श्रीकृष्ण को भगवान विष्णु का आठवा अवतार माना गया है. इन्हें कान्हा, गोपाल, केशव, माधव, द्वारकाधीश और वासुदेव नाम से भी जाना जाता है. पुराणों के अनुसार इनका जन्म द्वापर युग में माना जाता है. भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए लोग उनकी पूजा करते हैं, उन्हें माखन खिलाते हैं. इन्हें श्रीकृष्ण अष्टकम का पाठ करके भी प्रसन्न किया जा सकता है.
श्रीकृष्ण अष्टकम के लाभ
नियमित रूप से यदि कोई व्यक्ति श्रीकृष्ण अष्टकम का पाठ करे तो भगवान श्रीकृष्ण उस व्यक्ति पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं. इनका पाठ करने वाला व्यक्ति हमेशा विजयी होता है. जीवन में उसका कभी कोई कार्य नहीं रुकता और विजय की ओर अग्रसर रहता है. भगवान श्रीकृष्ण अपने भक्तों की रक्षा करते हैं.
श्रीकृष्ण अष्टक पाठ
यह भी पढ़ें :
कैसे और कितनी उम्र में हुई थी श्रीकृष्ण की मृत्यु?
Radha Chalisa Hindi: बाधाओं का नाश और मन में उल्लास, नियमित करें राधा चालीसा पाठ
आर्थिक तंगी और वास्तु दोष दूर करेंगे जन्माष्टमी के ये खास उपाय