएं?